Oppo Find X8 रिव्यु: प्रीमियम डिज़ाइन के साथ बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Oppo की Find X सीरीज़ हर बार भारत में नहीं आती, लेकिन इस बार पिछले महीने चीन में Find X8 सीरीज़ को लॉन्च करने के बाद आज कंपनी ने Find X8 और Find X8 Pro को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है। ये Android फ़ोन अपने डिज़ाइन और कैमरों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी इस सीरीज़ को हर साल बेहतर कर रही है और इस बार ये दोनों भारत में MediaTek 9400 चिपसेट के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन हैं। 

इनमें बेस वैरिएंट Oppo Find X8 70,000 के बजट में उपलब्ध है, जिसमें 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस, 5800mAh की बैटरी, और 50MP टेलिस्कोप कैमरा जैसे फ़ीचर हैं।  लेकिन क्या इन फीचरों और नए ColorOS 15 के साथ ये फ़ोन रोज़मर्रा में दमदार परफॉरमेंस देने में पूरी तरह सक्षम होगा ?

हम Oppo Find X8 को पिछले कुछ दिनों से इस्तेमाल कारण रहे हैं और हमने इसके कैमरा, डिस्प्ले से लेकर बैटरी लाइफ तक सबका अनुभव किया है, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस Oppo Find X8 रिव्यु में दे रहे हैं। 

Oppo Find X8 कीमतें और उपलब्धता

Oppo Find X8 केवल दो स्टोरेज वैरिएंट में आया है, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत ₹69,999 है और 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज, जिसे आप ₹79,999 में खरीद सकते हैं। फ़ोन दो –  Space Black (काले) और Star Grey (ग्रे) रंगों में उपलब्ध है।

खूबियाँ

  •  IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित
  • स्टाइलिश डिज़ाइन व मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ टिकाऊ बॉडी
  • 120Hz AMOLED डिस्प्ले
  • Dimensity 9400 चिप के साथ स्मूथ परफॉरमेंस
  • लम्बी बैटरी लाइफ  

खामियाँ

  • अल्ट्रा वाइड कैमरा थोड़ा बेहतर हो सकता था
  • थोड़ा ब्लोटवेयर है

Oppo Find X8 रिव्यु : अनबॉक्सिंग

Oppo Find X8 की अनबॉक्सिंग भी एक अच्छा अनुभव रहा। बॉक्स को खोलते ही सबसे पहले स्मार्टफोन नज़र आता है, जो काफी प्रीमियम लगता है। इसके बाद इसमें सिम इजेक्टर, 80W का अडैप्टर और USB type-A टू type-C चार्जिंग केबल मिलती है। इसके अलावा वारंटी के पेपर भी इसमें शामिल हैं।

Oppo Find X8 रिव्यु : डिज़ाइन और बिल्ड

OPPO Find X8 को पहली झलक में देखें तो आपको महसूस होगा कि कंपनी ने इसे काफी हद तक iPhone जैसा बनाने की कोशिश की है। इस फ़ोन की डिस्प्ले भी स्टैण्डर्ड (6.7-इंच) से थोड़ी छोटी है और साइडों को भी फ्लैट रखा गया है। इसके अलावा पंच होल कटआउट की जगह पर डायनामिक आइलैंड जैसा ही Direct Fluid Cloud बार आता है, जिसमें आप म्युज़िक ट्रैक, ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऑर्डर की डिटेल, टाइमर इत्यादि देख पाएंगे। फ़ोन के रियर पैनल पर गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसके चारों तरफ एक रिंग है जिसे कंपनी कॉसमॉस रिंग डिज़ाइन कहती है और ये ग्लॉसी रिंग, मैट रियर पैनल और एक टेक्सचर के साथ आने वाले कैमरा मॉड्यूल के बीच में अच्छी भी लग रही है। 

इसके गोल कैमरा मॉड्यूल पर तीन कैमरे हैं और इन्हें एक समान दिखाने के लिए चौथी जगह पर प्लेसहोल्डर है, जिसमें एक माइक्रोफोन भी है। इस पर Hasselblad का लोगो भी आपको नज़र आएगा। 

मुझे फ़ोन सिल्वर शेड में मिला है और ये देखने में काफी स्टाइलिश है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा। रियर पैनल पर ग्लास है, जिसमें एक स्मूथ मैट फिनिश मिलता है, जो प्रीमियम अनुभव तो देता है ही है, साथ ही उँगलियों के निशानों को भी छुपा जाता है। वहीँ फ्रेम के लिए मेटल का इस्तेमाल हुआ है। इस फ्रेम पर दायीं साइड वॉल्यूम और पावर बटन व बायीं साइड अलर्ट स्लाइडर है। वहीँ निचली एज पर सिम ट्रे स्लॉट, माइक्रोफोन, स्पीकर और टाइप-सी पोर्ट है और ऊपर की तरफ आपको IR ब्लास्टर, सेकेंडरी स्पीकर और सेकेंडरी माइक्रोफोन मिलेंगे। 

फ़ोन की मोटाई 7.85mm है और इसका वज़न 193 ग्राम है। हालांकि ये सबसे हल्का फ़ोन तो नहीं है, लेकिन हाथ में आरामदायक और हल्का महसूस होता है। इसके फ्लैट साइडों के कारण ये हाथ से फिसल सकता है, इसीलिए साथ आने वाले कवर का इस्तेमाल ज़रूर करें। 

स्टाइलिश और हाथ में आराम देने के साथ ही, OPPO Find X8 IP69 (पानी और धूल से सुरक्षा), Swiss SGS (ड्रॉप रेजिस्टेंस) और Military-Grade सर्टिफिकेशन के साथ आया है। यानि स्टाइल के साथ आपको यहां मज़बूती भी मिल रही है। 

Oppo Find X8 रिव्यु : डिस्प्ले

Find X8 में 6.59 इंच की डिस्प्ले है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, Dolby Vision व HDR10+ सपोर्ट और TÜV Rheinland Eye Comfort 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। 1.5K रेज़ॉल्यूशन (2760 ×1256 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन) के साथ स्क्रीन काफी शार्प है और कोई भी दृश्य साफ़ दिखाई देता है। 

इसमें आपको वेरिएबल रिफ्रेश रेट का विकल्प नहीं मिलता, केवल ऑटो, 60Hz और 120Hz के बीच आप एक चुन सकते हैं। मैंने ऑटो के साथ स्क्रीन को अधिकतर इस्तेमाल किया है, जिसमें स्क्रॉलिंग के दौरान ये 120Hz पर चलती है। Youtube, Prime Video जैसे कुछ ऐप 90Hz पर चलते हैं और किसी कंटेंट पर देखने के लिए जब आप क्लिक करते हैं तो ये स्क्रीन आपको वो शो या फिल्म 60Hz पर दिखाती है। मैंने इसमें High (120Hz) रिफ्रेश रेट के साथ भी ऐप्स इस्तेमाल की हैं। CoD Mobile चलाते ही स्क्रीन अपने आप 60Hz पर आ जाती है। इसी तरह Prime Video भी स्क्रॉलिंग में 90Hz और कंटेंट देखते समय 60Hz पर होती है। 

वैसे तो इसमें PWM डिमिंग है, लेकिन साथ ही यहां Eye Comfort mode को भी आप ऑन कर सकते हैं। इसमें Smart टॉगल को चुनने पर स्क्रीन आस-पास की लाइटिंग के अनुसार स्क्रीन के कलर टेम्परेचर को एडजस्ट कर लेती है, जिससे आँखों को कम थकान हो। इसमें Bedtime mode भी है, जिसके साथ शाम के समय में कलर थोड़ा आँखों के अनुरूप रहते हैं। 

मैंने इस पर कुछ देर कंटेंट स्ट्रीमिंग की है और स्क्रीन पर रंग काफी अच्छे नज़र आते हैं। रंग प्राकृतिक ही दिखते हैं, लेकिन अगर आप इसे किसी प्रीमियम फ़ोन से तुलना करके देखेंगे, तो थोड़ी डायनामिक रेंज कम लगती है, लेकिन अपनी कीमत में स्क्रीन काफी अच्छी है। 

Oppo Find X8 रिव्यु : स्पीकर और हैप्टिक्स

Find X8 में आपको दो स्पीकर मिलते हैं, एक ऊपर और और एक नीचे। मैंने इस पर एक एक्शन सीन देखा, जिसके दौरान आवाज़ काफी अच्छी थी। साथ ही कुछ म्युज़िक भी सुना, जो काफी लाउड था और उसमें इंस्ट्रूमेंट्स की धुन भी साफ़ और अच्छी सुनाई दे रही थी। एक कमरे के अंदर अगर आप कुछ भी देख रहे हैं, तो उसके लिए ये काफी लाउड और अच्छी साउंड क्वॉलिटी डिलीवर करते हैं। हैप्टिक्स भी अच्छे हैं, टाइपिंग और बेसिक किसी भी चीज़ के लिए एक अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है।

Oppo Find X8 रिव्यु : परफॉरमेंस

Oppo Find X8 में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये भारत में पहला फ़ोन है। ये नया चिप TSMC द्वारा बना है जो 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसमें प्राइमरी Arm Cortex-X925 कोर की क्लॉक स्पीड 3.62 GHz है, 3 Arm Cortex-X4 की क्लॉक स्पीड 3.3 GHz है और बाकी 4 Arm Cortex-A720 कोरों को 2.4 GHz पर क्लॉक किया गया है। 

रोज़ के कामों के लिए इस फ़ोन में इस नए चिप के साथ काफी स्मूथ परफॉरमेंस मिलती है, सोशल मीडिया (Instagram) पर स्क्रॉलिंग, Netflix पर कंटेंट स्ट्रीमिंग, कॉलिंग, मेल, WhatsApp या कई ऐप्स के बीच में स्विच करना, बिना किसी रुकावट के सब आसानी से हो जाता है। गेमिंग की बात करें तो, मैंने फ़ोन पर Call of Duty Mobile लगभग आधा घंटा खेला। इस दौरान ग्राफ़िक्स Very High और Frame Rate Max सेटिंग्स पर थे और मुझे गेम में कोई फ्रेम ड्रॉप देखने को नहीं मिला। फ़ोन में हीटिंग जैसी भी कोई समस्या नहीं दिखी। हालांकि यहां मौसम अब सर्दी की तरफ है, अगर गर्मी भी होगी तो थोड़ा गर्म हो सकता है, लेकिन चिंता जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए। 

सिंथेटिक बेंचमार्क  

हमने फ़ोन पर कई बेंचमार्क चलाये हैं और Geekbench पर इसका सिंगल स्कोर स्कोर 2800 पॉइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 8449 पॉइंट्स था। वहीँ AnTuTu पर इस चिपसेट के साथ Oppo Find X8 का स्कोर 2314936 पॉइंट्स रहा। वहीँ स्टोरेज टेस्ट में इसे 254252 पॉइंट्स मिले। इस टेस्ट में इसकी रीड स्पीड 4095.3 MBps, और राइट स्पीड 3720.0 MBps, और रैंडम रीड और राइट स्पीड 2125 MBps और 1818 MBps है। 

Oppo Find X8 रिव्यु : सॉफ्टवेयर

OPPO Find X8 में ColorOS 15 है, जो नए Android 15 पर आधारित है। कंपनी ने यहां इंटरफ़ेस को काफी हद तक iOS जैसा बनाने की कोशिश की है और इसमें वो काफी हद तक सफल भी हुए हैं। इस्तेमाल करने में ये आसान है। इसमें कई नए फ़ीचर भी हैं, जैसे Flux theme जिसके साथ आप लॉक स्क्रीन पर इफेक्ट्स, वॉलपेपर, कलर सब अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें Always on display के साथ कई कस्टमाइज़ेशन फ़ीचर भी हैं। इसके अलावा ColorOS 15 में Luminous Rendering Engine के साथ AI फोटो एडिटिंग टूल्स, 800+ नई एनिमेशन और Touch to Share जैसे फीचर्स भी हैं। कंपनी ने Google का नया Circle to search फ़ीचर भी इस फ़ोन में जोड़ा है।

इसमें आपको ColorOS 15 के साथ ढेरों AI फीचर भी मिलते हैं, जैसे Google Gemini के साथ आप रिमाइंडर लगा सकते हैं, Gen AI के साथ सवाल जवाब कर सकते हैं और ऐप भी बोलकर खोल सकते हैं। इसके अलावा Circle to Search के साथ भी आप फोटो या टेक्स्ट में से कुछ भी सर्किल करके उसके बारे में गूगल पर सर्च कर सकते हैं। AI Writer भी काफी उपयोगी है, जो आपको साइड बार में मिल जायेगा। इसके साथ आप मैसेज या मेल या अन्य किसी भी टेक्स्ट को लिख सकते हैं और उसमें टोन जैसे Formal, Polite, Artistic, Casual भी चुन सकते हैं। AI Recording Summary के साथ कॉल रिकॉर्डिंग या मीटिंग्स की ऑडियो रिकॉर्डिंग में से समरी बनायी जा सकती है और इसमें कई भाषों का सपोर्ट भी है। इसके साथ आप ब्राउज़र में किसी भी वेब पेज के कंटेंट की समरी बना सकते हैं और अगर आपके पास पढ़ने का समय नहीं है, तो AI Speak फीचर के साथ आपका फ़ोन आपको ये समरी पढ़कर सुना भी सकता है।

फ़ोन में AI Studio ऐप भी प्री – इन्सटाल्ड मिलती है, जिसके साथ आप अपने फोटो को कई स्टाइलों में ढाल सकते हैं, इनमें Game, GTA, Line Art, Alebrije, Mosaic, Coffee, Fairy Tale, Sand, Picasso, Manga, American, इत्यादि शामिल हैं। इसका एक उदाहरण आप नीचे भी देख सकते हैं।

नए ColorOS 15 के साथ कैमरा में भी तीन नए फ़ीचर आये हैं, जिनका नाम AI Clarity Enhance, AI Unblur और AI reflection remover है। कुल मिलाकर ये यूज़र इंटरफ़ेस अच्छा और स्मूथ है। हालांकि इस कीमत पर भी फ़ोन में थोड़ा ब्लोटवेयर है, जो मुझे यहां अच्छा नहीं लगा। ये फ़ोन FinShell Pay, LinkedIn और Snapchat जैसी प्री-लोडेड ऐप्स के साथ आया है, लेकिन ये अनइंस्टॉल की जा सकती हैं। Android 15 के बाद कंपनी ने इसमें 4 और OS अपडेट व 5 सालों तक सिक्योरिटी अपडेट की बात कही है, जिसके साथ ये फ़ोन 2029 तक अप टू डेट रहेगा।

Oppo Find X8 रिव्यु : कैमरा

OPPO Find X8 में Hasselblad Master कैमरा सिस्टम है, जिसमें तीन 50MP के कैमरे हैं। इसमें आपको 50MP LYT700 वाइड कैमरा, 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP LYT600 टेलीफ़ोटो सेंसर मिलेंगे। OPPO ने इस स्मार्टफोन में 3x ज़ूम और AI Telescope Zoom जैसे फ़ीचर भी दिए हैं, जिनके साथ दूर से ली गई तस्वीरों में भी डिटेल दिखती है। इसके अलावा, HyperTone Image Engine टेक्नोलॉजी भी यहां है। 

मुख्य कैमरा

सबसे पहले इसके प्राइमरी कैमरा की बात करें तो, ये बहुत अच्छी डिटेल कैप्चर कर पाता है। तस्वीरों में रंग भी अच्छे नज़र आते हैं और डायनामिक रंग भी अच्छी है। लेकिन इन तस्वीरों को प्राकृतिक नहीं कह सकते, दरअसल ये कैमरा प्राकृतिक फोटो लेने की जगह अच्छी तस्वीर बनाने पर ध्यान देता है, हालांकि इसमें रंगों बहुत ज़्यादा नहीं बदलता, लेकिन जो आपकी आँखों के सामने दृश्य है, उससे फोटो में वो ज़्यादा सुन्दर लगता है। वैसे लोगों को चाहिए भी सुन्दर तस्वीर, तो कुल मिलाकर आपको इसके नतीजे काफी पसंद आएंगे। आप नीचे दी गयी तस्वीर में फूल और कीड़े दोनों की डिटेल बहुत अच्छे से देख सकते हैं। 

लो – लाइट फोटोग्राफी

लो-लाइट में भी ये कैमरा हाई ISO पर फोटो क्लिक करता है। इससे लो – लाइट में क्लिक करने पर आपको सोशल मीडिया के लिए अच्छी तस्वीरें मिल जाती हैं, लेकिन अगर आप ज़ूम करके देखेंगे, तो डिटेल उतने अच्छे नहीं है और कुछ आर्टिफैक्ट्स नज़र आते हैं। आप नीचे तस्वीर देख सकते हैं कि पहली नज़र में ये फोटो बहुत अच्छी है, लेकिन अगर आप ज़ूम करके देखें तो सिंगर के कान के पास का एरिया अच्छे से री – क्रिएट नहीं हो पाया है।

अल्ट्रा वाइड

इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और इससे ली गयी फोटो भी डिटेल अच्छी दिखाती हैं, हालांकि आप इसकी तुलना प्राइमरी सेंसर से नहीं कर सकते। वहीँ प्राइमरी कैमरा से लिए गए फोटो के मुकाबले में इसमें रंग उतने अच्छे नहीं है, साथ ही डायनामिक रेंज भी थोड़ी कम हो जाती है। आप नीचे दिए गए फोटो में प्राइमरी कैमरा के मुकाबले में पेड़ों और आसमान के रंग में अंतर देख सकते हैं।

तीसरा सेंसर यहां 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस है। यहां 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 6x इन-सेंसर ज़ूम में भी आप फोटो ले सकते हैं। 3x ज़ूम के साथ फोटो काफी अच्छी आती है, जिसमें मुझे डिटेल की भी कोई कमी नहीं लगी। आप नीचे मौजूद तस्वीर में देख सकते हैं कि जैकेट पर पड़ने वाली धूप-छाँव से लेकर चेहरे के छोटे छोटे बालों (फेशियल हेयर) तक इस फोटो में सब साफ़ दिख रहा है। इसमें रंगों में भी कोई अंतर नहीं दिखता।

इसमें 6x इन-सेंसर ज़ूम भी है। अक्सर कैमरों में इन-सेंसर ज़ूम के साथ डिटेलिंग अच्छी नहीं मिलती, लेकिन Find X8 में डिटेल मेरी उम्मीद से बेहतर हैं। 6x ज़ूम के साथ फोटो लेने पर भी नीचे मौजूद फोटो में आप कार की नंबर प्लेट को साफ़ पढ़ सकते हैं। इसके अलावा दूसरा फोटो कोहरे के समय का है, जिसमें 6x ज़ूम के साथ ली गयी फोटो में पेड़ के पत्तों में और सूरज में आप शार्पनेस देख सकते हैं। इस बजट में ये फीचर अच्छे नतीजे देता है। नीचे मौजूद सभी फोटो 6x ज़ूम के साथ लिए गए हैं।

फ्रंट कैमरा

इस फ़ोन में आपको 32MP का Sony IMX 615 सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। इसके साथ दिन की भरपूर रौशनी में अच्छे फोटो मिलते हैं, जिनमें डिटेलिंग भी काफी बेहतर है और रंग भी अच्छे दिखते हैं। ये बैकग्राउंड को ब्लर करके, सब्जेक्ट पर अच्छे से फोकस रखता है। स्किन टोन के बारे में बात करें तो, डिफ़ॉल्ट मोड में ये चेहरे को थोड़ा गोरा कर देता है और छोटे-मोटे सभी दागों को हटा कर आपको आपकी एक सुन्दर तस्वीर देता है। अगर आप बिलकुल प्राकृतिक फोटो चाहते हैं, तो पहले Natural मोड चुनें फिर फोटो क्लिक करें।

वीडियो रिकॉर्डिंग
OPPO Find X8 4K 60fps Dolby Vision HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जो कि इस स्मार्टफोन को वीडियो शूटिंग के लिए इस बजट में एक अच्छा डिवाइस बनाता है। इसमें Ultra Steady Mode के साथ वीडियो स्टेबलाइजेशन भी मिलता है, जिससे आपका वीडियो स्मूथ दिखे। इसके अलावा वीडियो की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए ये फ़ोन AI फोटोग्राफी तकनीक का भी इस्तेमाल करता है। 

AI कैमरा फीचर

रिव्यु के लिए फ़ोन या अन्य डिवाइस की फोटो लेते समय हमें कई बार रिफ्लेक्शन की समस्या आती है। ऐसे में Oppo Find X8 ने AI reflection remover फीचर अपने इस फ़ोन में दिया है। कुछ जगहों पर ये काफी अच्छा काम करता है, लेकिन वहीँ ज़्यादा रिफ्लेक्शन होने पर ये कुछ को ही हटा पाता है, लेकिन फिर भी ये काफी उपयोगी फ़ीचर है। मैंने इसके साथ एक टीवी की फोटो ली है और आप नीचे देख सकते हैं कि इसने काफी हद तक रिफ्लेक्शन को हटा दिया है।

Oppo Find X8 रिव्यु : बैटरी लाइफ और चार्जिंग

OPPO Find X8 में 5630mAh की बैटरी दी गयी है। साथ ही इसमें 80W AIRVOOCTM फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी का कहना है कि साथ आने वाले चार्जर से ये फ़ोन 48 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाता है। हमने भी इसकी टेस्टिंग की है और इसे 0 से 100% तक चार्ज होने में 58 मिनटों का समय लगा। 

मैंने फ़ोन को काफी इस्तेमाल किया है। दिन की शुरुआत में 100% बैटरी के बाद मैंने इस पर सारे बेंचमार्क रन किये, 1.5 घंटे से ज़्यादा कंटेंट स्ट्रीमिंग, फोटोग्राफी, आधे घंटे की गेमिंग, कॉलिंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, कुछ देर गाने सुनना, इत्यादि। इस सब के बाद भी दिन के अंत में इसमें 26 % बैटरी बाकी थी। फ़ोन की बैटरी काफी अच्छा बैकअप देती है, जिसके साथ आपको हैवी यूसेज के बाद भी पूरे दिन इसे चार्ज करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Oppo Find X8 खरीदना चाहिए?

Smartprix रेटिंग: 8.5/10

डिज़ाइन और बिल्ड: 8.5/10

डिस्प्ले और स्पीकर: 8/10

सॉफ्टवेयर: 8.5/10

हैप्टिक्स: 8/10

परफॉरमेंस: 9/10

कैमरे: 8.5/10

बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग: 9/10

OPPO Find X8 एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आया है, और 70,000 के बजट में ये फ़ोन काफी प्रीमियम फ़ीचर देता है। बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले, दमदार परफॉरमेंस, एक लम्बा बैटरी बैकअप और सबसे अच्छी चीज़ जो यहां मिल रही है, वो है Android 15 के साथ ढेरों नए और उपयोगी AI फीचर। फ़ोन के फ्रंट डिज़ाइन और इंटरफ़ेस को काफी हद तक iPhone जैसा लुक देने की कोशिश की गयी है, लेकिन इसमें मज़ा आता है। अपनी परफॉरमेंस और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ ये फ़ोन Samsung Galaxy S24, S24 Plus जैसे स्मार्टफोनों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है।

कैमरा में कुछ छोटी मोटी कमियां हैं, लेकिन उन्हें नज़र अंदाज़ किया जा सकता है। फ़ोन का वज़न भी 193 ग्राम है, जो थोड़ा ज़्यादा है, लेकिन हाथ में ये आरामदायक लगता है और साथ ही हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि इसमें बैटरी भी काफी बड़ी है।

कुल मिलाकर इस बजट में Oppo Find X8 एक काफी अच्छा विकल्प है, जो बाज़ार में अन्य स्मार्टफोनों को पीछे छोड़ सकता है।


Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageGoogle Pixel 9 Pro रिव्यु: प्रीमियम और आकर्षक कॉम्पैक्ट फ़ोन ?

Google Pixel 9 सीरीज़ पिछले महीने आ चुकी है। लेकिन अब इस सीरीज़ में शामिल हुआ है Android 15 और Pixel फोनों की खासियत ये है कि इनमें आपको स्टॉक एंड्रॉइड मिलता है, जिसका अनुभव काफी क्लीन है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन – Google Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro और Pixel 9 …

Imageनए Dimensity 9400 चिप्स से लैस OPPO Find X8 सीरीज़ 24 अक्टूबर को होगी लॉन्च

OPPO Find X8 सीरीज़ इसी महीने 24 तारीख़ को चीन में पेश की जाने वाली है। इस नयी स्मार्टफोन सीरीज़ की घोषणा कंपनी ने ठीक MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के लॉन्च के बाद ही कर दी है। इस सीरीज़ में OPPO Find X8 और Find X8 Pro शामिल होंगे और इन दोनों में नया Dimensity …

Imageनवंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones In November 2024

अगर आप एक नए स्मार्टफोन के इंतज़ार में हैं, तो कुछ दिन और ठहर जाइये, क्योंकि अक्टूबर में MediaTek और Qualcomm के नए फ्लैगशिप चिपसेट आने के बाद, लगभग सभी बड़ी कंपनियों के अपने नए स्मार्टफोनों की घोषणा की है, जो आपको नवंबर में देखने को मिलेंगे। अगले महीने कई बड़े ब्रांड्स अपने नए स्मार्टफोन्स …

ImageOPPO Find X8 Pro रिव्यु: एक ही पैकेज में स्टाइल, कैमरा और परफॉरमेंस

कई वर्षों के बाद भारतीय बाजार OPPO की Find सीरीज़ ने दमदार वापसी की है। इस सीरीज़ का OPPO Find X8 Pro स्मार्टफोन, फ्लैगशिप सेगमेंट में सभी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। ये भारत का पहला ड्यूल पेरिस्कोप सिस्टम वाला फ़ोन है, जो बाकी फ़ोन के बाकी सभी क्षेत्रों – फिर चाहे …

ImageOppo Find X8 और Find X8 Pro Android 15 और Hasselblad कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च – जानें क्या है ख़ास

OPPO ने आज भारत में अपने नए फ्लैगशिप फ़ोन Oppo Find X8 और Find X8 Pro को लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 के साथ आने वाले भारत में पहले फ़ोन हैं। इसके अलावा इनमें 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 16GB तक की रैम और Hasselblad कैमरा सिस्टम जैसे फ़ीचर हैं। साथ ही इनमें …

Discuss

Be the first to leave a comment.