Reliance Jio ने हाल ही में अपना नया 4G फ़ोन JioPhone Prima 2 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन को JioPhone Prima के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है। इस कीपैड फ़ोन में आपको अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। आगे JioPhone Prima 2 की कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
ये पढ़े: Apple Watch Series 10 और AirPods 4 लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स
JioPhone Prima 2 की कीमत
इस फ़ोन को 2799 रूपए की कीमत पर पेश किया गया है, और इसे आप Jiomart, Reliance Digital के साथ साथ Amazon, Flipkart जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट्स से भी खरीद सकते हैं। फ़ोन को Luxe Blue कलर में पेश किया गया है।
JioPhone Prima 2 फीचर्स
इस फोन में 2.4 इंच का QVGA कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन Qualcomm SoC द्वारा संचालित होता है, और इसमें 512 MB RAM के साथ 4GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन KAI OS 2.5.3 पर रन होता है। फ़ोन के फ्रंट में 0.3MP (VGA) कैमरा मिल जाता है, इसके अतिरिक्त बैक पैनल पर एक रियर कैमरा दिया गया है।
फ़ोन 2000mAh बैटरी के साथ आता है, और 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, USB 2.0 जैसे ऑप्शंस दिए गए हैं। ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए इसमें JioPay UPI फीचर मिल जाता है, इसके अतिरिक्त YouTube, Facebook जैसे सोशल मीडिया ऐप्स का उपयोग भी कर सकते हैं। इसमें आपको Google Voice Assistant मिलेगा और JioTV, JioCinema , JioSaavn, JioChat जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
ये पढ़े: iQOO Z9 Turbo+ डिज़ाइन हुई रिवील; ड्यूल कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































