Nubia के गेमिंग स्मार्टफोन nubia Red magic 6 को आधिकारिक रूप से टीज़ किया गया है। Nubia Red Magic 6 चीन में 4 मार्च में किया जायेगा लांच। कंपनी के सीईओ के अनुसार यह डिवाइस जल्द ही चीन में लांच की जा सकती है। कंपनी के द्वारा शेयर किये गये टीज़र में डिवाइस के डिजाईन के बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है सिर्फ कुछ फीचरों और लांच डेट के बारे में बताया गया है। तो चलिए डिवाइस टीज़ किये फीचरों पर नज़र डालते है:
Nubia Red Magic 6 के फीचर
चीनी माइक्रोब्लॉग्गिंग साईट पर एक टिपस्टर ने डिवाइस से जुड़े कुछ फीचरों को शेयर किया है। शेयर की जानकरी के हिसाब से Red Magic 6 में आपको FHD+ डिस्प्ले 165Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ पेश की जाएगी। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का भी इस्तेमाल किया जायेगा। चिपसेट के साथ यहाँ 5G कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ आपको कलर-चेंज रियर पैनल भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में Red Magic 5G के भी कुछ फीचर मिल सकते है जिसमे ड्यूल या ट्रिपल रियर कैमरा, बेहतर प्राइमरी सेंसर के आलवा अल्ट्रा वाइड लेंस भी शामिल किया जायेगा।
गेमिंग फोन के हिसाब से इसमें 4,500mAh बड़ी बैटरी भी मिलेगी और साथ ही 120W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जायेगा। बेहतरीन गेमिंग के लिए फोन में बिल्ट-फैन, थर्मल कॉपर कॉइल्स जैसे लेटेस्ट ट्रेंडी फीचर भी मिलेंगे।
डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित कस्टम यूजर इंटरफ़ेस पर रन करती हुई मिलेगी। फोन के कीमत और उपलब्धता से जुडी अभी कोई जानकरी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है की फोन आने वाले महीने में ही लांच हो सकता है।