Home Uncategorized अब फोन मच्छर भी भगाएगा; LG ने Mosquito Repellent सुविधा के साथ...

अब फोन मच्छर भी भगाएगा; LG ने Mosquito Repellent सुविधा के साथ लांच किया LG K7i

0

भारतीय मोबाइल कांग्रेस के पहले दिन, LG ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन K7i लांच किया है, इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की विशेष खूबी है इसकी ‘Mosquito Away’ technology है जो आपके आस-पास से मच्छरों को दूर भगाती है।

इसके अलावा पढ़ें: Asus ZenBook UX430 और VivoBook S15 लैपटॉप हुए भारत में लॉन्च: जानिये इनकी कीमत, विशेषताएं और स्पेसिफिकेशन्स

क्या है LG K7i Mosquito Repellent सुविधा?

पूर्व में, LG ने मच्छरों को दूर भगाने वाले कई उत्पादों जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, टीवी और वॉशिंग मशीन आदि को लॉन्च किया है। इसी क्रम में अब LG ने स्मार्टफोन भी पेश किया है, इस फोन में अल्ट्रासोनिक ध्वनि एमिटर जोड़ा गया है जो दावों के अनुसार फोन के आस पास से मच्छरों को दूर करता है।

चूंकि यह प्रक्रिया अल्ट्रासोनिक ध्वनि तरंगों के द्वारा की जाती है, इसलिए इस प्रक्रिया में कोई विकिरण का खतरा नहीं है। एक बार में, यह मच्छरों को 11 घंटे तक रोक सकता है।

इसके अलावा पढ़ें: ZOPO ने भारत में लॉन्च किये Full Vision Display वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन; सिर्फ 6,999 रुपये में उठा सकेंगे 18:9 स्क्रीन का आनंद

LG K7i के स्पेसिफिकेशन्स

‘मच्छर भगाने’ की सुविधा के अलावा, LG K7i (854 x 480) पिक्सल वाली 5 इंच FWVGA सेल डिस्प्ले के साथ आता है। 1.4 GHz वाले क्वाड-कोर चिपसेट के साथ LG के इस फोन में 1GB LPDDR3 रैम और 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है। फोन में एक समर्पित माइक्रोSD कार्ड स्लॉट है जो मेमोरी को 32GB तक बढ़ा सकता है। इसके अलावा फोन में फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्लैश वाला ही 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 2500 mAh रिमूवेबल बैटरी है और यह एंड्रॉइड 6.0.1 पर चलता है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो, यह 4G LTE, 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b, g, n, Bluetooth 4.1, और Micro-USB का समर्थन करता है। LG K7i Titan और Black दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।

LG K7i मूल्य और उपलब्धता

LG K7i की भारत में कीमत 7,999 रुपये घोषित की गई है और जल्द ही यह देश भर में सभी प्रमुख दुकानों में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा पढ़ें: Panasonic Eluga Ray 500 और Eluga Ray 700 हुए भारत में लांच: जानिये स्पेसिफिकेशन, कीमत और लांच ऑफर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version