Realme Buds 2 रिव्यु: किफायती कीमत में आकर्षक क्वालिटी

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के टाइम में ऑडियो जैक से लगभग सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन दूरी बना चुके है लेकिन अभी मिड-रेंज और बजट प्राइस सेगमेंट में या लैपटॉप और अन्य ऑडियो डिवाइसों के लिए 3.5mm ऑडियो जैक सबसे जरूरी फीचर में से एक बना हुआ है। (Realme Buds 2 Review Read in English)

Realme ने आज अपने वायर्ड इयरफोन का दूसरा संस्करण यानि Realme Buds 2 को इंडिया में लांच कर दिया है। इयरफ़ोनों की कीमत सिर्फ 599 रुपए रखी गयी है जो उन यूजर को काफी अच्छी लगेगी जो वैल्यू-सेंट्रिक प्रोडक्ट पसंद करते है। पिछले साल लांच किया गया Realme Bud इस से भी कम कीमत में पेश किया गया था लेकिन उसको साउंड क्वालिटी बहुत ज्यादा ख़ास नहीं कही जा सकती है।

तो क्या यह नए Buds 2.0 एक बेहतर ऑडियो इयरफोन साबित होते है जानते है Realme Buds 2 के डिटेल्ड रिव्यु में:

Realme Buds 2 रिव्यु: डिजाईन एंड फिट

सेकंड-जेनरेशन Realme Buds 2 देखने को काफी अच्छे लगते है। इयरफोन के प्राइस को देखने के बाद भी इसका वाइड मटेरियल कोई भी सस्ती फील नहीं देता है। इयरफोन नार्मल प्लास्टिक मटेरियल से बने है जिसमे पीछे की तरफ आपको मग्नेट दी गयी है ताकि जब यह इस्तेमाल ना हो रहे हो तो आराम से आपको गर्दन से लटके हुए एक जगह पर बने रहे।

Realme Buds 2.0 आपको 3.5mm कनेक्टर, माइक और बटन कण्ट्रोल के साथ मिलता है। यह केबल मुख्य रूप से 2 हिस्सों में देखने को मिलती है जिसमे पहला पार्ट है ऊपर का Y-शेप पार्ट और बाकि का नीचे का 3.5mm कनेक्टर वाला पार्ट।

Y-शेप पार्ट रबर से बना हुआ है जिसपर आपको लाइन-पैटर्न देखने को मिलता है जबकि बाकि बचे नीचे की हिस्से पर आपको फैब्रिक-कवर वाले केबल देखने को मिलती है। कंपनी ने यहाँ टेंगल-फ्री डिजाईन के लिए काफी म्हणत की है। इन इयरफोन में आपको एक रबर स्ट्राप भी दी गयी है ताकि इस्तेमाल ना करने पर आप इसको आराम से कवर रख सके।

यह भी पढ़िए: Realme XT रिव्यु (समीक्षा): 64MP के साथ मिड-रेंज फोटोग्राफी का “रियल” लेवल

सबसे अच्छी बात यह आपके कान में काफी अच्छे से फिट होते है। बड का साइज़ और शेप आपको इस्तेमाल करने पर एक अच्छी कम्फर्टेबल फील के साथ ही पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन भी देता है।

दोनों ही टिप्स और विंग्स सॉफ्ट रबर से बने हुए है जो लम्बे इस्तेमाल पर भी आरामदायक ही फील होते है। कुल मिलाकर हम बड्स के डिजाईन और फिट से काफी खुश है।

Realme Buds 2 रिव्यु: परफॉरमेंस

रिव्यु के लिए हमने इन बड्स को Samsung Galaxy Note 10 Plus और Asus Zenbook 14 के साथ इस्तेमाल किया है। इनको 12 दिनों तक इस्तेमाल करने के दौरान हमने काफी लम्बे समय तक लगातार इनपर म्यूजिक सुना ,विडियो कंटेंट देखा और कॉल भी रिसीव की है।

परफॉरमेंस की बात करने से पहले चलिए बात करते है इसकी स्पेसिफिकेशन की। Buds 2.0 में आपको 11.2mm बास-बूस्ट ड्राईवर मल्टी-लेयर कम्पोजिट डायाफ्राम के साथ मिलते है। दोनों ही बड ड्राईवर 32 ओम इम्पीडेन्स रेटिंग और 108db सेंसिटिविटी रेटिंग और 20-20,000Hz फ्रीक्वेंसी रिस्पोस रेंज के साथ आते है।

Realme Buds 2 उन यूजर को काफी पसंद आयेंगे जो बेस और अच्छे वोकल चाहते है। रिव्यु के समय हमने इसपर काफी अलग अलग भाषओं में काफी गाने सुने।

इस प्राइस में मौजूद अन्य ऑप्शनों की तुलना में से Realme Buds 2 में हाई और लो साउंड में पर्याप्त अंतर देखने को मिलता है। अन्य विकल्पों से यहाँ साउंड थोडा बेहतर मिलती है।

Realme Buds 2 रिव्यु: कंट्रोल्स और कॉलिंग

जैसा की हमने पहले ही बताया था Buds 2 में आपको माइक्रोफोन और वॉल्यूम बटन के साथ एक इन-लाइन रिमोट दिया गया है। रिमोट में बटन आपको पीले रंग के साथ मिलते है।

दोनों वॉल्यूम बटन के साथ आपको बीच में मल्टी-पर्पस बटन भी दिया गया है। यह सेण्टर-बटन कंटेंट को प्ले-पॉज करने के अलावा ट्रैक-चेंज करने पर कॉल रिसीव और कट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

टेस्टिंग के समय हमने कैफ कॉल्स सुनी जिनमे हमें कोई परेशानी नहीं हुई। साथ ही सामने वाले की आवाज भी साफ़ सुनाई देती है। अगर आस-पास थोडा शोर होता है तो हाँ इयरफोन में आपको एक दम क्लियर आवाज नहीं मिलती है लेकिन यह 1000 रूपे के इयरफोन में भी देखने को नहीं मिलता है।

Realme Buds 2 रिव्यु: निष्कर्ष

Realme ने इंडियन मार्किट में काफी कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। स्मार्टफोन के साथ अब कंपनी इयरफोन सेगमेंट में भी एक अच्छा काम कर रही है जिसका ताज़ा उदाहरण Realme Buds 2.0 और वायरलेस हैडफ़ोन है।

यह इयरफोन आपको एक अच्छी बिल्ड, बेहतर फिट के साथ इस कीमत में बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ अच्छा ऑप्शन साबित होता है। यह बड्स 5,99 रुपए की कीमटी की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस देती है जिसको हम खरीदने का सुझाव जरुर देंगे।

खूबियाँ

  • अच्छा डिजाईन
  • बेहतर क्वालिटी
  • क्लियर साउंड
  • वैल्यू फॉर मनी

कमियाँ

  • फुल वॉल्यूम आउटपुट (कभी-कभी)

Related Articles

ImageRealme की नयी P1 सीरीज़ भारत में लॉन्च हुई – कीमतें 15,999 से शुरू

Realme किफायती दाम में अपनी नयी P सीरीज़ लेकर आयी है। कंपनी ने इस सीरीज़ के पहले दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोनों की कीमतें Realme की नंबर सीरीज़ के समान ही हैं। कंपनी के अनुसार इस नयी सीरीज़ को लॉन्च करने …

ImageRealme Buds Wireless Pro ANC रिव्यु

Realme ने अपने iOT लांच इवेंट के तहत इंडियन मार्किट में Buds Air Pro और Buds Wireless Pro दो ऑडियो प्रोडक्ट लांच किये थे। Realme Buds Air Pro में आपको TWS स्टाइल एक्सपीरियंस मिलता है जबकि Wireless Pro नैकबैंड इयरफोन है जिसमे आपको किफायती कीमत में बेहतर ऑडियो क्वालिटी देने पर जोर दिया गया है। इस …

ImageRealme Buds Wireless 2 रिव्यु: 3,000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट इयरफोन?

इस साल की शुरुआत से ही मार्किट में एक से बढ़ कर एक ऑडियो प्रोडक्ट लांच किये जा रहे है जिनमें सबसे ख़ास होते है इयरफोन और इयरबड्स। काफी लोग इसी उलझन में रहते है की इयरफोन बेहतर रहेंगे या इयरबड्स क्योकि ये बात निजी पसंद पर काफी निर्भर करती है। अगर आपका बजट सीमित …

ImageRealme 12+ और 12 भारत में 16,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च

Realme अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो और स्मार्टफोन लेकर आयी है। Realme 12 Pro और 12 Pro+ के बाद आज कंपनी ने भारत में Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को लॉन्च कर दिया है। इनमें Realme 12+ जहां Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीँ बेस मॉडल Realme 12 में Dimensity चिपसेट है। …

ImageRealme C53 और Realme Pad 2 भारत में लॉन्च, अर्ली बर्ड सेल में आकर्षक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

Realme ने भारत में बुधवार को Realme C53 स्मार्टफोन और Realme Pad 2 लॉन्च कर दिया। यह कंपनी के C-सीरीज स्मार्टफोन और Realme Pad के अपग्रेड वर्जन हैं। Realme Pad 2 कंपनी का चौथा टैबलेट है। वहीं, Realme C53 की खासियत है कि इसमें बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस तरह …

Discuss

Be the first to leave a comment.