Realme 9 सीरीज़ में आज कंपनी ने एक और नया फ़ोन Realme 9i 5G लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन जनवरी 2022 में लॉन्च हुए Realme 9i का ही 5G वैरिएंट है। कंपनी ने भारत में इसे किफ़ायती बाज़ार में लॉन्च किया है, जहां ये Samsung M-सीरीज़, Poco और Narzo सीरीज़ के स्मार्टफोनों को टक्कर देगा। इस स्मार्टफोन में 90Hz फुल एचडी+ डिस्प्ले, Dimensity 810 चिपसेट और 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे फ़ीचर शामिल हैं। आइये इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
ये पढ़ें: Infinix Hot 12 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ 10,000 से भी कम में लॉन्च हुआ
कीमतें और उपलब्धता
Realme 9i को नीले (Soulful Blue), काले (Rocking Black) और सुनहरे (Metallica Gold) रंगों में ख़रीदा जा सकता है। भारत में इसे आप दो स्टोरेज मॉडलों में 24 अगस्त 2022 से Flipkart पर खरीद सकते हैं।
- 4+64GB – 14,999 रूपए
- 6+128GB – 16,999 रूपए
Realme 9i 5G स्पेसिफिकेशन
Realme 9i 5G एक किफ़ायती स्मार्टफोन है, जिसे Dimensity 810 6nm चिपसेट के साथ रिलीज़ किया गया है। इस फ़ोन में 6.6-इंच की फुल एचडी+ 90Hz LCD डिस्प्ले है। इस फ़ोन में भी लाइट शिफ्ट डिज़ाइन है, यानि रौशनी में इसका रंग बदलता हुआ नज़र आएगा और ये रिफ्लेक्ट करेगा।
Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, लेकिन इस बार ये किसी कैमरा मॉड्यूल पर नहीं है, बल्कि रियर पैनल में तीन गोलाकार कटआउट में ये अलग-अलग लगे हुए, आपको नज़र आएंगे। इनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, एक पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल हैं।
फ़ोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, ये 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज पर ये 42.5 घंटों का टॉक-टाइम देने में सक्षम है।
अन्य कनेक्टिविटी फीचरों में साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल 5G सिम स्लॉट, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी सिम स्लॉट, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, इत्यादि शामिल हैं।