Dell ने कल इंडिया में अपने गेमिंग लैपटॉप श्रंखला में Alienware 15, Alienware 17 के साथ-साथ G-सीरीज के G3 15, G7 15 लैपटॉप और Inspiron 24 5000 AiO को भी लांच कर दिया है। जहाँ पर Alienware 15 और Alienware 17 की कीमत क्रमशः 1,46,890 और 2,08,790 बताई गयी है वही पर G3 15 और G7 15 की कीमत क्रमशः 80,990 और 1,24,690 तय की गयी है। Alienware लैपटॉप आपको 16 जुलाई के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जबकि G-सीरीज के ये नए लैपटॉप आपको आज से खरीदारी के लिए उपलब्ध हो सकती है।
यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5Z बनाम OnePlus 6: कौन है सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन?
तो चलिए नज़र डालते है इन गेमिंग डिवाइसों पर:
Dell G3 15 और G7 15 के फीचर
Dell के G3 15 लैपटॉप में आपको 8th जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce GTX 1050 Ti भी दिया गया है। वही दूसरी तरफ G7 15 में आपको 8th जेनरेशन इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce GTX 1060 Max-Q डिजाईन युक्त मिलता है। Max Q डिजाईन का मतलब है की यह लैपटॉप अन्य गेमिंग लैपटॉपों की तरह भारी ना होकर पतला और थोडा कॉम्पैक्ट है।
यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S9 पर मिल रहा है 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट; जल्दी करे
दोनों ही लैपटॉपों में आपको सिनेमा-साउंड टेक्नोलॉजी दी गयी है। यह दोनों ही डिवाइस आपको Alpine White, Recon Blue और Black कलर विकल्प में 6 जुलाई से Dell india वेबसाइट पर तथा 13 जुलाई से रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हो जायेंगे।
Alienware 15 और 17 के फीचर
दोनों ही Alienware 15 और 17 में आपको 8th जेनरेशन इंटेल कोर i9 K-सीरीज प्रोसेसर Nvidia GeForce GTX 1080 मिलता है जिसके साथ 8GB GDDR5 रैम भी दी गयी है। कंपनी दावा करती है की इन नए Alienware लैपटॉप्स में काफी बेहतर कुलिंग सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़िए: Reliance ने की Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस लांच; 15 अगस्त से होगी शुरू
कंपनी ने यहाँ पर दोनों लैपटॉप्स के साथ TactX की-बोर्ड भी प्रदान किया है जो आपको 2.2mm की ट्रेवल के साथ 108 की-कमांड्स इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। Dell ने यहाँ पर Alienware 15 की कीमत 1,46,890 रुपए तथा Alienware 17 की 2,08,790 रुपए कीमत तय की है।
G-सीरीज की ही तरह ये दोनों डिवाइसें भी 6 जुलाई से Dell India की साईट पर तथा 13 जुलाई से अन्य ऑफलाइन/ऑनलाइन रिटेलर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Inspiron 24 5000
यह भी पढ़िए: Nokia 8110 4G को भी जल्दी ही मिल सकता है व्हाट्सएप्प सपोर्ट
उपरोत लैपटॉप्स के अलावा Dell ने यहाँ पर अपनी Inspiron सीरीज का Inspiron 24 5000 को भी पेश किया है। यहाँ पर आपको Nvidia GeForce GTX 1050 के साथ VESA कम्पेटिबल माउंट भी दिया गया है। कंपनी ने यहाँ पर विशेष रूप से कहा की Inspiron 24 5000 में आपको एडवांस्ड माइक्रोफोन प्रोसेसिंग मिलती है जो वेब-कॉल्स या Cortana interaction के समय बैकग्राउंड नॉइज़ को काफी कम करता है। यह डिवाइस भी अन्य साथियों की तरह 6 जुलाई से Dell India वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।