ZTE के Nubia सब ब्रांड के तहत पिछले महीने ही Red Magic 3 को चीन में लांच किया गया है। लांच इवेंट में ही कंपनी ने कहा था की इस डिवाइस को जल्द ही इंडियन मार्किट में भी पेश किया जायेगा। इसी वादे को पूरा करते हुए आज कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर Red Magic 3 गेमिंग स्मार्टफोन को अगले महीने लांच करने के लिए टीज़ कर दिया है।
Red Magic India ने ट्वीट किया है जिसमे लिखा है” इस समर Nubia के तहत Redmi Magic 3 को पेश किया जायेगा।” जल्द आ रहा है।
This Summer from the house of Nubia we bring to India Red Magic 3.
COMING SOON pic.twitter.com/4vMTYuE5HP— Red Magic India (@RedMagicIN) May 27, 2019
यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ उपलब्ध सबसे तेज़ स्मार्टफोन
Nubia Red Magic 3 के फीचर
आपको सामने की तरफ 6.65-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में, यहाँ ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 6GB/8GB/12GB रैम और 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP वाला प्राइमरी SonyIMX 586 सेंसर 12MP का इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। सामने की तरफ 16MP सेंसर वाला सेल्फ़ी कैमरा भी दिया है। एंड्राइड पाई आधारित Red Magic OS 2.0 सॉफ्टवेयर के रूप मिलता है।
अन्य फीचर में, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम सपोर्ट, ड्यूल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0 GPS , 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी विकल्पों के अलावा 5000mAh की 27W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी भी शामिल है।
Nubia Red Magic 3 के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Nubia Red Magic 3 |
डिस्प्ले | 6.65-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 430 nits ब्राइटनेस |
प्रोसेसर | ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट |
रैम | 6GB/8GB/12GB |
इंटरनल स्टोरेज | 64GB/128GB/256GB |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड पाई आधारित Red magic OS 2.0 |
रियर कैमरा | 48MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
बैटरी | 5,000mAh, 27W फ़ास्ट चार्जिंग |
अन्य | ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर |
कीमत | अभी घोषित नहीं |