20 बेहतरीन Disney फिल्में जो बच्चे के लिए ऑनलाइन Hotstar पर हैं उपलब्ध

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

काफी समय से बच्चे घर पर ही बोर हो रहे हैं और उनके साथ हम भी। माहामारी के चलते न तो वो स्कूल जा सकते हैं और ना ही हम उन्हें घर से कहीं बाहर ले जा सकते हैं। ऐसे में बच्चों के मनोरंजन के लिए हम उन्हें कभी कभी कुछ फिल्में ज़रूर दिखा सकते हैं और उनके साथ हम भी इन्हें देखते हुए अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। मनोरंजन का एक बहुत अच्छा स्त्रोत Disney मूवीज़ हैं जिन्हें आप ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। इन फिल्मों में सिर्फ राजकुमार-राजकुमारियों की कहानी नहीं, बल्कि अलादीन जैसी जादुई दुनिया, जानवरों और जंगलों का महत्व समझाती जंगल बुक जैसी प्रेरणात्मक फिल्में भी शामिल हैं। काफी अच्छे दृश्यों, बीच-बीच में चलने वाले संगीत और फिल्म की थीम इन्हें काफी रोमांचक बनाती है, साथ ही फिल्मों की “हैप्पी एंडिंग” मूड को भी अच्छा रखती हैं। आज हमने आपके लिए यहां कुछ ऐसी ही Disney की फिल्में शॉर्टलिस्ट की हैं, जिनका आनंद आप सपरिवार ले सकते हैं।

1. The Lion King

ये एक बेहतरीन Disney मूवी है जिसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये सिम्बा के परिवार की कहानी है जिसमें उसे अपने परिवार के ही लोगों ने धोखा दिया और अपना बचपन घर वालों से दूर कहीं बिताने के बाद वो वापस अपने परिवार और जंगल की रक्षा के लिए लौटता है। ये हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।

2. Snow White and the Seven Dwarfs

Disney की पहली एनिमेटेड फिल्म – Snow White and the Seven Dwarfs थी। हालांकि ये काफी पुरानी है लेकिन देखने में अब भी उतनी ही मनोरंजक है। ये फिल्म एक राजकुमारी की है जो अपने पिता की दूसरी पत्नी द्वारा जंगलों में भेज दी गयी और उसे वहाँ बेहद छोटे प्राणी Dwarfs मिले और उन्होंने उसे अपने साथ रहने दिया और उसकी सभी सुविधाओं का भी ध्यान रखा। ये फिल्म हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।

3. The Jungle Book

Jungle Book लाइव-एक्शन फिल्म हो या एनिमेटेड, बहुत ही दिलचस्प फिल्म है। बच्चों को ये फिल्म ख़ास पसंद आती है, खासतौर से इसका मुख्य किरदार – मोगली। फिल्म में ये एक इंसान का बच्चा है जिसे जंगल में लोमड़ियों ने पाला है, लेकिन जंगल के राजा शेर खान को ये बात पसंद नहीं आती और मोगली को जंगल से जाना पड़ता है। इस फिल्म में बघीरा और बल्लू का किरदार भी बच्चे पसंद करते हैं।

4. Cinderella

Cinderella भले ही कितनी भी पुरानी क्यों न हो, इस फिल्म का जादू आपको अंत तक बांधे रखता है। एक सौतेली माँ बेटी को एक शाही जश्न में शामिल होने देना नहीं चाहती और यही Cinderella का सपना होता है। लेकिन उसके दोस्तों की मदद से वो आखिरकार उस जश्न का हिस्सा बन पाती है और आगे भी बहुत कुछ होता है जो आप इस फिल्म में देख सकते हैं। ये फिल्म हिंदी भाषा में उपलब्ध है।

5. Frozen

Frozen भी Disney Hotstar पर उपलब्ध एक बेहद अच्छी फिल्म है जो दो बहनों की कहानी दिखाती है। एक बहन Elsa है जिसके पास कुछ बर्फीली (बर्फ से जुड़ी) शक्तियाँ हैं और दूसरी तरफ Anna है जो खुले दिल के साथ जीती है और अपनी बहन का साथ देती है। Elsa की शक्तियाँ जब उसके काबू से बाहर हो जाती हैं तो वो खुद को अकेला कर लेती है और ऐसे में Anna उसका साथ नहीं छोड़ना चाहती। इस फिल्म के दो भाग हैं और ये दोनों हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं।

6. Luca

Luca भी दोस्ती की एक अनोखी कहानी है। इसमें Alberto Scorfano नाम का एक लड़का और Luca Paguro जो कि एक समुद्री राक्षस है, अच्छे दोस्त बन जाते हैं। वो दोनों एक दूसरे के बारे में जानते हैं और एक नदी के पास अच्छा समय अक्सर बिताते हैं, लेकिन उन्हें ये भी पता है कि दुनिया से उन्हें Luca का राज़ छुपाना होगा।

7. Mulan

Mulan चीन की एक शूरवीर लड़की है जो राजा के लिए युद्ध में अपने बूढ़े पिताजी को न जाने देने की खातिर खुद एक योद्धा के रूप में जाती है। कोई नहीं जानता कि वो एक लड़की है और अंत में अपने लड़ने के हुनर से वही राजा की रक्षक भी बनती है। ये फिल्म एक्शन ड्रामा है जो एनिमेटेड अवतार में 1998 में आयी और लाइव-एक्शन के तौर पर 2020 में आयी। ये एक्शन से भरपूर फिल्म भी हिंदी में उपलब्ध है।

8. Beauty and the Beast

Disney की फिल्म Beauty and the Beast

Beauty and the Beast उन फिल्मों में से है जिसे हमने भी कभी बचपन में देखा है या कहानियां सुनी हैं। 1992 में आयी ये फिल्म Best Picture nominee भी रही और कारण रहे इसके अद्भुत दृश्य और इसकी कहानी जहां एक लड़की अपने पिता को राक्षस से बचाने की कोशिश करती है और उसे पता चलता है कि वो राक्षस नहीं बल्कि एक राजकुमार है जिसे श्राप मिला है। वक़्त के साथ ये जितनी पुरानी है उतनी ही सुन्दर एनिमेटेड फिल्म भी है।

9. Moana

Disney की एनिमेटेड फिल्म Moana

चीफ तुई की बेटी Moana, जो कुछ कारणों से हवा और समुद्र के देवता Maui को ढूंढने की यात्रा पर निकल पड़ती है और Moana को उसे मनाना है कि वो Te Fitti जो कि एक देवी हैं उनके दिल को वापस कर दे जो उसने चुराया है और जिसकी वजह से कुछ बुरी घटनाएं घट रही हैं।

10. Up

ये एक एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म है जहां एक 78 वर्षीय बुज़ुर्ग अपनी और अपनी मृत पत्नी की पैराडाइस फॉल्स जाने की इच्छा को पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए वो अपने घर पर बहुत सारे हीलियम बैलून (बैलून) लगाते हैं और किसी तरह वो घर हवा में उड़ भी जाता है, ताकि वो वहाँ [पहुँच सकें लेकिन रास्ते में उनके लिए कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें जानने के लिए आप ये फिल्म देख सकते हैं।

11. Aladdin

Disney की Aladdin

Aladdin भी disney की वो फिल्म है जिसके ऊपर धारावाहिक भी बन चुके हैं और हम उन्हें देखकर बड़े हुए हैं। इस कार्टून फिल्म को सब बच्चे पसंद करते हैं। इसके सभी किरदार अनोखे हैं जैसे कि रानी जैस्मिन, अलादीन और उसका बन्दर, सुल्तान का शैतानी दिमाग वाला सलाहकार और जिनी। गुफा में जाने के बाद और वो जादुई चिराग और जिनी मिलने के बाद अलादीन की किस्मत पलट जाती है, लेकिन जाफ़र इस चिराग को पाने के लिए जो कोशिशें करता है लालची और खराब नियत के कारण हार जाता है। ये सब देखते हुए फिल्म बहुत दिलचस्प लगती है।

12. The Little Mermaid

Disney की The Little Mermaid

The Little Mermaid एक फैंटसी फिल्म है जिसमें आप खो जायेंगे जहां एक मरमेड जिसका नाम Ariel है बहुत सुन्दर गाती है और उसकी सिर्फ एक इच्छा है कि वो एक इंसान से प्यार करती है और उसके साथ धरती पर कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती है। एक समुद्री राक्षसी उर्सुला (Ursula) से वो एक सौदा कर लेती है जिससे वो उस राजकुमार से मिल सके, लेकिन उर्सुला के इरादों से अनजान इस सौदे के साथ वो खुद को एक बड़े खतरे में डाल लेती है।

13. Inside Out

Inside Out एक बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म है और ये माँ-बाप और बच्चे दोनों के लिए ही है। ख़ासतौर से ये बताने के लिए कि एक टीन-ऐज की उम्र आने पर बच्चों के मन में क्या चलता है। इसमें एक 13 साल की लड़की Riley के मन के भाव ख़ुशी, डर, गुस्सा, दुःख और घृणा को अलग अलग दर्शाया गया है। फिल्म में हर भावना के लिए अलग आवाज़ का इस्तेमाल हुआ है। ये फिल्म सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

14. Toy Story

भारत में देखने के लिए Disney की पेशकश Toy Story भी एक अच्छी एनिमेटेड फिल्म है जो चार भाषाओँ में उपलब्ध है। ये ज़िंदा खिलौनों की एक दुनिया है जहां सभी खिलौने बड़े अच्छे से रहते हैं और उनका मालिक है Andy। एंडी का पसंदीदा खिलौना है Sheriff Woody जो कि एक Cowboy doll है। जल्दी ही उनके घर में एक रोबोट खिलौना (robot toy) शामिल होता है जिसका नाम Buzz Lightyear है। इसके आने के बाद Sheriff को अच्छा नहीं लगता और उसे लगता है कि शायद में नहीं अब Buzz मालिक का सबसे प्यारा खिलौना होगा। ऐसे नहीं होने देने के लिए Woody क्या करता है यही फिल्म की कहानी है।

15. Ratatouille

Ratatouille, एक चूहे Remy के ऊपर बनी एनिमेटेड फिल्म है जिसमें ये चूहा एक फ्रेंच शेफ यानि कि लज़ीज़ खाना बनाने वाला बनना चाहता है। इसमें Remy को एक रेस्टोरेंट में Alfredo जो कि उस रेस्टोरेंट के किचन में काम करता है, की मदद भी मिलती है और वो बेहद अच्छा खाना भी बनाता है। लेकिन उसे ये एहसास नहीं हो पाता कि लोग उसके द्वारा बनाये गए खाने को खाना कभी पसंद नहीं करेंगे। इस फिल्म में आप देख सकते हैं Remy का सफर।

16. Soul

Soul भी Disney की एक कॉमेडी और बहुत सारे ड्रामे से भरपूर एनिमेटेड फिल्म है जिसमें स्कूल में संगीत सिखाने वाले एक अध्यापक Joe Gardner के जीवन की कहानी है। Joe का जीवन संगीत ही है और काफी मेहनत-मशक्कत के बाद उन्हें एक बैंड में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है, लेकिन इस मौके के आने से ठीक पहले उनकी मुलाक़ात एक छोटे से बच्चे की SOUL यानि कि आत्मा से होती है। और ये उन्हें बहुत कुछ सिखाती है जीवन और आत्मा के बारे में। सुनने में थोड़ी गंभीर लग रही है, लेकिन एनीमेशन के साथ ये फिल्म आपको अच्छी लगेगी।

17. The Incredibles

हमारी सूची में Disney की अगली फिल्म -The Incredibles है। ये फिल्म सुपर हीरोज़ के बारे में हैं। दरअसल ये एक सुपरहीरो के एक परिवार के बारे में है ये कहना ज्यादा सही होगा। इसमें एक सुपर हीरो पिता Bob Parr जो मिस्टर Incredible हैं, Helen जो कि एलास्टिगर्ल (Elastigirl) हैं और उनके तीन बच्चे जिनमें सुपर पॉवर (कुछ अनोखी शक्तियां) हैं, शामिल हैं। देखिये कि दुनिया को बचाने के लिए ये परिवार बुरी ताकतों से कैसे लड़ता है। इसका पार्ट 2 भी आप देख सकते हैं।

18. Coco

Coco भी एक दिलचस्प कहानी है। ये Miguel नाम के लड़के का संगीतकार (musician) बनने का सफर है। इस सफर में उसके घर वाले साथ नहीं देते और उसके घर पर संगीत के बारे में बात करना भी मना है। ऐसे में वो मरे हुए लोगों की दुनिया में अपने पर-दादा का आशीर्वाद लेने जाता है। उसे पता चलता है कि जिसे वो अपना गुरु या मार्गदर्शक मानता आ रहा था वो ही उसके पर-दादा हैं। लेकिन उसे शाम होने से पहले उनसे आशीर्वाद लेना है, नहीं तो वो इसी दुनिया में रह जायेगा। इस रोमांचक सफर को आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देख सकते हैं।

19. Zootopia

Zootopia Disney Hotstar पर आप देख सकते हैं जिसमें में काफी कॉमेडी देखने को मिलती है जहां पहली बार एक ख़रगोश पुलिस फाॅर्स में दाखिल होती है। उसका काम ये देखना है कि शहर में शाकाहारी और मांसाहारी जानवर मिलकर आराम से रह सकें। किसी को भी उसकी काबिलियत पर भरोसा नहीं होता और उसे पार्किंग की ड्यूटी दी जाती है। फिर भी खुद को काबिल साबित करने के लिए वो एक खतनाक केस सुलझाने चल पड़ती है। देखिये कि कैसे वो इस सनसनी केस को सुलझाएगी। ये कई भाषाओं में उपलब्ध है।

20. Finding Nemo

Disney पर उपलब्ध ये एक मज़ेदार बाप और बेटे की कहानी है। ये दोनों मछली हैं और इसमें बाप Marlin, बेटे Nemo जो कि एक क्लाउन फिश है को कई बार समझाता है और उसे लेकर बहुत ज्यादा गंभीर रहता है और उसे सुरक्षित रखना चाहता है। लेकिन फिर भी अपने पिता कि चेतावनियों को नज़र-अंदाज़ करते हुए Nemo खुले समुद्र में घूमने निकल पड़ता है। वहाँ वो पकड़ा जाता है और किसी तरह डेंटिस्ट के दफ्तर पहुँच जाता है। अब Marlin को अपने परिवार के एकलौते बचे सदस्य Nemo को वापस लाना है और रास्ते में कई चुनौतियां हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

ImageMovierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट: क्या Movierulz Tamilrockers से फ्री में फिल्में डाउनलोड करने पर हो सकती है जेल ?

Movierulz Tamilrockers टोरेंट वेबसाइट है, जहां आपको लेटेस्ट बॉलीवुड आउट टॉलीवुड फिल्मों के साथ सभी प्रचलित टीवी शो भी मुफ्त में देखे को मिलते हैं। लेकिन भारत में इस तरह की टोरेंट वेबसाइट पर बैन घोषित किया हुआ है। इस वेबसाइट से आपको नयी हो या पुरानी, सभी भाषाओं की फिल्मों का एक बड़ा कलेक्शन …

Imageक्या Jio Rockers 2022 मूवी डाउनलोड वेबसाइट भारत में सुरक्षित है ? जानें इससे जुड़े सभी सवाल

आज के समय में जब OTT प्लेटफॉर्म मनोरंजन का मुख्य ज़रिया बन चुके हैं, तभी पायरेसी और अवैध वेबसाइट मनोरंजन जगत पर एक बड़े खतरे के रूप में बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। किसी भी फिल्म या -सीरीज़ के आते ही, कई ऐसी वेबसाइटों के नाम सामने आते हैं, जो इस लेटेस्ट कंटेंट को …

ImageInstagram account पर आप ऑनलाइन हैं या नहीं, लोगों से ये Activity Status को कैसे छुपाएं

Instagram पर मैसेज सेक्शन में ऊपर सभी लोग जो आपसे जुड़े हैं, उनके प्रोफाइल पिक्चर के पास एक हरे रंग की डॉट आती है, जो बताती है कि वो ऑनलाइन हैं या नहीं। नीचे मैसेज सेक्शन में भी लोगों के नाम के नीचे लिखा होता है वो अभी एक्टिव हैं या कितने समय पहले एक्टिव …

Imageविदेशों में भी कर सकते हैं UPI से पेमेंट, यहां जानें इंटरनेशनल पेमेंट के लिए UPI कैसे एक्टिवेट करें

भारत में उपलब्ध UPI ऐप्स PhonePe, Google Pay, और BHIM से आप केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। UPI ( यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) के साथ अब आपको किसी भी विदेशी सफर की योजना के लिए करेंसी एक्सचेंज (भारतीय रुपए को वहाँ की मुद्रा के साथ बदलना) कराने की ज़रुरत …

Discuss

Be the first to leave a comment.