Home न्यू लांच Nokia 8 Sirocco हुआ भारत में लांच; जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन

Nokia 8 Sirocco हुआ भारत में लांच; जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन

0

HMD ग्लोबल ने भारत में अपना प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco एक इवेंट के दौरान आज लांच कर दिया है। नए Sirocco फोन में डिस्प्ले-नौच, बहुत ही सुन्दर डिजाईन, वायरलेस चार्जिंग और स्टॉक एंड्राइड जैसे फीचर शामिल किये गये है। इस फीचर के माध्यम से कंपनी मार्किट में उपस्थित Huawei, Xiaomi और OnePlus जैसी कम्पनियों से मुकाबला करने के लिए तैयार है। (Read in English)

यह भी पढ़िए: Google कर सकता है इंडिया के लिए मिड-रेंज Pixel Phone लांच; रिपोर्ट

Nokia 8 Sirocco के फीचर

Nokia 8 Sirocco की सबसे बड़ी खासियत इसका ग्लास और स्टैनलेस स्टील डिजाईन है। कंपनी के अनुसार Nokia 8 Sirocco का लगभग 95% भाग ग्लास से तथा बाकि बचा हुआ 5% हिस्सा स्टैनलेस स्टील से बना हुआ हुआ। यह स्टैनलेस स्टील सामान्य रूप से प्रयोग होने वाली 6000-सीरीज एलुमिनियम मेटल से 2.5% ज्यादा मजबूत है। कंपनी ने फ़ोन पर दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है जो फोन को किसी भी तरफ की खरोचों और झटको से बचाता है।

Nokia 8 Sirocco में 2560 x 1440 रेसोलुशन वाली 5.5-इंच की कर्वड pOLED डिस्प्ले दी गयी है। फुल-व्यू pOLED डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है जो आज के समय में सबसे आवश्यक चीज़ बन गयी है।

यह भी पढ़िए: Meizu Pro 7 ड्यूल डिस्प्ले के साथ हुआ भारत में लांच; जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

HMD ग्लोबल ने Nokia 8 Sirocco में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट दी है जो Nokia 8 में भी दी गयी थी। नए Sirocco में आपको 6GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.1 इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, Nokia 8 Sirocco में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 12MP प्राइमरी सेंसर अरु 13MP का टेलीफ़ोटो सेंसर दिया गया है। पोर्ट्रेट मोड के अलावा, यह कैमरा सेटअप आपको 2X ऑप्टिकल ज़ूम से साथ अच्छी इमेज क्लिक करने में मदद करता है। सेल्फी के लिए नोकिया ने यहाँ पर ZEISS युक्त 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है।

Nokia 8 एंड्राइड 8.0 ओरियो पर रन करता हुआ मिलता है। फोन में 3,260mAh की बैटरी दी गयी है जो फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग फीचर से युक्त है। कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में, 4G VoLTE, LTE Cat 12, Wi-Fi, ब्लूटूथ, चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर के लिए USB-Type C पोर्ट दिया गया है। iPhone X और Google Pixel 2 की तरह Nokia 8 Sirocco में हैडफ़ोन जैक नहीं दिया गया है।

Nokia 8 Sirocco की भारत में कीमत और उपलब्धता

Nokia 8 Sirocco की भारत में कीमत 49,999 रुपए रखी गयी है और यह 30 अप्रैल से Flipkart, Nokia Mobile Shor और कुछ मोबाइल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेगा। आप इस फोन को 20 अप्रैल से प्री-बुक भी कर सकते है जो आपको ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा।

Nokia 8 Sirocco के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 8 Sirocco 
डिस्प्ले 5.5-Inch QHD, OLED
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 Oreo(Android One)
प्राथमिक कैमरा 13MP+12MP
सेकेंडरी कैमरा 5MP
बैटरी 3260mAh
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ,Wi-Fi, USB 2.0, OTG, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत  49,999 रुपए

 

7 Smartphones Expected to Launch In April 2018 In India

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version