CES 2024 अपनी समाप्ति की तरफ है, लेकिन इसमें कई ऐसी नयी टेक्नोलॉजी देखने को मिलीं, जो आपने पहले कहीं नहीं देखी होंगी। इनमें सबसे अनोखी रही ट्रांसपेरेंट टीवी से लेकर एक स्मार्ट तकिया, जो लोगों की खर्राटों को रोकने में मदद कर सकता है। इसके अलावा भी ढेरों प्रोडक्ट इस चार दिन चलने वाले शो में प्रदर्शित किये गए, लेकिन सभी उतने अच्छे नहीं थे। हालांकि इनमें से कुछ ऐसे थे, जिनमें ऐसी अनोखी टेक्नोलॉजी थी, जिसने लोगों का ध्यान सबसे ज़्यादा अपनी तरफ खींचा। ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट के बारे में हम इस लेख में बात करने वाले हैं, जो CES में चर्चा का विषय बन चुके हैं।
LG Signature OLED T

CES 2024 में LG ने नया पारदर्शी LG OLED T, जो 4K रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा, प्रदर्शित किया। LG की इस नयी तकनीक के साथ आप स्मार्ट टीवी के आर-पार देख सकते हैं। इस 77-इंच की 4K OLED TV में आप फिल्म देखते हुए इसके दूसरी तरफ भी देख सकते हैं, अगर आपको ये पारदर्शिता अच्छी नहीं लगती है, तो इसमें एक बटन है, जिसे दबाते ही, एक कॉन्ट्रास्ट फिल्म इसके पीछे आ जाएगी, जिसके बाद ये आपको ये बाकी LG प्रीमियम टेलीविज़नों जैसा ही अनुभव देगी। इसके अलावा इस OLED T के सभी पोर्ट को आप LG के Zero Connect box के साथ वायरलेसली कनेक्ट करके, रूम में कहीं भी रख सकते हैं और इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं।
ASUS Zenbook Duo

CES 2024 में कई प्रीमियम लैपटॉप लॉन्च हुए हैं, लेकिन इनमें ASUS Zenbook Duo ने सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। इस लैपटॉप में दो 14-इंच की (2880 x 1800) की 120Hz डिस्प्ले हैं, इन्हें अनफोल्ड करने पर आपको एक 19.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। साथ ही आप इस स्क्रीन के साथ इनका मैग्नेटिक जोड़कर आसानी से अपना काम कर सकते हैं। इसे आप ब्लूटूथ या मौजूद Pogo पिनों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। लैपटॉप के साथ एक बैगपैक, लैपटॉप स्लीव (कवर) और एक पेन भी आएगा।
Lockly Visage

Lockly Visage एक ऐसा स्मार्ट लॉक है, जो आपका चेहरा देखकर अपने आप लॉक खोल देगा। दरअसल, बिल्ट-इन Wi-Fi के साथ चलने वाले इस स्मार्ट लॉक में फेस रिकग्निशन फ़ीचर का इस्तेमाल किया गया है। Visage एक बार अप्रूव किये हुए चेहरों को स्कैन करके, अपने आप दरवाज़े का लॉक खोल देता है। इसके अलावा भी इस लॉक को एक्सेस करने के कई तरीके हैं, जिनमें फिंगरप्रिंट सेंसर, डिजिटल कीपैड, रियल-टाइम अलर्ट, इत्यादि शामिल हैं। ये Apple HomeKey, Apple Home app और Siri को भी सपोर्ट करता है।
EcoFlow Delta Pro Ultra

EcoFlow Delta Pro Ultra एक पोर्टेबल स्मार्ट हाइब्रिड जनरेटर है, जो किसी प्राकृतिक आपदा या आपके एरिया की ग्रिड डाउन होने पर एक महीने तक घर के ज़रूरी एप्लायंस को चालू रख सकता है। पहियों पर चलने वाले इस पोर्टेबल पावर स्टेशन में लिथियम-आयन फॉस्फेट बैटरी इस्तेमाल की गयी हैं। इसका डिज़ाइन ऐसा है कि आप इसमें एक के ऊपर एक और बैटरी भी रख सकते हैं।
Motion Pillow

Motion Pillow एक स्मार्ट तकिया है, जो लोगों की खर्राटें रोकने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल करता है और आपकी रात की नींद को बेहतर बनाने की कोशिश। इसका AI Motion System उपयोगकर्ता की खर्राटों को डिटेक्ट करके, धीरे धीरे एयरबैग को ऊपर उठाता है, जिससे उनका सिर थोड़ा ऊँचा हो और उनका हवा या सांस लेने का रास्ता खुल सके, जिससे खर्राटे कम हों। इसके अलावा ये ऐप के साथ आपकी स्लीप टाइम, खर्राटों का टाइम, एयरबैग ऑपरेशन टाइम, इत्यादि को ट्रैक भी करता है। साथ ही ये आपकी खर्राटों को रिकॉर्ड करके आपको बाद में सुना भी सकता है।
Ballie AI Robot

Samsung ने अपना Ballie AI Robot CES 2024 में लॉन्च किया, ये एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है, जिसमें इस बार एक नया अनोखा डिज़ाइन है, एक प्रोजेक्टर है और कई AI फीचरों से ये लैस है। ये आपके घर में आपके साथ साथ घूम सकता है।
Sony XR headset

Sony का नया XR headset भी CES 2024 का एक अनोखा प्रोडक्ट रहा, जिसकी प्रेरणा Apple Vision Pro से ली गयी है। ये नया Sony XR headset दुनिया का पहला डिवाइस है, जिसमें Qualcomm का नया XR2+ Gen 2 चिप है। ये हेडसेट Android पर भी काम करेगा और इसमें आपको दोनों आँखों के लिए अलग अलग 4K OLED माइक्रो डिस्प्ले दी गयी हैं। साथ ही में एक रिंग और एक पॉइंटर भी है, जिन्हें आपको अपने दोनों हाथों में पहनना है, जिससे आप स्क्रीन में दिखने वाले 3D ऑब्जेक्ट को छू सकेंगे। इसमें अच्छी बात ये है कि इसमें इस्तेमाल हुई डिस्प्ले को आप फ्लिप करके उठा सकते हैं और असल दुनिया में वापस आ सकते हैं और फिर जब मन करे, तो डिस्प्ले को नीचे करके वर्चुअल दुनिया में वापस पहुँच जाएँ।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।