सैमसंग ने किफायती कीमत सेगमेंट में शाओमी जैसे चीनी ब्रांड को टक्कर देने के लिए अपनी नयी Galaxy M-सीरीज को लांच किया था उसी सीरीज में आक एक नया स्मार्टफोन M30 को भी इंडिया में लांच कर दिया है। M20 और M10 को आकर्षक कीमत और स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन के साथ पेश करने के बाद अब सैमसंग ने Galaxy M30 के रूप में अपने थोडा किफायती कीमत वाली डिवाइस को पेश किया है।
Galaxy M30 के मुख्य आकर्षण:
- इनफिनिटी-U डिस्प्ले
- ट्रिपल रियर कैमरा
- एंड्राइड 9.0 पाई
- 5000mAh बैटरी
यह भी पढ़िए: Samsung Galaxy S10+ का फर्स्ट इम्प्रैशन: होगा साल का बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M30 की कीमत
Samsung ने अपनी M-सीरीज को कीमत के नजरिये भी काफी बेहतर विकल्प साबित किया है और M20 और M10 की ही तरह यहाँ पर M30 को भी 14,990 रुपए (4GB+64GB) की किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है। शीर्ष वरिएन्त 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए आपको 17,990 रुपए खर्च करने होंगे।
यह डिवाइस 7 मार्च से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी जिसको आप ब्लू और ब्लैक कलर वरिएन्त में खरीद सकते है। यहाँ पर जिओ यूजर के लिए 3,110 रुपए के एक्स्ट्रा ऑफर भी दिए गये है जिनका लाभ आपको 198 या 299 के रिचार्ज के बाद प्राप्त होगा।
Samsung Galaxy M30 में क्या है ख़ास?
Samsung के इस नए Galaxy M30 में आपको सामने की तरफ आकर्षक इनफिनिटी-U डिस्प्ले के साथ 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज़ोलुशन 2280×1080 पिक्सेल तथा आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 रखा गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए सैमसंग ने Dragon Trail ग्लास का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले के चारों और आपको काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है।
प्रोसेसर की बात करे तो डिवाइस में आपको सैमसंग का Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ-साथ आपको 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। स्टोरेज को आप डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट द्वारा 512GB तक बढ़ा सकते है।
फोटोग्राफी इस डिवाइस का मुख्य आकर्षण है क्योकि किफायती कीमत में आपको पीछे की तरफ 13MP(प्राइमरी)+5MP(अल्ट्रा वाइड) +5MP(डेप्थ सेंसर) कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ देखने तो सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमेरा दिया गया है। यहाँ पर आपको AR स्टीकर, लाइव फोकस, और ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गये है।
अन्य फीचर के रूप में, आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी, 4G VoLTE, Wi-Fi, फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित एक्सपीरियंस UI सॉफ्टवेयर दिए गये है।
Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Samsung Galaxy M30 |
डिस्प्ले | 6.4-इंच, 1080 x 2280 px, इनफिनिटी-U डिस्प्ले |
प्रोसेसर | 1.8 GHz, ओक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर |
रैम | 4GB/6GB, LPDDR4 |
इंटरनल स्टोरेज | 64GB/128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 8.0ओरियो, Experience UI |
रियर कैमरा | 13MP (F1.9) + 5MP (F2.2,अल्ट्रा-वाइड)+ 5MP (f/2.0 डेप्थ सेंसर) |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
अन्य | फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi, GPS,GLONASS |
बैटरी | 5000mAh, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
प्राइस | 14,990 रुपए / 17,990 रुपए |