OnePlus 12 सीरीज़ को कंपनी कल यानि 23 जनवरी, 2024 को विश्व स्तर पर लॉन्च करने वाली है। भारत में भी OnePlus 12 और OnePlus 12R कल ही लॉन्च होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही इन दोनों फोनों की कीमतें सामने आ गयी हैं। प्रचलित टिपस्टर ईशानगरवाल के अनुसार OnePlus 12 गलती से Amazon पर लिस्ट कर दिया गया, जहां से इसकी कीमतों का खुलासा हुआ। वहीँ OnePlus 12R को लेकर भी रिपोर्ट सामने आयी है, कि इसकी कीमत इसके प्रीडिसेस्सर के जितनी ही होगी।
ये पढ़ें: इस मामले में सीरीज़ के अन्य दोनों फोनों से अलग होगा Samsung Galaxy S24 Ultra
OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमतें लीक
ईशान अग्रवाल ने अपने X (पहले Twitter) अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें OnePlus 12 की कीमत का एक स्क्रीनशॉट है। इस पोस्ट के अनुसार OnePlus 12 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,999 रुपए होगी वहीँ OnePlus 12R, जिसे आप OnePlus 12 का डाउनग्रेडेड या सस्ता वर्ज़न कह सकते हैं, भारत में लगभग 40,000 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ आ सकता है। रिपोर्टों के अनुसार इसके 8+128GB वैरिएंट की कीमत $499 (लगभग 41,500 रुपए) हो सकती है और 16+256GB वैरिएंट की कीमत $599 (लगभग 49,800 रुपए) हो सकती है।
OnePlus 12 स्पेसिफिकेशन
OnePlus 12 ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही फ़ोन में 16GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज होगी। इसके अलावा फ़ोन में 6.82-इंच की 2K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। कंपनी ने यहां LTPO AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ आपको बेहद शानदार विज़ुअल यहां देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस बार किसी भी परिस्थिति में ब्राइटनेस की कमी न हो, इसीलिए यहां 4,500 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। इस स्क्रीन को DisplayMate द्वारा A+ सर्टिफिकेशन भी मिला है।
OnePlus 12 में Hasselblad द्वारा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP टेलीफ़ोटो लेंस है। इसके अलावा फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी है। फ़ोन में 5400mAh की बैटरी है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। साथ ही फ़ोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।
OnePlus 12R स्पेसिफिकेशन
OnePlus 12R में 6.78-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। इसमें भी 4500 निट्स की ब्राइटनेस हो सकती है। 12R को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB तक की LPDDR5X रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ रिलीज़ करेगी। इसमें भी 50+8+2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, हालांकि ये Hasselblad द्वारा डिज़ाइन नहीं किया गया है। साथ ही इसमें सेल्फी सेंसर भी 16MP का होगा। 12R में 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी आने के आसार हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
Plz suggest Aoto call recorder mobile like samsang auto call recording without notification call record.