Poco 1 अगस्त कप अपना नया स्मार्टफोन Poco M6 Plus 5G लॉन्च कर रहा है, खबरों के अनुसार इस फ़ोन को Redmi 13 5G के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं कंपनी इसके साथ अपने नए Poco Buds X1 (TWS) इयरफोन्स भी पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इन दोनों की तस्वीर रिटेल बॉक्स के साथ लीक हो गयी हैं। इस तस्वीर को एक टिपस्टर द्वारा एक्स प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है। आगे Poco M6 Plus 5G और Poco Buds X1 रिटेल बॉक्स लीक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Poco M6 Plus 5G और Poco Buds X1 रिटेल बॉक्स लीक की जानकारी
इसकी जानकारी एक एक्स यूजर “Yogesh Brar” द्वारा अपने अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की गयी है। साझा की गयी पोस्ट में टिपस्टर ने फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स के साथ दोनों की तस्वीरें साझा की हैं। पोस्ट में फ़ोन को ब्लू कलर में दिखाया गया है। फ़ोन के बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार फ़ोन को ग्रेफाइट ब्लैक और पर्पल कलर में भी पेश किया जा सकता है।
दूसरी ओर Poco Buds X1 को वाइट कलर में दिखाया गया है। इसके साथ इसका चार्जिंग केस भी है, जो बाहर से वाइट और अंदर से येलो कलर में नजर आ रहा है। केस में एक पतला सा LED पैनल भी है, जो शायद बैटरी और चार्जिंग लेवल की जानकारी के लिए दिया गया है।
ये पढ़े: लॉन्च से पहले भारत में Infinix Note 40X 5G की कीमत टीज्ड; जानें लॉन्च की तारीख और फीचर्स
Poco M6 Plus 5G फीचर्स
टिपस्टर के अनुसार इस फ़ोन में 6.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। फ़ोन Snapdragon 4 Gen 2 AE (accelerated edition) SoC द्वारा संचालित हो सकता है। फ़ोन में 108 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, और फ़ोन 5,030mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
Poco Buds X1 फीचर्स
इन एअरबड्स में 12.4mm का डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर दिया गया है। ये सिलिकॉन टिप्स के साथ इन एअर डिज़ाइन में आ सकते हैं। इनमे आपको 40dB का हाइब्रिड एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) मिल सकता है। इतना ही नहीं, इसमें क्वाड माइक सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो ENC के साथ आता है। इन्हें Xiaomi Earbuds app द्वारा माने किया जा सकता है।
ये पढ़े: Nothing Phone (2a) Plus कैमरा सेटअप डिटेल्स कन्फर्म: कैमरा सेटअप में हुआ बड़ा अपग्रेड
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।