Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक, आइए जानते हैं सबकुछ

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Google इस साल के आखिर तक अपना फ्लैगशिप फोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले हमने Google Pixel 8 Pro की लीक हुईं तस्वीरें आपके साथ साझा की थीं, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा होने की जानकारी मिली थी। साथ ही ये भी बताया था कि उसमें क्या-क्या फीचर हो सकते हैं, जिसने फोन को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ा दी थी। अब Google Pixel 8 सीरीज़ के बारे में और भी नई जानकारियां सामने आ गई हैं।

ये पढ़ें: Airtel Xstream AirFiber मुंबई-दिल्ली में लॉन्च, 100 Mbps के साथ 64 डिवाइस होंगी कनेक्ट

Google Pixel 8 सीरीज़ के लॉन्च होने में अब कुछ ही महीने शेष बचे हैं। जैसे-जैसे वक्त करीब आ रहा है, वैसे-वैसे इस सीरीज़ की डिवाइस को लेकर नई-नई जानकारियां भी आती जा रही हैं। Google Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में हालिया लीक के बाद एक नई रिपोर्ट में दोनों डिवाइस की अपेक्षित रैम और स्टोरेज विकल्पों के बारे में पता चला है।

जर्मन पब्लिकेशन WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 8 अपने पूर्ववर्ती (Pixel 7) की तरह ही 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। दूसरी ओर, बड़ा Google Pixel 8 Pro तीन स्टोरेज विकल्पों के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है, जिसमें 128GB, 256GB और 512GB वैरिएंट आ सकते हैं। ये डिवाइस आकर्षक रंगों में आएंगी। Google Pixel 8 लिकोरिस, पेओनी और हेज़ रंग में पेश किया जा सकता है, जबकि Pixel 8 Pro लिकोरिस, पोर्सिलेन और आसमानी रंगों में आएगा।

Google Pixel 8 Pro कैमरा

लीक हुई जानकारियों से पता चलता है कि Google Pixel 8 Pro में एक प्रभावशाली ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 64MP अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 11MP का कैमरा मिलेगा।

Google Pixel 8 कैमरा

Google Pixel 8 में भी ट्रिपल कैमरा यूनिट होगा। इसमें 50MP GN2 प्राइमरी सेंसर, 12MP IMX386 अल्ट्रा-वाइड लेंस और टाइम-ऑफ-फ़्लाइट (ToF) कैमरा होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें भी 11MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

अपेक्षित स्पेसिफिकेशन

Pixel 8 Pro में 2,992×1,344 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.7 की QHD+LTPO OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वहीं, Google Pixel 8 में थोड़ी छोटी 6.17-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली AMOLED डिस्प्ले आ सकती है, जो 1400-निट्स और 427 PPI की पीक ब्राइटनेस देगी।

दोनों फ्लैगशिप डिवाइस अत्याधुनिक Google Tensor G3 चिपसेट से चलेंगी, जो टाइटन सिक्यॉरिटी चिप से लैस होंगी। लॉन्च होने पर Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro के Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने का अनुमान है। Google Pixel 8 Pro में 4,950mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो 27W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसकी तुलना में Google Pixel 8 में थोड़ी छोटी 4,485mAh की बैटरी हो सकती है, जिसमें 20W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 12W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की अपेक्षा है।

जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, Google के Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस फ्लैगशिप फोन में दिलचस्पी रखने वाले इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageiQOO Z9 सीरीज़ लॉन्च; 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों के साथ लॉन्च हुए ये फ़ोन

iQOO Z9 सीरीज़ में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं – जिनमें iQOO Z9x, iQOO Z9 और iQOO Z9 Turbo शामिल हैं। ये नयी सीरीज़ iQOO Z7 सीरीज़ की सक्सेसर है और 144Hz AMOLED स्क्रीन, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे फीचरों से लैस है। इनमें iQOO Z9x सबसे किफ़ायती विकल्प …

ImageGoogle Pixel 7a और Pixel Fold की लॉन्च की तारीख और कीमतें लीक हुईं

Google का साल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O 2023 जल्दी ही होने वाला है। जैसे जैसे इवेंट नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे इसमें लॉन्च होने वाले डिवाइसों की चर्चा तेज़ हो गयी है और हमें आज इन प्रोडक्ट्स से जुडी कुछ जानकारी और स्पेसिफिकेशन मिले हैं, जिन्हें हम आपके साथ साझा करने वाले …

ImageGoogle Pixel 6 Pro की हैंड्स-ऑन वीडियो लीक; फ़ोन का प्रीमियम डिज़ाइन लॉन्च से पहले सामने आया

Google की Pixel सीरीज़ के स्मार्टफोन का इंतज़ार हर साल होता है। इस साल Pixel 6 सीरीज़ का लॉन्च है, जिसके नज़दीक आते-आते कई लीक और अफवाहें सामने आ रही हैं। पिछली कुछ लीक में Google Pixel 6 Pro की तस्वीर भी सामने आयी है। लेकिन आज ट्विटर पर एक वीडियो में Google Pixel 6 …

ImagePixel 8 और Pixel 8 Pro के 4 अक्टूबर के लॉन्च से पहले ही हुईं कीमतें लीक

Google ने हाल ही में Google Pixel 8 सीरीज़ की प्रमोशनल वीडियो रिलीज़ की थी, जिसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro के डिज़ाइन की झलक देखने को मिली। ये दोनों स्मार्टफोन 4 अक्टूबर, 2023 को विश्व स्तर पर लॉन्च होने वाले हैं। लेकिन लॉन्च से पहले ही प्रचलित टिपस्टर Kamila Wojciechowska और Roland Quandt …

ImageSamsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max Vs Google Pixel 8 Pro – स्मार्टफोन बाज़ार के टॉप 3 दावेदारों में सबसे बेहतर कौन ?

आखिरकार Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S24 Ultra भारतीय बाज़ार में आ चुका है। इस मॉडल में सबसे ख़ास हैं कैमरा, एक फ़ास्ट प्रोसेसर और नया Galaxy AI । ये बाज़ार के सबसे प्रीमियम फोनों में से एक है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,50,000 रुपए तक है। लेकिन इसी की तरह बाज़ार में …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products