Nothing Phone (2a) Plus हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन इसी वर्ष आये Phone (2a) का अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें उससे बेहतर चिपसेट, थोड़ा बेहतर कैमरा और बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग है। इसके कीमतें भी उसके मुकाबले में थोड़ी ज़्यादा हैं। Phone (2a) Plus ने भारतीय बाज़ार में 27,999 रुपए की कीमत पर प्रवेश किया है और इसी कीमत पर OnePlus ने ही हाल ही में नया Nord 4 लॉन्च किया है। दोनों ही फ़ोन नए और प्रचलित हैं और 30,000 के बजट में उपलब्ध आते हैं। ऐसे में, दोनों में से रोज़ के इस्तेमाल के लिए कौन सा फ़ोन बेहतर परफॉरमेंस देता है और आपको किसे खरीदना चाहिए। आइये इस Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4 की तुलना करके जानने की कोशिश करते हैं।
ये पढ़ें: OnePlus Nord 4 Vs. Moto Edge 50 Pro Vs. Realme GT 6T: 30,000 रुपए में कौन देता है बेहतर वैल्यू
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: कीमतें और उपलब्धता
Nothing Phone (2a) Plus में दो स्टोरेज वर्ज़न हैं और इसकी पहली सेल 7 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।
- 8+256GB : 27,999 रुपए
- 12+256GB : 29,999 रुपए।
- बैंक ऑफरों के चलते आपको इनकी खरीद पर 2,000 रुपए की छूट भी मिल सकती है।
- ये फ़ोन काले और ग्रे रंगों में उपलब्ध है
वहीँ OnePlus Nord 4 तीन स्टोरेज विकल्पों में आया है –
- 8/128 GB: ₹29,999
- 8/256 GB: ₹32,999
- 12/256 GB: ₹35,999
- OnePlus Nord 4 तीन कलर वैरिएंट – काला (Obsidian Midnight), सिल्वर (Mercurial Silver) और हरा (Oasis Green) में आया है।
ये पढ़ें : Nothing Phone (2a) Plus भारत में लॉन्च, लेकिन क्या ये वाकई Nothing Phone (2a) से बेहतर है ?
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: डिज़ाइन
Nothing Phone (2a) Plus और OnePlus Nord 4 का डिज़ाइन एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। एक तरफ Nothing Phone 2a Plus में ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी _ प्लास्टिक बैक है , जिसमें अंदर एक कोइल जैसी जाती दिखती और दूसरे रंग में बाकी का रियर पैनल का हिस्सा नज़र आता है। इसके अलावा ग्लिफ इंटरफ़ेस की लाइट स्ट्रिप के साथ ये और भी प्रीमियम लगता है। ये लाइटिंग आप नोटिफिकेशन, रिंगटोन, चार्जिंग स्टेटस के लिए अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं। ये Nothing ब्रैंड का ख़ास फ़ीचर है , जो OnePlus Nord 4 में नहीं मिलता। साथ ही ये फ़ोन IP53 रेटिंग के साथ आता है।
वहीँ OnePlus Nord 4 की बात करें तो, इसमें मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है, जिसका इस्तेमाल काफी समय के बाद किसी फ़ोन में देखा गया है, यानि फ़ोन का रियर पैनल मुड़ते हुए स्क्रीन से मिलता है। इसमें फ्रेम अलग से नहीं है। ये फ़ोन मेटल की वजह से और भी प्रीमियम लगता है। साथ ही इसमें Phone 2a Plus से बेहतर रेटिंग है, ये IP65 रेटिंग के साथ आया है। इसके अलावा इसमें एक्वा टच फ़ीचर है, जिसके साथ आप गीले हाथों से या हल्की गीली होने पर भी स्क्रीन को इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इसमें Nothing के इस फ़ोन से बेहतर और बड़ा VC कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसमें हाई -डेंसिटी ग्रेफाइट शीट, स्टील वेपर चैम्बर के साथ एक बड़ा और बेहतर कूलिंग सिस्टम है।
ये पढ़ें : CMF Phone 1 Vs. OnePlus Nord CE4 Lite: 20,000 में कौन है बेहतर ?
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: डिस्प्ले
OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच की डिस्प्ले 1.5K रेज़ॉल्यूशन (2772 × 1240 पिक्सल्स) के साथ आयी है। साथ ही फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है और सुरक्षा के लिए Panda glass मौजूद है। स्क्रीन के बेज़ेल भी बहुत मोटे नहीं है।
वहीँ Nothing Phone (2a) Plus की स्क्रीन 6.7-इंच की है, जो फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आयी है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।
यहां पर OnePlus Nord 4 में वैरिएबल रिफ्रेश रेट है और साथ ही Nothing के फ़ोन से रेज़ॉल्यूशन भी बेहतर है। इसमें ProXDR फ़ीचर के साथ कंटेंट स्ट्रीमिंग की कुछ ऐप्स पर आपको एक बेहतर HDR अनुभव मिल सकताहै। Aqua touch फ़ीचर भी इसका हिस्सा है। लेकिन वहीँ Nothing Phone (2a) Plus में स्क्रीन पर बेहतर सुरक्षा है। कुल मिलाकर देखें तो Nord 4 की डिस्प्ले ज़्यादा बेहतर है।
ये पढ़ें : भारतीय बाज़ार में UFS 4.0 स्टोरेज के साथ उपलब्ध फ़ोन
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: परफॉरमेंस
OnePlus Nord 4 जहां ओक्टा कोर Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आया है, वहीँ हाल ही में लॉन्च हुए Nothing Phone (2a) Plus में ओक्टा कोर Dimensity 7350 Pro चिपसेट है। इस चिप के साथ आने वाला ये पहला फ़ोन है। हालांकि दोनों ही प्रोसेसर दमदार हैं और दोनों रोज़ के कामों को बिना किसी लैग के काफी अच्छे से संभाल सकते हैं, लेकिन हैवी टास्क के लिए Nord 4 पर ज़्यादा भरोसा किया जा सकता है।
वहीँ बेंचमार्क टेस्टिंग की तरफ देखें तो भी, Nord 4 का Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, Dimensity 7350 Pro से बेहतर प्रमाणित होता है। OnePlus Nord 4 नेAntutu पर 1,169,622 पॉइंट्स का स्कोर प्राप्त किया है, वहीँ Nothing Phone (2a) Plus का AnTuTu स्कोर इससे काफी कम – 771,491 पॉइंट्स है।
आज के समय में स्टोरेज भी फ़ोन की परफॉरमेंस को बूस्ट करने में बहुत महत्व रखती है और वो भी यहां Nord 4 (LPDDR5X RAM और UFS 3.1/UFS 4.0) में ही बेहतर है। जबकि Nothing Phone 2a Plus में LPDD4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज है।
यहां ये बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर आपको बेहतर परफॉरमेंस चाहिए , तो Nord 4 ही सही विकल्प है।
ये पढ़ें : Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ उपलब्ध हैं ये सभी फ़ोन
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: कैमरा
OnePlus Nord 4 में रियर पैनल पर 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और दूसरा 112 डिग्री 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है। सेल्फी औरवीडियो कॉलिंग के लिए यहां आपको 16MP का सेंसर मिलेगा।
वहीँ Phone 2a Plus में कंपनी 50MP प्राइमरी रियर कैमरा Samsung GN9 सेंसर, OIS, EIS और 10x डिजिटल ज़ूम जैसे फीचरों के साथ ऑफर कर रही है। आया है। इसके अलावा यहां 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। लेकिन इसके फ्रंट पर भी Nord 4 के 16MP सेल्फी सेंसर के मुकाबले, 50MP का पंच -होल कैमरा ही मिलता है और ये Samsung JN1 सेंसर के साथ आता है।
कैमरा के स्पेसिफिकेशन देखें तो Nothing Phone (2a ) Plus स्पष्ट रूप से Nord 4 से बेहतर है।
ये पढ़ें : OnePlus Nord 4 रिव्यु: एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन ?
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: बैटरी
OnePlus Nord 4 वाकई 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया है। इसमें 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही है। कंपनी ने इस फ़ोन में इसके प्रीडिसेस्सर Nord 3 (5000mAh की बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग) के मुकाबले अच्छा अपग्रेड दिया है और ये अपने प्रतियोगी Nothing Phone (2a) Plus से भी इस मामले में बेहतर है।
Nothing के इस फ़ोन में Nord 4 के मुकाबले थोड़ी छोटी, 5000mAh बैटरी है और यही बैटरी Phone 2a में भी है। हालांकि Phone 2a से इसमें फ़ास्ट चार्जिंग 5W बढ़ाकर 50W कर दी गयी है, लेकिन Nord 4 के मुकाबले ये आधी ही है। हालांकि इसमें 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है, जो Nord 4 में नहीं मिलता। चार्जिंग की बात करें तो, OnePlus Nord 4 को जहां चार्ज होने में आधा घंटा लगता है, वहीँ Nothing Phone (2a ) Plus 1 घंटे से कुछ मिनट फालतू लेता है।
Nothing Phone (2a) Plus vs OnePlus Nord 4: निष्कर्ष
इन दोनों स्मार्टफोनों को आप 30,000 रुपए के बजट में खरीद सकते हैं, लेकिन Nord 4 जहां तीन विकल्पों में उपलब्ध है, वहीँ Nothing का ये फ़ोन 2 स्टोरेज वैरिएंट में ही आएगा। लगभग 2 ,000 रुपए के अन्तर के साथ OnePlus Nord 4 में खाफी खूबियाँ है, जैसे बड़ी बैटरी , बेहतर फ़ास्ट चार्जिंग , और पावरफुल प्रोसेसर। साथ ही इसमें सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी Nothing से बेहतर मिल रहा है। डिस्प्ले के मामले में भी Nord 4 जहां 1.5K डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है, वहीँ Nothing Phone (2a) Plus में फुल एचडी + डिस्प्ले है।
हालांकि Nothing का फ़ोन OnePlus के मुकाबले देखने में अधिक आकर्षक है। इसके अलावा ग्लिफ इंटरफ़ेस भी काफी उपयोगी है। Phone (2a) Plus का सेल्फी सेंसर एक ऐसी चीज़ है, जो Nord 4 से काफी बेहतर है। परफॉरमेंस यहां भी स्मूथ है, लेकिन Nord 4 के मुकाबले धीमी है। अगर आप एक हैवी यूज़र नहीं है और डिज़ाइन आपकी प्राथमिकता है, तो आप Nothing के इस फ़ोन को चुन सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।