OnePlus Nord CE 3 Lite को अभी हाल ही में कंपनी वेबसाइट पर स्पॉट किया गया और आज OnePlus Nord CE 3 के भी सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। हालांकि पहले भी इसके फीचरों को लेकर ख़बर आयी थी, जिसके अनुसार ये फ़ोन Snapdragon 695 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला था, लेकिन इस स्मार्टफोन के नए लीक सामने आये हैं, जिनके अनुसार ये फ़ोन Snapdragon 782 5G चिपसेट के साथ आएगा। वहीँ ये भी साफ़ किया गया है कि Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आने वाला फ़ोन Nord CE 3 Lite होगा, जिसकी ख़बर हम आपको कल दे चुके हैं।
ये पढ़ें: MWC 2023: OnePlus 11 Concept फ़ोन, नयी टेक्नोलॉजी Active CryoFlux के साथ लॉन्च हुआ
OnePlus Nord CE 3 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की ख़बर प्रचलित टिपस्टर OnLeaks द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार Nord CE 3 में 6.72-इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगी और ये फ़ोन Snapdragon 782G चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो कि Nord CE 2 के Snapdragon 695 चिपसेट के मुकाबले काफी बेहतर होगा।
ये पढ़ें: OnePlus 11R 5G Vs iQOO Neo 7 Comparison : 40,000 के बजट में कौन सा आपके लिए बेहतर है ?
इस रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको काफी अच्छा कैमरा सेटअप भी है। यहां 50MP का Sony IMX890 सेंसर और साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस व 2MP का मैक्रो लेंस आने की खबरें हैं। इसके अलावा इसमें 16MP फ्रंट सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Android 13 आधारित Oxygen OS 13, ड्यूल सिम स्लॉट, टाइप-सी पोर्ट जैसे फ़ीचर भी शामिल हो सकते हैं।
Nord CE 3 में भी 5000mAh बैटरी आने के कयास लगाए जा रहे हैं और यहां आपको 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। यानि फ़ोन में चिपसेट और कैमरा के साथ फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड भी अच्छी है।
ये पढ़ें: OnePlus 11R के अलावा इन 5 विकल्पों को भी आप चुन सकते है, लिस्ट देखिये यहाँ
कंपनी ने अभी भारत में OnePlus 11 और Oneplus 11R को लॉन्च किया है। अब OnePlus Nord CE 3 Lite और Nord CE 3 पर भी काम जारी है। इसके अलावा हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ OnePlus Ace 2V भी Nord 3 के नाम से जल्दी ही ग्लोबल मार्किट में लॉन्च होगा। तो आपको इन सब OnePlus फोनों में कौन-सा पसंद आया ?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।