Home न्यूज़ OnePlus ने बनाया Iron Man (Robert Downy Jr.) को अपना ब्रांड एम्बेसडर:...

OnePlus ने बनाया Iron Man (Robert Downy Jr.) को अपना ब्रांड एम्बेसडर: OnePlus 7 सीरीज को करेंगे प्रमोट

0
Robert Downey Jr.
Robert Downey Jr. holding a OnePlus 7 Pro

OnePlus 7 Pro (रिव्यु) को हाल ही में इंडिया में लांच किया गया है जहाँ पर यह डिवाइस फ्लैगशिप किलर की लीग से आगे बढ़ते हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब कंपनी ने Marvel सुपर हीरो Iron Man aka Robert Downy Jr. को अपने इस लेटेस्ट डिवाइस के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। Marvel Cinematic Universe के एवेंजर का साथ मिलने के साथ अब पूरी उम्मीद हिया की डिवाइस को काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हो सकती है।

यह भी पढ़िए:Redmi K20 होगा जल्द ही इंडिया में लांच: Xiaomi ने किया टीज़

इस पार्टनरशिप के बारे में बात करते हुए Pete Lau, OnePlus के फाउंडर और सीईओ ने कहा कि,” हम हर चीज में बेहतर फोकस के साथ-साथ यूजर को एक अलग और आकर्षक एक्सपीरियंस देने के लिए का समर्थन करते है। Robert Downey Jr. के  काम करने का सबसे बड़ा कारण है की उनमे हमको हमारे उद्देश और लक्ष्य से काफी समानता दिखाई देती है। इसके साथ ही हमारी फ्लैगशिप लाइनअप को पेश करने के लिए इनसे बेहतर कोई और साबित नहीं हो सकता है तथा RDJ का अपनी OnePlus फॅमिली में स्वागत करते है।”

पिछले 10 सालो से स्क्रीन पर आयरन मैन का किरदार निभाते हुए RDJ ने मार्वल एवेंजर मूवी को एक अलग ही लेवल पर लोकप्रियता दिलवाई है। Tony Stark की यह नयी पार्टनरशिप OnePlus की ब्रांड इमेज में निश्चित रूप से बढ़ोतरी को करेगी ही।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 Pro रिव्यु: Samsung Galaxy S10+ को देगा टक्कर?

Robert Downy Jr. इंडिया और चाइना के मार्किट में OnePlus 7 सीरीज के लिए प्रमोशन करते हुए दिखाई दे सकते है क्योकि मूवी में या रियल लाइफ दोनों में ही RDJ अपने आकर्षक किरदार और बेहतरीन व्यक्तित्व के साथ OnePlus के Never Settle टैग के साथ न्याय करते है।

OnePlus 7 Pro को लांच करने के साथ ही OnePlus ने नयी लीग मे कदम रखा है। इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, पॉप-अप कैमरा, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, UFS 3.0 स्टोरेज, 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 855 जैसे फीचर के अलावा 30W वार्प चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। OnePlus 7 Pro 16 मई से Amazon पर सिर्फ प्राइम मेम्बर के लिए तथा 17 मई से सभी के लिए उपलब्ध होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version