Netflix एक के बाद एक करके अपनी सुविधाओं में कटौती करता जा रहा है। कुछ महीने पहले उसने पासवर्ड साझा करने पर रोक लगा दी थी। अब स्ट्रीमिंग कंपनी अपना बेसिक प्लान खत्म कर सकती है। इसकी शुरुआत कर दी गई है। Netflix की Help वेबसाइट के अनुसार, परीक्षण के तौर पर उठाए गए इस कदम के बाद कनाडा में बेसिक प्लान की सुविधा नए या फिर से जुड़ने वाले सदस्यों को प्रभावित करेगी।
ये भी पढ़ें : OnePlus 12 एक नई चिपसेट के साथ हो सकता है दिसंबर में लॉन्च
राहत की बात है कि जिन सब्सक्राइबर्स का यह प्लान चल रहा है, वो इस सुविधा का तब तक लाभ उठा सकते हैं, जब तक वे प्लान नहीं बदलते या अपना एकाउंट नहीं बंद कर देते। Netflix ने इसे इतने दबे पांव किया कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। हाल ही में एक इसकी जानकारी तब मिली, जब कनाडा के एक ट्विटर यूज़र ने 10 जून को बेसिक प्लान के खत्म होने की सोशल मीडिया पर शिकायत की थी।
हालांकि, कनाडा के अलावा दुनियाभर के अन्य देशों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया है। अमेरिका में Netflix का बेसिक प्लान पहले की तरह जारी है। वहां पर 9.99 डॉलर का बेसिक प्लान फिलहाल के लिए तो सुरक्षित है। कहा जा रहा है कि कनाडा में कंपनी ने बेसिक प्लान को खत्म करने की शुरुआत ट्रायल के रूप में की है।

भारत में भी बेसिक प्लान अभी बरकरार है। भारत में Netflix ने अपने बेसिक प्लान की कीमत 149 रुपये रखी है। इसे पिछले साल 199 रुपये वाला प्लान लॉन्च करने के बाद पेश किया गया था। इसमें एक समय पर सिर्फ मोबाइल पर स्ट्रीमिंग की जा सकती है। इसे आप किसी दूसरी बड़ी स्क्रीन पर चला नहीं कर सकते हैं। इसमें कॉन्टेंट 480 पिक्सल पर भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, 199 रुपये का प्लान टैबलेट, कंप्यूटर या टीवी पर भी देखा जा सकता है। एक समय पर एक ही स्क्रीन पर चला सकते हैं। इसमें यूजर को HD रेजॉल्यूशन ही मिलेगा।
कंपनी पहले भी विज्ञापन वाले बेसिक प्लान को ना लाने के बारे में बोल चुकी है। Netflix के सह-संस्थापकों में से एक रीड हेस्टिंग्स ने 2020 में कहा था कि कंपनी कभी भी अपने यूज़र के लिए विज्ञापन पेश नहीं करेगी। इसके अलावा, स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म की ओर से 2017 में पासवर्ड शेयर करने को लेकर भी एक ट्वीट किया गया था।
ये भी पढ़ें : Qualcomm ने बाज़ार में उतारा Snapdragon 4 gen 2, जानें इसकी खासियत
पासवर्ड साझा करने पर रोक के बाद बढ़े सब्सक्राइबर
वर्तमान में कनाडा को छोड़कर बाकी जगह विज्ञापन वाला बेसिक प्लान मौजूद है और अब इसके पासवर्ड को साझा करने पर रोक लगा दी गई है। देखा जाए तो पासवर्ड साझा करने पर रोक लगाने के बाद कंपनी के सब्सक्राइबर्स तेज़ी से बढ़े हैं। अमेरिकी में ही 4.5 वर्षों में पहली बार Netflix के यूजर में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।