Home न्यूज़ Nokia 8110 4G को भी मिल सकता है व्हाट्सएप्प सपोर्ट; HMD ग्लोबल...

Nokia 8110 4G को भी मिल सकता है व्हाट्सएप्प सपोर्ट; HMD ग्लोबल के CPO ने दिए संकेत

0

Nokia 8110 4G स्मार्टफोन को कंपनी ने MWC 2018 में लांच किया था। यह डिवाइस ‘banana’ नाम से चर्चा में बनी थी उस समय डिवाइस में आपको कुछ गूगल एप्लीकेशन जैसे सर्च, मैप्स और असिस्टेंट की सुविधा भी दी गयी थी। लेकिन आज रिलायंस की वार्षिक मीटिंग में अपने Jio Phone पर व्हाट्सएप्प, फेसबुक एप्लीकेशन के सपोर्ट की भी घोषणा कर दी है क्योकि KaiOS द्वारा संचारित डिवाइस में अब ये सुविधा दी जाएगी। इसी क्रम में HMD ग्लोबल के CPO ने भी संकेत दिए है की जल्द ही आपको Nokia 8110 4G में भी व्हाट्सएप्प सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़िए: Reliance ने की Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस लांच

Nokia 8110 4G में चलेगी व्हाट्सएप्प

Nokia 8110 4G या Banana फ़ोन भी Jio Phone की भांति KaiOS पर काम करता है। अभी हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी की गूगल ने KaiOS में निवेश किया है जिसका लक्ष्य उन लोगो तक गूगल की पहुँच बढ़ाना है जो लोग स्मार्टफोन की जगह अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे है।

यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S9 पर मिल रहा है 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट

इसी डील के तहत KaiOS में आपको व्हाट्सएप्प, फेसबुक, गूगल सर्च, असिस्टेंट आदि एप्लीकेशन देखने को मिल सकती है। Nokia 8110 4G को लांच करते समय इन एप्लीकेशन का सपोर्ट प्राप्त था लेकिन व्हाट्सएप्प के सपोर्ट के बाद ये डिवाइस Jio Phone 2 को भी टक्कर दे सकती है जो देखने लायक होगी।

Nokia 8110 के फीचर

यह घुमावदार केले की शेप वाले फ़ोन को आप येलो कलर और ब्लैक कलर में मई 2018 से 79 यूरो में प्राप्त कर सकते है जो भारतीय करेंसी में लगभग 6000 रुपए होगी।

नोकिया 8110 में 2.4-इंच की डिस्प्ले दी गयी है जो 1.1GHz ड्यूल-कोर क्वालकॉम 205 मोबाइल प्लेटफार्म(MSM8905) के साथ-साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़िएरिलायंस का नया धमाका Jio Phone 2 किया लांच; जाने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया 8110 IP52 सर्टिफाइड, 117 ग्राम वजन के साथ 2MP का रियर कैमरा और 1500mAh की बैटरी भी दी जा रही है जो आपको 25 दिन का स्टैंड-बाय टाइम प्रदान करती है।

सॉफ्टवेर के रूप में इसमें KaiOS युक्त स्मार्ट फीचर OS दिया गया है। सामान्य फीचर फ़ोन से अलग यह कुछ गूगल एप जेसे गूगल अस्सिटेंट, गूगल सर्च,गूगल मैप्स, फेसबुक और ट्विटर को सपोर्ट करता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version