Home अफवाहे/लीक्स पहली बार OnePlus 10 Pro फ़ोन में दिखेगा ये फास्टेस्ट फ़ीचर

पहली बार OnePlus 10 Pro फ़ोन में दिखेगा ये फास्टेस्ट फ़ीचर

0

OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप फ़ोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। ये फ़ोन और कोई नहीं बल्कि OnePlus की अगली फ्लैगशिप सीरीज़ में से OnePlus 10 Pro है। इस स्मार्टफोन को अगले साल के शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है। फ़ोन में आपको काफी कुछ नया मिलेगा, लेकिन यहां जिस फ़ीचर की बात हम कर रहे हैं, वो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट (fast charging support) है।

ये पढ़ें: Vivo Watch 2 कुछ ऐसी दिखती है; साल खत्म होने से पहली होगी लॉन्च

हाल ही में सामने आये नए लीक के अनुसार, OnePlus 10 Pro में आपको सबसे तेज़ फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है। इसके प्रेडेसर OnePlus 9 Pro में कंपनी ने 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया। अब XDA की एक रिपोर्ट कहती है कि 10 Pro में कंपनी आपको 80W की फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर करेगी। इसके साथ इसमें भी 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। साथ ही OnePlus 9 Pro की 4500mAh की बैटरी के मुकाबले इस आने वाले फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी भी मिल सकती है।

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 10 Pro के अन्य फीचरों की बात करें तो, Digital Chat Station नामक लीकर की लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, फ़ोन में 6.7-इंच की QHD+ 120Hz 2K LTPO डिस्प्ले, जिसमें पंच-होल कटआउट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेंगे। फ़ास्ट परफॉरमेंस के लिए यहां Qualcomm का लेटेस्ट 4nm फेब्रिकेशन प्रोसेस पर आधारित Snapdragon 8 Gen 1 दिया जायेगा। साथ में Adreno 730 GPU, 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।

फ़ोन में रियर पैनल पर तीन कैमरे फिट होंगे जिनमें मुख्य कैमरा 48MP का हो सकता है, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीस्ता 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस मिल सकते हैं। इस बार भी OnePlus के फ़ोन में आपको Hassleblad के कैमरा ही मिलेंगे और साथ में कैमरा मॉड्यूल पर फ़्लैश लाइट भी होगी।

OnePlus 10 Pro में Android 12 के साथ ColorOS 12 होगा। फ़ोन में USB Type-C पोर्ट होगा, जिसे आप इयरफ़ोन लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट आने की भी उम्मीद है। फ़ोन वॉटर रेसिस्टेंट हो सकता है, जिसके लिए IP68 सर्टिफिकेशन भी इस बार कंपनी दे सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version