OnePlus इस महीने के अंत तक अपना नया फ़ोन OnePlus Ace 3 Pro लॉन्च करने वाला है। ये फ़ोन चीन में लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च से पहले ही इस फ़ोन के डिज़ाइन की जानकारी एक वीबो यूजर Digital Chat Station द्वारा लीक कर दी गयी हैं, हालाँकि यूजर ने फ़ोन का नाम मेंशन नहीं किया है, लेकिन डिज़ाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ये OnePlus का Ace 3 Pro स्मार्टफोन ही हो सकता है। आगे OnePlus Ace 3 Pro लीक्ड इमेज और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus Ace 3 Pro डिज़ाइन
जैसा कि हमनें बताया है, कि एक वीबो यूजर Digital Chat Station ने इस फ़ोन के इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप का एक स्कीमैटिक साझा किया है, जिसमें फ़ोन की कर्व्ड एज स्क्रीन और स्क्रीन के मध्य में एक पंचहोल कटआउट दिख रहा है, इसके अतिरिक्त बैक पैनल में राउंड कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप और एक LED फ़्लैश नजर आ रही है। इसका डिज़ाइन लगभग OnePlus Ace 3 की तरह ही है। जानकारी के अनुसार फ़ोन के दाएं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन और बाएं तरफ अलर्ट स्लाइडर देखने को मिल सकता है।
ये पढ़े: Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 की आधिकारिक दिखने वाली इमेज लीक हुई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फ़ोन के डिज़ाइन में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। पिछले मॉडल की तुलना में इस फ़ोन के कैमरा मॉड्यूल को फ़ोन के किनारे के पास किया जा सकता है और इसमें मेटल मिडिल फ्रेम और सिरेमिक का उपयोग किये जाने की उम्मीद हैं, इसके अतिरिक्त फ़ोन के बैक पैनल पर लेदर या ग्लास फिनिश देखने को मिल सकता है। फ़ोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP64-रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
OnePlus Ace 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स
फिलहाल कपनी द्वारा इससे सम्बन्धित कोई जानकारी साझा नहीं की गयी हैं, लेकिन लीक हुई जानकारी के अनुसार इस फ़ोन में 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ सकता है। फ़ोन Snapdragon 8 Gen 3 द्वारा संचालित हो सकता है, इसके अतिरिक्त इसमें 24 GB LPDDR5x RAM और 1 TB UFS 4.0 storage देखने को मिल सकती हैं। फ़ोन ColorOS 14.1 लेयर के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन हो सकता है।
ये पढ़े: भारत में Realme Narzo N63 हुआ लॉन्च; 10,000 से कम कीमत में मिल रहें शानदार फीचर्स
बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा + 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल + 2-मैक्रो लेंस का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, इसके अतिरिक्त फ्रंट में वीडियो कालिंग के लिए 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें, तो फ़ोन में 6,100mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। बात करें OnePlus Ace 3 Pro कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत 3,000 Yuan ( लगभग $415) हो सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।