Nothing Phone (2a) के लॉन्च को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है और ये अपनी कीमत पर एक आकर्षक डील बना। इसमें Phone (2) से मिलते-जुलते फीचरों के साथ बेहतरीन परफॉरमेंस, सॉफ्टवेयर, अच्छी चार्जिंग स्पीड और कैमरा सेटअप कम कीमत पर उपलब्ध हुए। अब कंपनी इसके अगले वर्ज़न या कहें कि इसके बेहतर वर्ज़न को बाज़ार में लाने की तैयारी कर रही है और इसका नाम होगा Nothing Phone (2a) Plus।
Phone (2a) Plus की सबसे ख़ास बात ये होगी कि ये नए Dimensity 7350 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ़ोन होगा। इसी फ़ोन के सभी मुख्य स्पेक्स हमारे हाथ लगे हैं और हम इन्हें Smartprix पर आपके साथ साझा कर रहे हैं। आइये Nothing Phone (2a) Plus के स्पेसिफिकेशनों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Poco 64MP कैमरा फ़ोन, जो भारतीय बाज़ार में उपलब्ध हैं (जुलाई 2024)
Nothing Phone (2a) Plus के स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone (2a) Plus में वही डिस्प्ले होगी जो Nothing Phone (2a) में है – एक 6.7-इंच की फुल एचडी+ 120Hz OLED डिस्प्ले। ये 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1100 निट्स की HBM ब्राइटनेस के साथ आएगी। साथ ही इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी होगी, जो आपको Nothing Phone 2a में भी मिला है।
कैमरा की बात करें तो, Nothing Phone (2a) Plus में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 MP का मुख्य कैमरा OIS के साथ और सेकेंडरी 50 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल होंगे। वहीँ सेल्फी के लिए भी इसमें 50 MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर आएगा। ये Nothing Phone 2a के मुकाबले में एक अच्छी अपग्रेड है, क्योंकि इसमें 32MP का सेल्फी सेंसर है। इसके अलावा Phone (2a) Plus के रियर कैमरा में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के आसार भी जताये जा रहे हैं।
इस स्मार्टफोन में भी 5000 mAh की बैटरी आएगी और यहां आपको 50W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी, जबकि Phone 2a में 45W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है।
ये पढ़ें: Mediatek Dimensity 6080 के साथ आने वाले स्मार्टफोन (जुलाई 2024)
इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7350 “Pro” प्रोसेसर आएगा और इस बात पर कंपनी खुद भी मोहर लगा चुकी है। इसके साथ 8 GB और 12 GB के रैम विकल्प और 256 GB तक की स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे। यहां LPDDR5 रैम मिल सकती है, वहीँ स्टोरेज UFS 2.2 या UFS 3.1 हो सकती है।
Dimensity 7350 प्रोसेसर नया है और इसमें दो Cortex-A715 कोर हैं, जिनकी क्लॉक स्पीड 3 GHz और अन्य छह Cortex-A510 एफिशिएंसी कोर हैं। इनके साथ ग्राफ़िक्स के लिए यहां आपको Mali-G610 MC4 GPU मिलेगा। Phone (2a) Plus भी ग्रे और काले रंगों में आएगा, हालांकि इस बार यहां फिनिश में बदलाव होंगे, जिसका इशारा कंपनी ने भी दिया है। इस फ़ोन में भी ग्लिफ इंटरफ़ेस आने की पूरी उम्मीद है।
अन्य फीचरों में NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। सॉफ्टवेयर साइड पर इस फ़ोन में Android 14 आधारित NothingOS इंटरफ़ेस है और इसमें भी अन्य दोनों फोनों Phone (2) और (2a) की तरह, 3 साला तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने के ही कयास लगाए जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।