स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 अभी के लिए सबसे लेटेस्ट चिपसेट है जिसमे पिछले स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट की तुलना में हर चीज में आपको बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है। यहाँ पर पिछले चिपसेट की तुलना में बेहतर और नए ARM कोर, बेहतर पॉवर मैनेजमेंट, डेडिकेटेड AI इंजन, लेटेस्ट कनेक्टिविटी विकल्प, इसके अलावा भी काफी और सुधार प्राप्त हुए है जो साल 2019 के एंड्राइड फ्लैगशिप स्मार्टफोनों का एक अनिवार्य हिस्सा साबित होगा। (Best Snapdragon 855 Smartphones Read in English)

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के ख़ास क्या है?

  • SD 855 में आपको ट्राई-क्लस्टर कॉन्फ़िगरेशन मिलती है। जहाँ Kryo 845 गोल्ड कोर की क्लॉक स्पीड 2.45GHz तक है। क्वालकॉम ने दावा किया है SD 845 की तुलना में यहाँ पर 45% ज्यादा बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
  • नए एड्रेनो 640 GPU में आपको 530 GPU की तुलना में 20% तेज़ी देखने को तो मिलती है साथ ही HDR गेमिंग और PBR से बने गेम्स का भी सपोर्ट मिलता है।
  • स्नैपड्रैगन 855 में आपको डेडिकेटेड AI इंजन की सुविधा भी दी गयी है जो आपको AI के मामले में लगभग तीन गुना बेहतर प्रदर्शन प्रदान करती है।
  • स्नैपड्रैगन 855 में आपको AI असिस्टेंट के काम को और बेहतर करने के लिए नया और बेहतर वौइस असिस्टेंट मॉडुल दिया गया है।
  • नए Spectra 380 ISP के द्वारा आपको विडियो में पोर्ट्रेट मोड, पोर्ट्रेट मोड में HDR सपोर्ट जैसे और भी बेहतर फीचर दिए गये है।
  • स्नैपड्रैगन 855 पहला मोबाइल प्लेटफार्म है जो 5G को सपोर्ट करने के साथ, Wi-Fi6 11ax, और 60GHz Wi-Fi 11ay का भी सपोर्ट मिलता है। स्नैपड्रैगन 855 में आपको एक्सटर्नल चिप के साथ इनका सपोर्ट मिलता है जिसका मतलब है की बिना सपोर्ट वाली डिवाइस भी आपको उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़िए: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 बनाम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845; जाने क्या है नया और ख़ास

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 की स्पेसिफिकेशन

मोबाइल प्लेटफार्म स्नैपड्रैगन 855
कोर 2.84GHz Kryo 485 गोल्ड कोर(Cortex A76- आधारित), 512KB L2 कैशे2.4GHz 3x Kryo 485 गोल्ड कोर(Cortex A76-आधारित), 256KB L2 कैशे

1.8GHz 4x Kryo स्लिवर कोर(Cortex A55-आधारित), 128KB L2 कैशे

2MB L3 कैशे

प्रोसेस 7nm
GPU Adreno 640
रैम 4x 16-bit CH @ 2133MHzLPDDR4x

3MB सिस्टम कैशे

मॉडेम स्नैपड्रैगन X24 LTE
ISP ड्यूल 14-बिट Spectra 38048MP तक के सेंसर को सपोर्ट

22MP के 2 सेंसरों तक का सपोर्ट

DSP Hexagon 690 इंटीग्रेटेड टेन्सर एक्सेलरेटर यूनिट के साथवौइस् असिस्टेंट AI मोडुल
एनकोड/डिकोड 2160p60 10-bit H.265HDR10, HDR10+, HLG

720p480

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ उपलब्ध स्मार्टफोन

1. OnePlus 7 Pro और OnePlus 7

OnePlus 7 Pro ने इंडिया में लांच होने के साथ ही पहले स्नैपड्रैगन 855 डिवाइस का टैग हासिल कर लिया है। इसमें आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन SD855 के साथ 12GB अधिकतम रैम और 256GB की UFS 3.0 स्टोरेज भी दी गयी है। 4,000mA बैटरी इसको आसानी से एक दिन का बैकअप देती है।

सामने की तरफ यहाँ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED QHD+ डिस्प्ले मिलती है। पीछे 48MP+8MP+16MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप तथा सामने 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

इसी के साथ लांच हुए OnePlus 7 में भी आपको स्नैपड्रैगन 855 और UFS 3.0 स्टोरेज की सुविधा दी गयी है जिसकी कीमत थोडा कम भी है।

2. Samsung Galaxy S10+/S10+S10e

Samsung ने हाल ही में Galaxy S10-सीरीज को बेस्ट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया है। S10-सीरीज के सभी फोन Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e के ग्लोबल वर्जन में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दी गयी है। भारतीय बाजारों में Exynos 9820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपनी लेटेस्ट डिवाइस ने 1TB स्टोरेज और 12GB रैम का विकल्प भी पेश किया है। तीनो ही फ़ोनों में पंच-होल डिस्प्ले या सैमसंग के शब्दों में इनफिनिटी-O डिस्प्ले दी गयी है। मार्किट के बेस्ट डिस्प्ले और कैमरा स्पेसिफिकेशन के अलावा यहाँ पर आपको वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस पॉवर शेयर, हैडफ़ोन जैक और IP68 रेटिंग जैसे फीचर भी दिए गये है।

सैमसंग अपने Samsung Galaxy S10 Plus में स्नैपड्रैगन 855 के 5G वरिएन्त को भी US में बिक्री के लिए आने वाले महीने में पेश कर रहा है।

3. Asus Zenfone 6 Asus 6Z

Asus की लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को कल देर रात लांच किया गया है जिसमे 48MP +13MP का ड्यूल रियर फ्लिप कैमरा सेटअप दिया गया है जो इसका खास आकर्षण साबित होता है। बिना नौच वाली फुल व्यू डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए यहाँ पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन भी गयी है।

इसके अलावा डिवाइस में 6.4-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी 18W क्विक चार्ज के साथ दी गयी है। अभी यह डिवाइस स्पेन में लांच की गयी है जो जल्द ही इंडियन मार्किट में भी देखने को मिलेगी।

4. Oppo Reno 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम

Reno Oppo की अभी तक की सबसे ज्यादा उत्सुकता वाली सीरीज साबित हुई है। स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ यहाँ पर दिया गया 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम फीचर भी काफी आकर्षक है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है।प्राइमरी सेंसर 48MP का है तथा सामने की तरफ शार्क-फिन की तरफ पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिजाईन इसको सबसे अलग बनाता है।

Oppo Reno 10x Hybrid Optical Zoom

Oppo Reno में 4065mAh की बैटरी VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस के टॉप मॉडल में 8GB LPDDR4X रैम और UFS 2.1 256GB स्टोरेज दी गयी है।

5. Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro शाओमी द्वारा पेश किया गया लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB सपोर्ट भी मिलता है। MIUI सॉफ्टवेयर और Adreno 640 GPU आपको बेहतर परफॉरमेंस में मदद करता है।

Redmi K20 Pro, Redmi K20 to launch on July 17 in India

सामने की तरफ FHD+ AMOLED डिस्प्ले 6.39-इंच साइज़, 19.5:9 रेश्यो के साथ मिलती है। 20MP का सेल्फी कैमरा पॉप-अप सेटअप में दिया गया है। 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा 13MP और 8MP कैमरा सेंसर  कॉम्बिनेशन के साथ आपको 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी है।

6. Black Shark 2

स्मार्टफोन में भी स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट Adreno 640 GPU और 12GB रैम के साथ दी गयी है। Black Shark 2 को 8GB+256GB के तथा 6GB+128GB वरिएन्त में भी पेश किया गया है।

Xiaomi Black Shark 2

फोन में आपको काफी सारे गेमिंग फीचर देखने को मिलते है। जहाँ तक सॉफ्टवेयर की बात है तो यह एंड्राइड पाई पर रन करता है। पॉवर के लिए 4,000mAh की बैटरी 27W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है।

7. Nubia Red Magic 3

Red Magic 3 को कंपनी द्वारा इंडियन मार्किट में गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर लांच किया गया है। अभी के लिए ये डिवाइस स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आने वाले फ़ोनों में से किफायती में से एक है।

लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ यहाँ 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, टच-सेंसिटिव ट्रिगर, ड्यूल-फ्रंट स्पीकर और एक्टिव कुलिंग सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गये है।

8. Galaxy Fold

Galaxy S10-सीरीज के अलावा सैमसंग ने अपना लेटेस्ट Galaxy Fold भी को इवेंट में पेश किया था। जैसा की नाम से ही साफ़ होता है यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमे आपको 7.3-इंच की डिस्प्ले दी गयी है।

Samsung Galaxy Fold में आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया गया है जो US में इसी महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। सैमसंग के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में 16MP+12MP+12MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

9. LG G8 ThinQ

LG G8 ThinQ स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश किया गया फोन है जिसमे आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। फोन में Hand ID और Air Motion Gesture जैसे लेटेस्ट फीचर भी दिए गये है जिनके साथ आप डिवाइस को बिना छुए भी इस्तेमाल कर सकते है।

सामने की तरफ 6.1-इंच की QHD+ डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है। नीचे की तरफ दिए गये BoomBox स्पीकर नीचे की तरफ दिए गये है। कैमरे की बात करे तो 12MP+16MP+12MP कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।यह एंड्राइड पाई पर रन करता है जिसके साथ 3,500mAh की बैटरी भी दी गयी है।

10. LG V50 ThinQ

LG V50 ThinQ, LG द्वारा पेश किया गया एक और स्मार्टफोन है जिसमे स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दी गयी है। साउथ कोरिया के स्मार्टफोन मेकर का यह लेटेस्ट फोन 5G सपोर्ट भी देती है।

चिपसेट के अलावा यहाँ पर सामने की तरफ आपको 6.4-इंच 2K+ POLED डिस्प्ले मिलती है। 6GB रैम के विकल्प के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन एंड्राइड पाई के साथ मिलता है।

11. Lenovo Z6 Pro

Lenovo Z6 Pro स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जो Z5 Pro GT का एक अपग्रेड कहा जा सकता है। Z6 Pro के टॉप-मॉडल में आपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है। साथ में इस डिवाइस का 5G वरिएन्त भी पेश कर दिया गया है।

Best Snapadragon 855 phones

पीछे की तरफ़ आपको 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 16MP वाइड एंगल और 8MP टेलीफ़ोटो लेंस के अलावा आपको 2MP का ToF कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, HDR 10 डिस्प्ले, DC Dimming, एंड्राइड पाई, 4,000mAh की बड़ी बैटरी जैसे अच्छे फीचर भी मिलते है

12. Xiaomi Mi 9

शाओमी ने 2018 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और 2019 की शुरुआत में ही अपनी फ्लैगशिप डिवाइस Mi 9 को भी लांच कर दिया है। Mi 9 में भी आपको स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और Adreno 640 GPU देखने को मिलता है।

Mi 9 में आपको वाटर-ड्राप नौच वाली AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 5th जेनरेशन वाला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पीछे की तरफ ग्रेडिएंट इफ़ेक्ट भी काफी प्रीमियम फील देता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह फोन ग्लोबली तो लांच हो चूका है बस इंडिया मार्किट में भी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

13. Vivo Apex 2019

विवो ने अपना अभी तक के सबसे अलग और आकर्षक डिजाईन वाला स्मार्टफोन Apex 2019 स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ पेश किया है। यहाँ पर आपको 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह पर दाई तरफ आपको वॉल्यूम और पॉवर के लिए फिजिकल बटन ना देकर प्रेशर-सेंसिटिव बटन दिए गये है तथा पीछे की तरफ मेग्नटिक पोर्ट दिया है जो फोन को चार्ज करने में मदद करेगा।

इस इनोवेटिव-डिजाईन वाले फोन में सामने की तरफ आकर्षक AMOLED डिस्प्ले, फुल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, और 5G सपोर्ट भी दिया गया है।

14. Vivo iQOO

यह भी एक गेमिंग डिवाइस है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर चिपसेट देखने को मिलती है। Vivo के सब-ब्रांड iQOO के पहले फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ०साथ 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

Vivo iQOO

यह पर भी आपको काफी आकर्षक गेमिंग फीचर दिए गये है जैसे Vapor कुलिंग सिस्टम। अन्य हाई-एंड फ़ोनों की ही तरह iQOO में भी ट्रिपल रियर कैमरा SonyIMX363 सेंसर के साथ मिलता है।

15. Sony Xperia X1

सोनी का स्मार्टफोन मार्किट में हाल का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है जितना की पुराने सालों देखा गया था। लेकिन अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिये सोनी ने नए Xperia X1 को MWC 2019 में पेश किया था।

सोने के नए फ्लैगशिप फोन में आपको सामने की तरफ 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो की 6.57-इंच की डिस्प्ले दी गयी है।यह स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6GB/128GB के विकल्प के साथ पेश की गयी है। सोनर ने पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेंसर तथा साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

16. Xiaomi Mi Mix 3 5G

MWC 2019 में Xiaomi ने अपने Mi Mix 3 के 5G वरिएन्त को लांच किया था। फ़ोन में आपको स्नैपड्रैगन X50 मॉडेम के साथ स्नाप्द्रगों 855 चिपसेट देखने को मिलती है। शाओमी ने यहाँ पर भी आपको कई रैम और स्टोरेज विकल्प उपलब्ध करवाए है।

फोटोग्राफी की बात करे तो Mi Mix 5G में 12MP AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ-साथ आपको कई AI कैमरा फीचर और 960fps स्लो-मो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट युक्त आकर्षक स्मार्टफोन

यह तो साफ़ है की स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट अभी के लिए सिर्फ फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोनों में ही देखने को मिलेगी। यहाँ पर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट को टक्कर देने के लिए Kirin 980 और Exynos 9820 चिपसेट ही मार्किट में उपलब्ध है लेकिन यह क्रमशः Huawei और Samsung तक ही सीमित है। तो, स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ निकट भविष्य में आपको काफी फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है।

स्नैपड्रैगन 855 वाले स्मार्टफोन 
OnePlus 7 / OnePlus 7 Pro
Asus 6Z
Oppo Reno 10X Hybrid
Samsung Galaxy 10/S10+/S10e
Redmi K20 Pro
Black Shark 2
Nubia Red Magic 3
Galaxy Fold
LG G8 ThinQ
LG V50 ThinQ
Lenovo Z6 Pro
Xiaomi Mi 9
Vivo Apex 2019
Vivo iQOO
Oppo Reno 10x Hybrid Optical Zoom
Sony Xperia X1
Xiaomi Mi Mix 3 5G

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 बनाम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845; जाने क्या है खासियत

स्मार्टफोन के लिए चिपसेट उसकी सबसे बड़ी खासियत होती है और क्वालकॉम ने फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट के साथ अपनी पकड बनाये रखी है जिसकी सबसे बड़ी वजह है स्नैपड्रैगन 845 का बेहतरीन प्रदर्शन। इसके इस्तेमाल के साथ डिवाइस में प्रदर्शन में सुधार के साथ तेज़ी भी देखने को मिलती है। समय के साथ बदलाव करते हुए क्वालकॉम …

Imageक्वालकॉम ने किया 7nm स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट को पेश; 5G सपोर्ट, AI है खासियत

साल के अंत में ही सही लेकिन क्वालकॉम ने अपना नवीनतम फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 को लांच कर दिया है जो हमको अगले साल काफी स्मार्टफोनों में देखने को भी मिलेगा। यह ही सामान्य बात है की नयी लांच की गयी चिपसेट पिछली पीढ़ी से तेज़ और ज्यादा बेहतर साबित होगी। यहाँ पर स्नैपड्रैगन 855 …

Imageदिसंबर 2024 में आने वाले स्मार्टफोन

साल 2024 का आखिरी महीना स्मार्टफोन फैंस के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। नए डिज़ाइन , पावरफुल फीचर्स और सबसे ख़ास हाल ही लॉन्च हुए नए Qualcomm और MediaTek के चिपसेटों के साथ, दिसंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे। आने वाले महीने में कई फ्लैगशिप …

ImageXiaomi 15 सीरीज़ बने Snapdragon 8 Elite के साथ आने वाले पहले फ़ोन

पहले Snapdragon 8 Elite स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। Xiaomi ने चीन में अपनी नयी फ्लैगशिप Xiaomi 15 सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसमें दो स्मार्टफोन – Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टफोन भारत में भी नवंबर में पेश किये जा सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोनों में Snapdragon 8 Elite चिपसेट …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products