भारत में Xiaomi ने 1 अगस्त को Redmi 12 5G लॉन्च किया था। इसके तुरंत बाद ही 5 अगस्त को POCO ने भी POCO M6 Pro पेश कर दिया। दोनों ही बजट फोन कम दाम पर 5G कनेक्टिविटी और अच्छे स्पेसिफिकेशन देने का दावा करते हैं। देखा जाए तो दोनों ही डिवाइस लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ बाज़ार में आए हैं। अगर आप इन दोनों में कौन सा फ़ोन खरीदना चाहिए, इसे लेकर दुविधा में हैं, तो आइए POCO M6 Pro Vs Redmi 12 5G की तुलना करके जानते हैं कि इन डिवाइसों के बीच क्या अंतर और समानताएं हैं।
ये पढ़ें: Xiaomi MIX Fold 3 के रेंडर लीक, डिज़ाइन और फीचर आए सामने
POCO M6 Pro Vs Redmi 12 5G : कीमतें
इनकी कीमत एक और चीज़ है, जो दोनों में फर्क पैदा करती है। POCO M6 Pro अधिक किफायती है क्योंकि इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 4GB और 64GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, Redmi 12 5G की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है और यह 128GB स्टोरेज के साथ आता है। POCO M6 Pro का 6GB+128GB वैरिएंट Redmi 12 5G के 12,999 रुपये से 500 रुपये सस्ता है। Redmi 12 5G में टॉप वैरिएंट भी आता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 15,499 रुपये है।
डिज़ाइन में अंतर
पहली बात तो यह जान लें कि Redmi और POCO दोनों ही कंपनियां Xiaomi की सब-ब्रांड हैं। यह भी एक वजह है दोनों डिवाइस के काफी कुछ समान होने की। Xiaomi द्वारा विकसित किए गए दोनों फोन ग्लास बैक के साथ आते हैं। POCO M6 Pro 5G में ऊपरी आधे हिस्से पर बड़ा सा POCO ब्रांडिंग है और ये डुअल-टोन डिज़ाइन के साथ आता है। वहीं, Redmi 12 5G का डिज़ाइन कहीं ना कहीं iPhone Pro की याद दिलाता है। POCO M6 Pro 5G फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक रंग के विकल्प में उपलब्ध है, जबकि Redmi 12 5G पेस्टल ब्लू, जेड ब्लैक और मूनस्टोन सिल्वर रंगों के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज में अंतर
अगर ध्यान से तुलना करें तो दोनों डिवाइस के बीच स्पेसिफिकेशन में बड़ा अंतर रैम और स्टोरेज का ही नज़र आता है। POCO M6 Pro दो वैरिएंट में बाज़ार में उतारा गया है। इसमें 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट शामिल हैं। अगर आप चाहें तो स्टोरेज को MicroSD कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, Redmi 12 5G तीन वैरिएंट में आता है। यह 4GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प में उपलब्ध है। अगर चाहें तो इसके भी स्टोरेज को MicroSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये पढ़ें: Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक, आइए जानते हैं सबकुछ
POCO M6 Pro Vs Redmi 12 5G : ये स्पेसिफिकेशन हैं एक समान
बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो POCO M6 Pro और Redmi 12 5G एक तरह से समान ही हैं। दोनों डिवाइस Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से चलते हैं। दोनों में बेहतर गेमिंग के लिए Adreno GPU का उपयोग किया गया है। इनमें 6.79 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। दोनों में फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 240Hz के टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है। बस दोनों के डिस्प्ले में अंतर पीक ब्राइटनेस का है। POCO M6 Pro में जहां 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है तो Redmi 12 5G में 550 निट्स की।
दोनों डिवाइस की बैट्री 5,000mAh की है, जिसको 18W वायर्ड चार्जर सपोर्ट करता है। इनको पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP53 की रेटिंग दी गई है। दोनों में ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का और सेल्फी कैमरा 8MP है।
ऑडियो के लिए POCO M6 Pro और Redmi 12 5G में सिंगल स्पीकर दिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।