IN 1 को आज Micromax ने इंडियन मार्किट में किफायती कीमत वाली डिवाइस के तौर पर लांच किया। फोन में आपको पतले बेज़ेल के साथ मीडियाटेक चिपसेट और 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है Micromax IN 1 के फीचरों पर:
यह भी पढ़िए: साल 2021 में उपलब्ध स्टीरियो स्पीकर वाले 10 बेहतरीन स्मार्टफोन
Micromax IN 1 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त को 10,499 रुपए की कीमत में लांच किया है। वही पर 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 11,999 रुपए की कीमत में बाज़ार में उतारा गया है। डिवाइस को पर्पल और ब्लू कलर के साथ पेश किया है। दोनों ही डिवाइस सेल के लिए 26 मार्च से उपलब्ध होंगी।
Micromax IN 1 के फीचर
माइक्रोमैक्स ने अपनी ये लेटेस्ट डिवाइस को काफी पतले बेज़ेल के साथ पेश किया है। यहाँ पर आपको 6.67-इंच की FHD+ (1080×2400 पिक्सेल) LCD डिस्प्ले पंच होल कैमरा सेटअप के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर आपको MediaTek Helio G80 चिपसेट 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का के ऑप्शन के साथ लांच किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए यहाँ पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने की तरफ आपको 8MP का कैमरा सेंसर सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए दिया गया है।
फोन में आपको कनेक्टिविटी के लिए, ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi- 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप-C पोर्ट और रियर-फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यहाँ 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्टॉक एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर के साथ मिलती है।
Micromax IN 1 की स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Micromax IN 1 |
डिस्प्ले | 6.67-इंच Full HD+ (1080×2340 पिक्सेल) LCD, 450 निट्स ब्राइटनेस |
फ्रंट कैमरा | 8MP (f/2.0) |
रियर कैमरा | 48MP + 2MP डेप्थ सेंसर + 2MP मैक्रो लेंस |
प्रोसेसर | ओक्टा-कोर MediaTek Helio G80, Mali G52 GPU |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 10 |
रैम | 4GB/6GB RAM |
स्टोरेज | 64GB/128GB, 512GB तक बढ़ा सकते है |
बैटरी | 5000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग |
कीमत | 10,499 रुपए / 11,999 रुपए |