Home न्यू लांच LG K8 2018 और K10 2018 कैमरा-केन्द्रित फोन की हुई घोषणा: जाने...

LG K8 2018 और K10 2018 कैमरा-केन्द्रित फोन की हुई घोषणा: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

साउथ कोरियाई कंपनी LG ने आज ही अपने 2 किफायती मिड-रेंज K-सीरीज स्मार्टफोन  K8 और K10 को MWC 2018 में पेश करने की घोषणा कर दी है। कंपनी द्वारा कहा गया है कि कीमत काफी किफायती होगी और दोनों ही फ़ोन को मिड-रेंज और प्रीमियम फ्लैगशिप फोन के बीच के अंतर को भरने के लिए बनाया गया है।(Read In Englsih)

यह भी पढ़े: Smasung Galaxy S9 और S9+ होंगे Flipkart Exclusive: टीज़र पेज हुआ लाइव

दोनों की फ़ोनों की मुख्य खासियत इनका कैमरा होगा। LG ने अपने कैमरे में काफी अच्छे फीचर दिए है जैसे हाई-स्पीड ऑटोफोकस, नॉइज़-रिडक्शन और फ्लश जम्प-शॉट, कंपनी का दावा है की फ़्लैश शॉट हर 3 सेकंड में फोटो लेगा जो आपको GIF बनाकर शेयर करने में सहायता करेगा।

LG K10 2018 के फीचर

LG K10 2018 एक प्रीमियम K-सीरीज मॉडल है। यह आपको मेटल यूनीबॉडी में ओक्टा-कोर 1.5GHz प्रोसेसर और 5.3-इंच HD इन-सेल डिस्प्ले के साथ मिलेगा। यह फ़ोन आपको 3 संस्करणों में मिलेगा – K10, K10+ और K10a जिनमे कैमरा और मेमोरी का ही अंतर होगा।

K10 आपको 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज और K10+ में आपको 3GB रेम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए दोनों फ़ोनों में आपको 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग-सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। K10a में आपको 2GB रेम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जायेगा।

K10 2018 का फ्रंट फेसिंग सेंसर आपको बोकेह मोड, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस की सुविधा देता है जो सामान्य फोकस सिस्टम से 23% ज्यादा तेज़ है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहाँ पर रियर साइड में क्विक शटर और क्विक कैप्चर की सुविधा भी देगा जिसके द्वारा आप अपने फिंगर की मदद से ही फोटो या स्क्रीनशॉट ले पाएंगे।

तीनो की K10 मॉडल्स एंड्राइड 7.1.2 नौगत पर रन करेंगे। कनेक्टिविटी के लिए  4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, NFC, FM radio, और Micro-USB की सुविधा दी गयी है।

यह भी पढ़े: Google Reply द्वारा होंगे अब स्मार्ट-रिप्लाई: Whatsapp, Facebook Apps पर

LG K8 के फीचर

LG K8 काफी किफायती और एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसमे आपको 5-इंच HD डिस्प्ले और 1.3GHz क्वैड-कोर SoC दिया जायेगा। यह डिवाइस आपको 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगी जो एंड्राइड 7.1.2 नोगत पर रन करेगा। 2,500mAh की बैटरी से युक्त इस फोन का वजन सिर्फ 152g होगा।

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जायेगा. यहाँ पर आपको कुछ नए कैमरा UX फीचर जैसे ऑटो शॉट, गेस्चर शॉट, फ़्लैश फॉर सेल्फी और क्विक-शेयर शामिल किये गये है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, FM radio, और Micro-USB की सुविधा दी जाएगी।

LG K8 और K10 की कीमत और उपलब्धता

LG K8 2018 और LG K10 2018 के सभी मॉडल्स Aurora Black, Moroccan Blue and Terra Gold इन तीन कलर विकल्प में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह हैंडसेट ग्लोबल रूप से यूरोप, एशिया, लैटिन अमेरिका, और मिडिल ईस्ट जैसे रीजन में लांच किया जायेगा। फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में तभी घोषणा की जाएगी अभी कोई जानकारी नहीं है।

दोनों ही फ़ोन 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच में Fira Gran Via के हॉल 3 में LG के स्टेज पर पेश किये जायेंगे।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स के सीनियर वाईस-प्रेसिडेंट Ha Jeung-uk, ने कहा है कि,” LG के K- सीरीज 2018 के सभी स्मार्टफोनों को इस प्रकार बनाया गया है की ग्राहक को किफायती दाम पर सही फीचर वाले डिवाइस मिल सके जो उसके लाइफस्टाइल और जरुरत के हिसाब से एक दम परफेक्ट हो।”

LG K8 और K10 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल LG K8 LG K10/K10+ LG K10a
डिस्प्ले 5-इंच  HD+ डिस्प्ले 5.3-इंच HD+ डिस्प्ले 5.3-इंच HD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 2GB 2GB/3GB  2GB
आंतरिक स्टोरेज 16GB 16GB/32GB  16GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट एंड्राइड नोगट एंड्राइड नोगट
प्राथमिक कैमरा 8MP 13MP  8MP
सेकेंडरी कैमरा 5MP 8MP  5MP
बैटरी 2,500mAh 3,000mah  3,000mah
अन्य 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, FM Radio और अन्य सामान्य सुविधाएँ 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, FM Radio और अन्य सामान्य सुविधाएँ  4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल-सिम ,Wi-Fi, NFC, FM Radio और अन्य सामान्य सुविधाएँ
कीमत अभी ज्ञात नहीं अभी ज्ञात नहीं  अभी ज्ञात नहीं

आगामी 2018 में 15,000 रुपए से कम कीमत में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version