Home न्यूज़ OnePlus 6 Avengers Limited Edition होगा 17 मई को इंडिया में लांच

OnePlus 6 Avengers Limited Edition होगा 17 मई को इंडिया में लांच

0

ये OnePlus ने यह सुनिश्चित कर दिया है की OnePlus 6 के मुंबई में लांच होने एकदम बाद OnePlus 6 का “Marvel’s Avengers: Infinity War” लिमिटेड एडिशन 17 मई को भारत में लांच होगा। यह डिवाइस मार्वल स्टूडियो की दसवी सालगिरह पर की गयी साझेदारी की घोषणा के बाद पेश की जा रही है। (Read In English)

यह साझेदारी OnePlus 5T के द्वारा पिछले साल Star War के साथ की गयी साझेदारी के ही समान है। जिसके तहत OnePlus 6 के स्पेशल एडिशन में Avenger के सभी हीरोज के विशेष वॉलपेपर और थीम दिए जायेंगे।

यह भी पढ़िए: OnePlus 6 होगा 17 मई को चीन में लांच; प्रेस इनवाइट से हुआ खुलासा

OnePlus ने यहाँ पर एक टीज़र भी पेश किया है जिसमे Notchडिस्प्ले, 19:9 स्क्रीन रेश्यो और अनोखा टेक्सचर बैक पैनल दिखाया गया है। इस फोन का डिजाईन 27 अप्रैल को लांच होने वाली Avengers: Infinity War मूवी से प्रेरित है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन और फीचर

OnePlus 6 के नार्मल वेरित्न तथा स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन में काफी हद तक समान ही है। जो लोग OnePlus के जुड़े अपडेट को फॉलो करते है उन्हें पता होगा की OnePlus 6 में Notch-डिस्प्ले, मेटल-ग्लास यूनी-बॉडी डिजाईन, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट,  8GB रैम, और 56GB UFS 2.1 बिल्ट-इन स्टोरेज दी जाएगी।

यह भी पढ़िएOnePlus 5T का 5 महीने इस्तेमाल के बाद रिव्यु : अभी भी है एक बेहतर विकल्प?

यहाँ पर उम्मीद है की डिवाइस में 20MP + 16MP का रियर साइड ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus ही इस नयी डिवाइस में सैमसंग और सोनी के फ्लैगशिप फ़ोनों की तरफ ही सुपर स्लो-मो विडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता होगी।

OnePlus 6 के लांच टिकट्स की उपलब्धता

OnePlus 6 इंडिया में 17 मई को लांच होने वाला है तथा इसकी पहली सेल 21 मई को विशेष रूप से Amazon.in पर शुरू होगी। OnePlus इस साल अपने प्रशंसकों को लांच इवेंट में शामिल होने का मौका दे रही है जो भी इस लांच इवेंट में शामिल होना चाहते है तो आप oneplus.in से 8 मई 2018 को 10:00 IST पर अपना टिकट बुक कर सकते है जिसकी कीमत 999 रुपए रखी गयी है। जो प्रशंसकों इस इवेंट में जायेंगे उनको एक गिफ्ट हैंपर भी दिया जायेंगा, जिसमे OnePlus Tote Bag, Marvel Avengers Cap, Marvel Avengers T-shirt, OnePlus Notebook, Cash Cannon, और 999 रुपए कीमत के OnePlus Voucher दिए जायेंगे।

OnePlus 5T Review After 5 Months Use | OnePlus 5T का 5 महीने इस्तेमाल के बाद रिव्यु : क्या अभी भी है खरीदने के लिए बेहतर विकल्प?

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version