भारत में इस हफ्ते iQOO Neo 7 Pro 5G और OnePlus Nord 3 दोनों ही लॉन्च हुए हैं। OnePlus की Nord सीरीज़ में जहां ये तीसरा फ़ोन है, वहीँ iQOO Neo सीरीज़ में Pro वैरिएंट पहली बार नज़र आया है। दोनों ही 35,000 रुपए के बजट में बाज़ार में उपलब्ध होंगे और दोनों में पावरफुल प्रोसेसर मौजूद हैं। Nord 3 में जहां Dimensity 9000 चिपसेट है, वहीँ iQOO Neo 7 Pro को भी पिछले साल के फ्लैगशिप Snapdragon चिपसेट के साथ पेश किया गया है। साथ ही, कंपनी ने इनमें AMOLED स्क्रीन, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फ़ीचर दिए हैं। लेकिन सवाल यही है कि आखिर इस बजट में दोनों में से बेहतर कौन ? दोनों स्मार्टफोन काफी अच्छे हैं और कड़े प्रतियोगी भी। iQOO Neo 7 Pro लैदर फिनिश के साथ आया है और 34,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीँ OnePlus Nord 3 में ग्लास फिनिश है और इसकी कीमत 33,999 रुपये से शुरू होती है।
अगर आप भी इसी बजट में नया फ़ोन तलाश रहे हैं, तो आइये इन दोनों नवीनतम फोनों की तुलना (OnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro) विस्तार से करके ये निर्णय लेते हैं
ये पढ़ें: iQOO Neo 7 Pro Vs OnePlus 11R : 40,000 के बजट में विजेता कौन ?

OnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro: डिज़ाइन
iQOO Neo 7 Pro और Nord 3 दोनों ही दो रंगों में उपलब्ध हैं। हालांकि ये रंग काफी अलग हैं। Neo 7 Pro में फियरलेस फ्लेम (नारंगी) वेरिएंट में लैदर फिनिश मिलती है और काले रंग के वैरिएंट को आप AG ग्लास के साथ खरीद पाएंगे। ग्लास होने के कारण इसका वज़न भी थोड़ा ज़्यादा (200 ग्राम) है जबकि लैदर फिनिश वैरिएंट का वज़न 194.5 ग्राम है। इसका कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल Neo 7 जैसा ही दिखता है। फ़ोन का डिज़ाइन अच्छा और आरामदायक है।
वहीँ OnePlus Nord 3 में Misty Green (हरे) और Tempest Gray (ग्रे) रंग के विकल्प सामने आये हैं। इसमें रियर पैनल पर दो बड़े कटआउट हैं, जिनमें तीन कैमरे हैं। इसका डिज़ाइन Neo 7 Pro से काफी अलग है। हालांकि वज़न इसमें भी लगभग उतना ही (193 ग्राम) है। दोनों में ही आपको फ्लैट डिस्प्ले भी मिलती है।
हालांकि डिज़ाइन एक ग्राहक की अपनी पसंद है, लेकिन अगर मैं अपनी बात करूँ तो, मुझे यहां OnePlus Nord 3 थोड़ा ज़्यादा प्रीमियम लगा और साथ ही इसमें आपको OnePlus द्वारा डिज़ाइन किया हुआ कवर भी साथ मिलता है, जो ट्रांसपेरेंट TPU कवर से बिल्कुल अलग, फ़ोन की ही तरह हरे रंग का है।
ये पढ़ें: OnePlus Nord 3 5G रिव्यु: मिड-रेंज में एक धमाकेदार एंट्री
OnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro: डिस्प्ले
OnePlus के इस फ़ोन में 6.74-इंच की फुल 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। इसमें आपको 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट (120Hz/90Hz/60Hz/45Hz/40Hz) सपोर्ट मिलता है। फ़ोन में 1450 निट्स तक की ब्राइटनेस है और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी की PWM डिमिंग है।
वहीँ iQOO Neo 7 Pro में थोड़ी बड़ी 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, लेकिन ये फुल एचडी+ (2400×1080) रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। इसमें HDR10+ सपोर्ट और 120Hz की रिफ्रेश रेट है। हालांकि इसमें अडैप्टिव रिफ्रेश रेट नहीं है, लेकिन इसकी ब्राइटनेस थोड़ी ज़्यादा 1500 निट्स की है। साथ ही अगर आपकी आँखें फ्लिकर करने को लेकर नाज़ुक़ हैं, तो इसकी 2160Hz PWM डिमिंग के साथ ये फ़ोन आँखों के लिए थोड़ा ज़्यादा हल्का रहेगा।

OnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro: परफॉरमेंस
iQOO Neo 7 Pro में जहां ओक्टा कोर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट है, वहीँ Nord 3 को Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Neo 7 Pro में 12GB तक की रैम है, जबकि OnePlus Nord 3 में 16GB रैम का भी विकल्प है। लेकिन iQOO का ये फ़ोन LPDDR5 रैम के साथ आया है, जबकि OnePlus के इस फ़ोन में इसका अपग्रेडेड वर्ज़न LPDDR5x रैम है, जो थोड़ी और तेज़ है।
इसके अलावा दोनों में Android 13 OS मौजूद हैं। Neo 7 में Android 13 आधारित Funtouch OS 13 है और Nord 3 11R में आपको OxygenOS 13.1 लेटेस्ट वर्ज़न मिलता है, जो Android 13 पर आधारित है।
OnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro: कैमरा

दोनों स्मार्टफोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Nord 3 में 50MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर के साथ, सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा Sony IMX355 सेंसर के साथ और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी कैमरा के तौर पर इसमें 16MP का सेंसर दिया गया है।
0MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। साथ ही दोनों में सेल्फी के लिए भी 16MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है।
हालांकि दोनों स्मार्टफोनों में बिल्कुल एक जैसा कैमरा सेटअप मौजूद है, लेकिन प्राइमरी कैमरा के लिए अलग अलग लेंस इस्तेमाल किये गए हैं। वहीँ iQOO के इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा Samsung GN5 सेंसर के साथ दिया गया है। बाकी इसमें भी 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर ही दिया गया है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का लेंस ही पंच-होल कैमरा में फिट किया गया है।
ये पढ़ें: Realme 11 Pro+ रिव्यु : मिड-रेंज में धमाकेदार एंट्री
OnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro: बैटरी
iQOO Neo 7 Pro और OnePlus Nord 3 में बैटरी तो बिल्कुल एक जैसी है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग में इनमें काफी अंतर है। नए Nord 3 में 5000mAh की बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। वहीँ iQOO Neo 7 Pro में 5000mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।

OnePlus Nord 3 Vs iQOO Neo 7 Pro: कीमतें
iQOO Neo 7 Pro
- 8+128GB – Rs. 34,999
- 12+256GB – Rs. 37,999
OnePlus Nord 3
- 8GB+128GB – 33,999 रुपए
- 16GB+256GB – 37,999 रुपए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।