मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी LG ने अपने नए Q श्रृंखला के Q6 स्मार्टफोनों की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है, जिसके तहत अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाले Q6α और Q6+ फोनों की भी घोषणा की गयी है। एंड्राइड नोगाट 7.0 पर चलने वाले ये तीनों ही फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 द्वारा संचालित होते हैं।(Read in English)
यह भी पढ़ें: 3GB RAM और Super AMOLED Display के साथ Samsung ने पेश किया Galaxy J5 Pro
खास बात ये है कि औसत बजट वाले इन फोनों में 18:9 के एस्पेक्ट रेशिओ वाली डिस्प्ले दी गयीं हैं जो कि अब तक सिर्फ महंगे फोनों में आती थीं। इन फोनों के अगस्त माह तक बाज़ारों में आने की संभावना है।
फोन की डिज़ाइन में 7000 सीरीज वाले एलुमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि इसका पीछे का हिस्सा प्लास्टिक का बना हुआ प्रतीत होता है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।
Q सीरीज के नए फोनों के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन सभी फोनों में 2160 x 1080 पिक्सल्स रेसोलुशन वाली 5.5 इंच की फुलविज़न FHD डिस्प्ले दी गयी है, डिस्प्ले के किनारे काफी पतले हैं और डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 रखा गया है।
फोन का मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसमें LED फ़्लैश सपोर्ट दिया गया है, वहीं 100 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
तीनों ही फोन अलग-अलग स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किये गए हैं, Q6α में 2GB रैम+16GB स्टोरेज; Q6 में 3GB रैम +32GB स्टोरेज और Q6+ में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गयी है जिसे 2TB तक माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ड्यूल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Asus ZenFone 4 max हुआ लॉन्च
फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है इसके अलावा 3,000mAh की बैटरी क्षमता वाले इन फोनों के अन्य फीचर्स में 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 LE, GPS / GLONASS, NFC आदि शामिल हैं।
LG Q6, Q6+ And Q6α के स्पेसिफिकेशन्स
Model | LG Q6, Q6+ And Q6α |
Display | 5.5-Inch, 18:9 FHD+ Display |
Processor | Octa-Core Snapdragon 430 Processor, Adreno 505 GPU |
RAM | 2GB (Q6α), 3GB (Q6), 4GB (Q6+) |
Internal Storage | 16GB (Q6α), 32GB (Q6), 64GB (Q6+), expandable up to 2TB |
Software | Android Nougat 7.1.1 |
Primary Camera | 13MP rear camera, LED Flash |
Secondary Camera | 5MP selfie camera, 120-degree wide-angle lens |
Dimensions and Weight | 142.5 x 69.3 x 8.1mm and 149 Grams |
Battery | 3,000mAh |
Others | 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2 LE, GPS / GLONASS, NFC |
Price | TBA |