Home Uncategorized Nokia 6 (2018) हो सकता है 4 अप्रैल को भारत में लांच

Nokia 6 (2018) हो सकता है 4 अप्रैल को भारत में लांच

0

HMD ग्लोबल के स्वमित्व वाली नोकिया ने दिल्ली में 4 अप्रैल को एक इवेंट का आयेजन किया है। जिसके मीडिया इनवाईट भी भेजने शुरू कर दिया है। इनवाईट में यह साफ़ नहीं किया गया है की इवेंट में कौन से फोन को भारत में लांच किया जायेगा। लेकिन हमे प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह डिवाइस Nokia 6 (2018) हो सकती है।

कंपनी ने पिछले महीने MWC 2018 के दौरान Nokia 8 Sirocco, Nokia 7 Plus और Nokia 8110 4G को ग्लोबल रूप से पेश किया था। अभी हाल ही में कंपनी ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia 1 भारत में लांच किया था।

Nokia 6 (2018) के फीचर

नोकिया 6 (2018) को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था। इस डिवाइस की खासियत इसका एंड्राइड वन प्रोग्राम को सपोर्ट करना है। जिस कारण यह डिवाइस जल्दी अपडेट मिलने के वादे के साथ आता है। स्पेसिफिकेशन की बात करे तो, फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रोसेसर के रूप में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, f/2.0 अपर्चर, PDAF युक्त 16MP का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ ड्यूल-टोन LED फ़्लैश भी है। सेल्फी के लिए 8MP का f/2.0अपर्चर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कंपनी ने अपनी इस डिवाइस में ड्यूल-साईट टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया है जिसके कारण आप एक साथ रियर और फ्रंट कैमरा दोनों का उपयोग कर सकते है। कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को ‘Bothie” नाम दिया है।

अन्य सुविधाओ में, फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, GPS, A-GPS, ग्लोनास, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है। इनके अलावा फोन में आपको सभी बेसिक सेंसर भी मिलेंगे।

नोकिया 6 (2018) के स्पेसिफिकेशन

  • 5.5-इंच (1920 x 1080 pixels) 2.5D कर्वेड ग्लास डिस्प्ले 450nits ब्राइटनेस के साथ, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • ओक्टा -कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 (4×1.2GHz Cortex A53 + 4×1.5GHz Cortex A53) 64-बिट प्रोसेसर
  • 3GB रैम / 32GB स्टोरेज, 4GB रैम / 64GB स्टोरेज, जिसको मेमोरी कार्ड द्वारा 128GB तक बढा सकते है।
  • एंड्राइड 8.0 (ओरियो)
  • 16MP रियर कैमरा ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लेस, PDAF, 1.0µm सेंसर, f/2.0 अपर्चर
  • 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, 1.12µm सेंसर, f/2.0 अपर्चर, 84˚ वाइड-एंगल लेंस
  • 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो
  • माप: 148.8 x 75.8 x 8.6mm
  • 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS, NFC, USB Type-C (2.0)
  • 3000mAh की बैटरी

Incoming Calls आने पर फोन स्क्रीन का ऑन ना होना कैसे करे सही

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version