Home Uncategorized Indian Mobile World Congress के पहले दिन ही लॉन्च हुए LG K3...

Indian Mobile World Congress के पहले दिन ही लॉन्च हुए LG K3 (2017), K4 (2017); जानिये इन फोनों के बारे में

0

प्रथम भारतीय मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस(Indian Mobile World Congress) के पहले दिन ही, मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन LG K3 (2017) और K4 (2017) पेश किए हैं। ये दोनों फोन LG K8 और LG K10 के संस्करणों में शामिल होंगे, जो कि बजट स्मार्टफोन श्रेणी के स्मार्टफोन हैं। K3 और K4 दोनों ही स्मार्टफोनों को 2017 की शुरुआत में consumer electronics show में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन उस समय LG ने अपने मूल्य निर्धारण और उपलब्धता के विवरण की घोषणा नहीं की थी।

इसके अलावा पढ़ें: 13MP Dual-Rear कैमरा के साथ लांच हुआ 10.or G (Tenor G), जानिए इसकी कीमत और लॉन्च ऑफर

LG K4 (2017) और K3 (2017) की विशेषताएं

LG K4 (2017) 5 इंच की 196 PPI पिक्सेल घनत्व वाली FWVGA (480×854 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। LG ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट दिया है, जिसमें 1GB LPDDR3 रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में एक समर्पित माइक्रोSD कार्ड स्लॉट है जिसके द्वारा स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में फ्रंट और रियर दोनों तरफ 5MP के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 2500mAh रिमूवेबल बैटरी मौजूद है और यह एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमॉलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4G LTE, 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b, g, n, Bluetooth 4.1 और Micro-USB कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है। LG ने K4 को दो रंगों Titan और Black में पेश किया है।

इसके अलावा पढ़ें: एक साल की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आ रहे हैं TECHNO i-Series के स्मार्टफोन; जानिये और क्या ख़ास है इन फोनों में

वहीं दूसरी ओर LG K3 (2017), FWVGA 480×854 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 4.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ आता है। K4 (2017) की तरह इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया गया है। LG का यह फोन 1 GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

फोन में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मौजूद है जिसके माध्यम से मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में LED फ्लैश के साथ 5 MP का रियर कैमरा है साथ ही 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 4G LTE, 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.1, GPS, और Micro-USB आदि फोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में शामिल हैं। LG K3 (2017) में 2100 mAh रिमूवेबल बैटरी दी गयी है और यह Metallic Titan के साथ Pink Gold रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा पढ़ें: Lenovo K8 हुआ भारत में लॉन्च; 5.2 इंच HD डिस्प्ले और 4,000mAh बैटरी के साथ, और क्या है इस फोन में ख़ास? आइये जानें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version