Home फीचर Realme 9 Pro+ vs OnePlus Nord CE 2: 25,000 की कीमत में...

Realme 9 Pro+ vs OnePlus Nord CE 2: 25,000 की कीमत में कौन सा फ़ोन ज़्यादा पावरफुल है ?

0

इसी हफ्ते में लॉन्च हुए Realme 9 Pro+ को, OnePlus Nord CE 2 से अच्छी टक्कर मिलने वाली है। Nord CE 2 भी 17 फरवरी को भारत में लॉन्च हो चुका है और ये अपने फीचरों और Realme 9 Pro+ के समान कीमतों पर उपलब्ध होने के कारण सीधे सीधे इसका प्रतियोगी बन गया है। दोनों ही स्मार्टफोन 25,000 रूपए की रेंज में उपलब्ध होंगे और दोनों ही अपनी जगह बेहतर फ़ोन हैं। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आपके लिए इन दोनों में से कौन सा बेहतर है ? तो आइये इनका एक कम्पैरिज़न (तुलना) करते हैं।

ये पढ़ें: 2021 में लॉन्च हुए ये बेहतरीन पैसा वसूल डिवाइस; नए साल पर किसी ख़ास को कर सकते हैं गिफ्ट

ये दोनों ही स्मार्टफोन इसी हफ्ते में लॉन्च हुए हैं और आने वाले सप्ताह से ये सेल के लिए उपलब्ध हैं। खरीदने से पहले जानते हैं कि कौन से फ़ोन में क्या फ़ीचर उपलब्ध हैं और कीमतों के अनुसार क्या बेहतर है?

दोनों में क्या है मुख्य अंतर ?

मुख्य अंतर इनमें चिपसेट और मुख्य कैमरा का है। जहां Realme 9 Pro+ में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट है, वहीँ Nord CE 2 5G में ओक्टा कोर Dimensity 900 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा Realme 9 Pro+ में 50MP का Sony IMX766 सेंसर मिलता है, जबकि OnePlus Nord CE 2 64MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आएगा।

इसके अलावा Realme 9 Pro+, Android 12 के साथ सॉफ्टवेयर में बाज़ी मार चुका है, जबकि Nord CE 2 में Android 11 ही है। हालांकि दोनों में कस्टम UI मौजूद है। Realme के फ़ोन में एंड्राइड पर लेटेस्ट realmeUI 3.0 दी गयी है और OnePlus का ये फ़ोन Oxygen OS 11 के साथ रिलीज़ किया गया है।

इसके अलावा OnePlus Nord CE 2 में आपको 128GB तक की स्टोरेज ही मिलती है, जबकि Realme 9Pro+ 256GB के स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है। लेकिन बेस मॉडल 6GB+128GB की कीमत जो कि 23,999 रूपए है, Nord CE 2 ज़्यादा किफ़ायती है। जबकि Realme 9 Pro+ का यही स्टोरेज वैरिएंट 24,999 रूपए में उपलब्ध है।

ये पढ़ें: भारत में 7,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट बजट स्मार्टफोन

दोनों ही स्मार्टफोनों की डिस्प्ले में कुछ ख़ास अंतर नहीं है। दोनों में 6.4 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गयी है। लेकिन OnePlus का फ़ोन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जबकि 9 Pro+ में ये नहीं है।

कीमतें और उपलब्धता

OnePlus Nord CE 2 में दो रंगों के विकल्प हैं जिनमें ग्रे (Grey Mirror) और नीला (Bahama Blue) शामिल है। फ़ोन की सेल 22 फरवरी से Amazon, oneplus.in और ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर शुरू हो जाएगी। वहीँ  9 Pro+ को आप फरवरी 21 फरवरी 2022 से Flipkart पर खरीद पाएंगे। साथ ही realme.com, और ऑफलाइन स्टोरों पर भी मिलेगा। इसमें सनराइज ब्लू (Sunrise Blue), हरा (Aurora Green) और काले (Midnight Black) रंग में आएंगे।

OnePlus Nord CE 2 Realme 9 Pro +
6GB + 128GB – 23,999 रूपए 6GB+128GB – 24,999 रूपए
8GB+128GB – 24,999 रूपए 8GB+128GB – 26,999 रूपए
8GB+256GB – 28,999 रूपए

OnePlus Nord CE 2 vs Realme 9 Pro+ की तुलना (OnePlus Nord CE 2 vs Realme 9 Pro+ Comparison)

OnePlus Nord CE 2 Realme 9 Pro +
6.43-इंच फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले
90Hz रिफ्रेश रेट
6.4-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले
90Hz रिफ्रेश रेट
ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 900 चिपसेट ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट
6GB / 8GB LPDDR4X रैम 6GB / 8GB LPDDR4X रैम
128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज 128GB / 256GB UFS 2.2 स्टोरेज
रियर कैमरे: 64 MP मुख्य कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2 MP मोनोक्रोम सेंसर रियर कैमरे: 50MP मुख्य कैमरा (Sony IMX766 सेंसर, OIS) + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 2MP डेप्थ सेंसर
16MP का सेल्फी कैमरा 16MP का सेल्फी कैमरा
4500mAh बैटरी
65W Warp Charge फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
4500mAh बैटरी
60W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Android 11 + OxygenOS 11Android 12 + Realme UI 3.0

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version