कल 31 जुलाई को Nothing होना एक और नया स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) Plus भारत में लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले इस फ़ोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से Nothing Phone (2a) Plus कैमरा सेटअप की जानकारी साझा की है। आगे इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: OPPO K12x डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी के साथ भारत में लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स
Nothing Phone (2a) Plus कैमरा सेटअप की जानकारी
कंपनी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से साझा की है। जानकारी के अनुसार इस फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसके अतिरिक्त फ़ोन के फ्रंट में भी कंपनी ने 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा को शामिल किया है। ये फ़ोन Nothing Phone (2a) के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जायेगा, जिसमें 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
Nothing Phone (2a) Plus स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फ़ोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जो रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन Dimensity 7350 Pro SoC द्वारा संचालित हो सकता है, और इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
फ़ोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 50W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। बात करें Nothing Phone (2a) की तो उसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट को शामिल किया गया था, और फ़ोन 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
ये पढ़े: Xiaomi Mix Flip ग्लोबल लॉन्च की तारीख और कीमत कंपनी एग्जीक्यूटिव द्वारा कन्फर्म
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।