हाल ही में Poco ने अपना Poco M6 फ़ोन लॉन्च किया था, और अब कंपनी जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO M6 Plus 5G लॉन्च करने वाली है, जो M6 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश होगा। लॉन्च से पहले फ़ोन का टीज़र सामने आया है, जिसमें लॉन्च की तारीख, डिज़ाइन और कैमरा की जानकारी शामिल हैं। आगे POCO M6 Plus 5G लॉन्च की तारीख, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़े: Samsung One UI 7 फर्स्ट लुक और फीचर्स रिवील; जानें क्या नए ऑप्शन शामिल हुए
POCO M6 Plus 5G लॉन्च की तारीख, डिज़ाइन
Flipkart पर M6 Plus 5G फ़ोन का टीज़र साझा किया गया है, जिसके अनुसार कंपनी इस फ़ोन को 1 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में पेश करेगी। डिज़ाइन की बात करें तो फ़ोन के बैक पैनल पर वॉइलेट कलर में ड्यूल टोन शेड दिया जायेगा। ऊपर की तरफ बायीं ओर ड्यूल कैमरा सेटअप और दायीं ओर Poco की बेजिंग होगी। कैमरा सेटअप के साथ रिंग LED फ़्लैश दी गयी है। फ़िलहाल इसका वॉइलेट कलर ही सामने आया है, लेकिन कंपनी इसे दुसरे रंगों में भी पेश कर सकती है। फ़ोन के लॉन्च के बाद इसकी बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी।
POCO M6 Plus 5G स्पेसिफिकेशन्स
टीज़र के अनुसार इस फ़ोन में 3x सेंसर ज़ूम के साथ 108 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अतिरिक्त आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन खबरों के अनुसार इसमें 6.79 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फ़ोन Snapdragon 4 Gen 2 AE (Accelerated Edition) SoC द्वारा संचालित हो सकता है, और Hyper OS लेयर के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है।
फ़ोन में 8GB RAM का ऑप्शन मिल सकता है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद की जा सकती है। फ़ोन 5030mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
ये पढ़े: HMD Crest और HMD Crest Maxकिफायती दामों में 50MP सेल्फी सेंसर के साथ हुए लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।