Nothing Phone (2a) Plus भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है और ये Phone (2a) का अपग्रेडेड वर्ज़न है। साथ ही ये ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7350 Pro के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। फ़ोन में थोड़ा बेहतर कैमरा,एक नया चिपसेट मौजूद है, लेकिन डिस्प्ले और बैटरी वही है, जो Phone (2a) में मौजूद है। ऐसे में क्या Nothing Phone 2a को छोड़ क्या थोड़ी ऊँची कीमत पर ये फ़ोन लेना सही है ? यहां हम यही बताने की कोशिश कर रहे हैं।
ये पढ़ें: 12GB रैम के साथ आने वाले फ़ोन
Nothing Phone (2a) Plus की कीमतें
Nothing Phone (2a) Plus में दो स्टोरेज वर्ज़न हैं और इसकी पहली सेल 7 अगस्त दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी।
इसके बेस वैरिएंट 8+256GB की कीमत 27,999 रुपए है और हाई-एन्ड मॉडल 12+256GB की कीमत 29,999 रुपए है। बैंक ऑफरों के चलते आपको इनकी खरीद पर 2,000 रुपए की छूट भी मिल सकती है।
वहीँ Nothing Phone (2a) में इन दोनों मॉडलों की कीमत 25,999 और 27,999 रुपए है।
Nothing Phone (2a) Plus Vs Nothing Phone (2a): स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone (2a) Plus का डिज़ाइन थोड़ा अलग है, यहां कंपनी ने रीसायकल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है और प्लास्टिक के रियर पैनल में से नीचे मेटल की जो कोइल है,वो चमकती नज़र आती है। लेकिन वहीँ इसका ग्लिफ इंटरफ़ेस बिलकुल Phone (2a) के जैसा है। इस ग्लिफ इंटरफ़ेस की लाइटिंग स्ट्रिप के साथ आपको यहाँ 26 ज़ोन मिलते हैं, 10 नयी रिंगटोन ार नोटिफिकेशन टोन हैं। इसके अलावा ग्लिफ टाइमर, वॉल्यूम इंडिकेटर, ग्लिफ कम्पोज़र, ग्लिफ टोर्च, ग्लिफ प्रोग्रेस, फ्लिप तो ग्लिफ, इत्यादि फ़ीचर मिलते हैं।
Nothing Phone (2a) Plus में वही डिस्प्ले है जो Nothing Phone (2a) है। ये दोनों ही 6.7-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दोनों में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।
ये पढ़ें: 30,000 रुपए में आने वाले Intel Core i5 लैपटॉप
परफॉरमेंस में यहां आपको अंतर नज़र आएगा। कंपनी के अनुसार Plus वैरिएंट की परफॉरमेंस Phone (2a) के मुकाबले 10% बेहतर है। जहां नए Nothing Phone (2a) Plus में MediaTek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर है, वहीँ Phone (2a) MediaTek Dimensity 7200 Pro पर काम करता है और साथ में ARM Mali-G610 MC4 GPU भी है। इन दोनों में 12GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज है, लेकिन 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट Phone (2a) में ही उपलब्ध है।
कैमरे भी यहां थोड़ा बेहतर है, लेकिन कीमतों जितना नहीं। Nothing Phone (2a) Plus में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा Samsung GN9 सेंसर, OIS, EIS और 10x डिजिटल ज़ूम जैसे फीचरों के साथ आया है। इसके अलावा यहां 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर भी मौजूद है। बिलकुल यही कैमरा सेटअप आपको Phone (2a) में भी मिलता है। अब आप सोच रहे होंगे कि बेहतर क्या है ? तो वो है इसका फ्रंट कैमरा जो 50MP का है और Samsung JN1 सेंसर के साथ यहाँ मौजूद है, जबकि Phone 2a में 32MP का सेल्फी कैमरा है।
बैटरी भी इन दोनों में एक ही जैसी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग में बेहद मामूली लेकिन अंतर ज़रूर है। इन दोनों में 5,000mAh की बैटरी है, लेकिन फ़ोन 2a जहां 45W चार्जिंग स्पीड के साथ उपलब्ध है, वहीँ नया Plus वैरिएंट 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है।
इसके अलावा दोनों फोनों में 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट, 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। अन्य फीचरों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 सर्टिफिकेशन, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, इन दोनों में ही मिलते हैं।
अब आप हमें कमेंट में बता सकते हैं कि इन छोटे छोटे बदलावों के लिए क्या आपको अतिरिक्त 2,000 रुपए खर्च करने चाहिए या Nothing Phone (2a) ही बेहतर है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।