भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने भारत घूमने आने वाले पर्यटकों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय आगुंतकों या यात्रियों की सुविधा के लिए कई बैंकिंग संगठनों के साथ मिलकर ‘UPI One World’ लॉन्च किया है। आप सोच रहे होंगे कि इसका क्या लाभ ? तो आपको बता दें कि ये एक डिजिटल UPI प्लैटफॉर्म है, जिससे हमारे यहां आने वाले विदेशी यात्रियों को पेमेंट में काफी सुविधा होगी। उन्हें अब अपने यहां की मुद्रा को भारतीय रुपए में बदलवाए बिना, UPI One World से ट्रांसैक्शन करने की सुविधा मिलेगी। इसका एक मात्र उद्देश्य भारत में विदेशियों को एक आसान UPI भुगतान का अनुभव देना होगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि UPI One World का इस्तेमाल कैसे करें, तो हम यहां उसी की जानकारी दे रहे हैं।
ये पढ़ें: जानें आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव हैं, कैसे चेक करें; नहीं तो हो सकती है जेल
भारत में UPI One World का इस्तेमाल कैसे करें ?
UPI One World पर्यटकों और विदेशी यात्रियों के लिए एक डिजिटल पेमेंट की सुविधा है। PhonePe, GooglePay की ही तरह ये UPI फ्रेमवर्क पर तैयार एक वॉलेट ऐप है, जिसे कोई भी डिजिटल पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है। अन्य पेमेंट या वॉलेट ऐप्स हकी ही तरह आप इसे होटलों, दुकानों, छोटे-बड़े व्यापारों या सफर के लिए टिकट, गाड़ी इत्यादि बुक करने जैसी किसी भी चीज़ की पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- सबसे पहले इशूअर ऐप डाउनलोड करें, जिसे IDFC First Bank और Transcorp International ने रेकमेंड किया हो।
- अब आपको आपके डॉक्यूमेंट (पासपोर्ट और वीज़ा) की हार्डकॉपी वेरिफिकेशन काउंटर जो कि हवाईअड्डों या कुछ अन्य स्थानों पर होते हैं) पर वेरीफाई करवानी होगी। .
- वेरिफिकेशन होते ही, UPI One World वॉलेट की सुविधा आपके इंटरनेशनल नंबर पर एक्टिव कर दी जाएगी।
- इसके बाद आप अपने यहां की मुद्रा को इसी इशूअर काउंटर पर जमा कर सकते हैं या यहां अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके, अपनी डिजिटल करेंसी को भी भारतीय मुद्रा के रुप में इस वॉलेट में लोड करवा सकते हैं।
- इसके बाद आप इस वॉलेट से कहीं भी देश भर में (जहां UPI द्वारा भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो) आप पेमेंट कर सकते हैं।
- अगर आपकी यात्रा पूरी होने पर इसमें बैलेंस बचता है, तो आप अपने देश लौटने से पहले, हवाईअड्डे पर ही इसे वापस अपनी मुद्रा में बदल कर लेजा सकते हैं।
UPI One World ऐप ठीक उसी तरह से काम करती है, जैसे अन्य UPI ऐप्स। आप बस ऐप को खोलें, दुकान या जहां कहीं पेमेंट करनी है, वहाँ के स्कैनर को स्कैन करें और अमाउंट भरकर PIN डालें और Send कर दें।
जिन भी देशों ने भारत के UPI प्रणाली के साथ साझेदारी की है, उनसे आने वाले सभी पर्यटक और आगंतुक भारत में डिजिटल भुगतान के लिए UPI One World वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं। फिलहाल ये सुविधा भारत में अर्जेंटीना, जर्मनी, जापान, अमेरिका, यू.के., कनाडा, इंडोनेशिया, ब्राज़ील, चीन, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी और दक्षिणी अफ्रीका से आने वाले विदेश यात्रियों के लिए उपलब्ध है।
ये पढ़ें: लगातार आ रहे स्पैम मैसेज कर रहे हैं परेशान? तो, इस तरह करें ब्लॉक
UPI One World के क्या लाभ हैं
- UPI One World वॉलेट के साथ विदेशी यात्रियों, या अन्य अंतर्राष्ट्रीय आगुंतकों को भारत में कहीं भी आसानी से UPI पेमेंट की सुविधा मिलेगी। उन्हें जगह-जगह करेंसी को बदलवाने की ज़रुरत नहीं होगी और बिना ज़्यादा कैश के, सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।
- UPI पेमेंट के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन, कहीं भी मिनटों में भुगतान करना उनके लिए आसान होगा।
- UPI One World ऐप में अपने द्वारा खर्च किये और बचे हुए पैसों का ट्रैक रख सकेंगे, जिससे यात्रा और सुलभ होगी।
- इस प्लैटफॉर्म के लिए वो अपना अंतर्राष्ट्रीय नंबर ही इस्तेमाल कर सकते हैं, उन्हें भारतीय नंबर लेने की ज़रुरत नहीं होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।