हाल ही में एक ऐसा वाक्य सामने आया है, जिसमें हैदराबाद के एक 30 वर्षीय व्यक्ति के साथ एक नया ऑनलाइन स्कैम हुआ, जिसमें उसके साथ 1 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई। इस स्कैम में कोई अंजान व्यक्ति इस व्यक्ति के नाम पर ई-सिम ले गया और बिना किसी OTP या प्रमाणीकरण के अवैध रूप से उस e-SIM को एक्टिवेट भी कर लिया। इस घटना के बाद लोगों में ये चिंता बढ़ गयी है कि ऑनलाइन स्कैम के रोज़ नए तरीके पैदा हो रहे हैं और इसमें तो स्कैमर को OTP की भी ज़रुरत नहीं है। ऐसे में इस e-SIM स्कैम से कैसे बचें ?
आइये पहले घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं, फिर आपको इससे बचने के लिए जो कदम उठाने चाहिए उनकी भी चर्चा करेंगे।
ये पढ़ें: Android से iPhone में कॉन्टैक्ट्स कैसे ट्रांसफर करें?
बिना OTP e-SIM एक्टिवेट कर हुई 1 लाख से भी ज़्यादा की ठगी
पीजिस व्यक्ति के साथ ये हुआ, उन्हें पहले WhatsApp पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। इस मैसेज में customer support नाम का एक APK लिंक था, इस मैसेज में उन्हें नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन के लिए सहायता प्रदान करने के लिए, इसे डाउनलोड करने को कहा। उन्हें ये लिंक सही या वैध लगा और उन्होंने इस लिंक पर क्लिक करके, APK फाइल डाउनलोड की। इसके बाद स्कैमर के पास उनके डिवाइस पर मौजूद जानकारी तक अपनी पहुँच बना ली।
इसके बाद उन्होंने पीड़ित को नए क्रेडिट कार्ड ने अपनी आवश्यक जानकारी देने के लिए बहका लिया। कुछ समय बाद इन्हें अपने फ़ोन पर नेटवर्क न आने, मैसेज और कॉल की सेवा बाधित होने का एहसास हुआ। इसी दौरान स्कैमर ने एक लूपहोल खोज निकाला और डिवाइस से इकट्ठी की गयी जानकारी से उनके नंबर का इस्तेमाल करते हुए एक e-SIM निकाल लिया। इस e-SIM को उसने किसी अन्य मोबाइल पर बिना OTP के एक्टिवेट कर लिया, जो कि इस तरह की एक्टिवेशन के लिए अनिवार्य है। इसके बाद उसने इस नंबर पर आने वाले मैसेज और कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर रेडिरेक्ट कर दिया। अब उसे इस मोबाइल से जुड़े बैंक अकाउंट से ट्रांसैक्शन करने का मौका मिल गया और इसके लिए जो भेजे गए किसी भी OTP को इंटरसेप्ट करने की अनुमति मिली।
इस थोड़े समय में ही स्कैमरों ने इस व्यक्ति को 1,06,650 रुपये का चूना लगा दिया। इस व्यक्ति को इस बात की खबर तब हुई, जब उसके फ़ोन में नेटवर्क वापस आया।
अब इस तरह के धोखे से आप कैसे बचें, आइये ये जानने की कोशिश करते हैं –
- कभी भी अंजान नंबर ये मैसेज या WhatsApp पर आये APK फाइलों को डाउनलोड न करें। इन फ़ाइलों में मैलवेयर या वायरस हो सकता है जो आपके डिवाइस की सिक्योरिटी को कमज़ोर कर सकता है।
- हमेशा उस व्यक्ति या संगठन की पहचान सत्यापित करें जो आपको कॉन्टैक्ट करता है, ख़ासतौर से अगर वो आपसे आपकी निजी जानकारी या बैंकिंग डिटेल या क्रेडिट/डेबिट कार्डों के बारे में जानने को कहता है तो। याद रखें कि वैध कंपनियां कभी भी ऐसे अवैध अंजान नम्बरों के माध्यम से इस तरह की जानकारी नहीं मांगती।
- इस स्कैम से सबसे अच्छा बचने का उपाय ये है कि क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं को पाने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइटों या अपने बैंक की शाखाओं पर जाएं। मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करने से बचें।
ये पढ़ें: अगस्त 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in August 2024
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।