यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं, औरवापके पास काम नहीं है तो आप बिना ब्याज के लोन लेकर खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं। ये सुनने में काफी अच्छा लग रहा है, और संभव भी है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की शुरुआत की है, आगे इसकी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: RBI की नयी घोषणा, इस गलती पर CIBIL देगा आपको 100 रूपए रोज
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना उत्तरप्रदेश
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरु की गई है, जिसके अन्तर्गत पात्र व्यक्ति को बिना ब्याज के 5 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा। और शिक्षा में इसकी पात्रता सिर्फ 8वीं पास ही है। आगे इसके अन्य पात्रता मापदंड के बारे में भी जानते हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक और 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
- आवेदक ने कम से कम 8वो कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण लेना आवश्यक होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पैन कार्ड
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और मेनू में से लॉगिन के ऑप्शन पर जाएं, और ड्राप डाउन मेनू में से “आवेदक लॉगिन” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक फॉर्म खुलेगा, यहां अपने आधार को वेलिडेट करें, और OTP वेरीफाई करने के बाद पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- एक विंडो खुलेगी, इसमें “ओके” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर कुछ प्रतीक्षा के बाद आपका यूजरनेम और पासवर्ड दिखेगा, उसे कहीं लिख लें।
- अब मिले हुए यूजरनेम और पासवर्ड से पोर्टल में लॉगिन करें, और फिर एक नया पासवर्ड सेट करें।
- पासवर्ड बदले के बाद नए पासवर्ड के साथ फिर से लॉगिन करें, एक OTP आएगा उसे सबमिट करें।
- आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना आवेदन पत्र खुल जायेगा, जिसमें ध्यानपूर्वक सभी जानकारी भरें।
- इतना करे के बाद आपका आवेदन पत्र सबमिट हो जायेगा। जमकिये गए आवेदन पत्र से समबन्धित जो रेफ़्रेन्स आईडी मिलेगी उसे संभाल कर रखें भविष्य में काम आएगी।
निष्कर्ष
अब आपको समझ आ ही गया होगा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? और इस योजना का लाभ कैसे मिल पायेगा। आवेदन करने से पहले सभीआवश्यक दस्तावेजों को अपने पास एकत्रित करके रखें, और दर्ज की गयी जानकारी दोबारा पढ़ना न भूलें।
ये पढ़ें: फ़ोन से इन Apps को करें अभी डिलीट, वरना हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।








































