iQOO ने हाल ही में चीन में अपनी iQOO Neo 10 सीरीज को लॉन्च किया है, और जल्द ही कंपनी इस सीरीज को भारत में भी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक भारतीय टिपस्टर द्वारा इस सीरीज के नए मॉडल iQOO Neo 10R की जानकारी सामने आयी है, जिसे भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Oppo Reno 13 Pro BIS लिस्टिंग और TDRA लिस्टिंग पर नजर आया, इस महीने हो सकता है भारत में लॉन्च
iQOO Neo 10R इंडिया लॉन्च और मेमोरी ऑप्शंस की जानकारी
इसकी जानकारी भारतीय टिपस्टर “Abhishek Yadav” द्वारा अपने आधिकारिक X(Twitter) अकाउंट के माध्यम से साझा की गई है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है।
टिपस्टर के अनुसार इस फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 12GB+256GB शामिल होंगे।
फिलहाल इस फोन से संबंधित अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कंपनी ने अपनी Neo सीरीज में R ब्रांडेड मॉडल को शामिल किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसे चीन में लॉन्च हुई सीरीज के किसी एक मॉडल के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है।
कंपनी पहले भी Neo 9 को भारत में Neo 9 Pro के रूप में पेश कर चुकी है। यदि ऐसा होता है, तो हम Neo 10 सीरीज के चीनी वेरिएंट्स से इसके फीचर्स का अंदाजा लगा सकते हैं।
iQOO Neo 10 सीरीज फीचर्स
चीनी वेरिएंट्स के अनुसार इस सीरीज के दोनों ही फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ HDR10+ को सपोर्ट करता है। भारत में ये सीरीज FuntouchOS 15 लेयर के साथ Android 15 पर रन हो सकते हैं।
बेस मॉडल में 4nm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, वहीं प्रो मॉडल 3nm Dimensity 9400 चिपसेट द्वारा संचालित होता है। दोनों ही फोन्स में 6,100mAh की बैटरी दी गई है, और दोनों ही 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
बात करें कैमरा सेटअप की, तो Neo 10 में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं Neo 10 Pro में 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है। दोनों ही फोन्स Bluetooth 5.4 और Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
iQOO Neo 10 सीरीज कीमत
चीन में दोनों ही फोन्स को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत इस प्रकार है:
Neo 10
- 12+256GB – CNY 2399 (लगभग 28,005 रुपए)
- 12+512GB – CNY 2799 ( लगभग 32,675 रुपए)
- 16+256GB – CNY 2599 (लगभग 30,340 रुपए)
- 16+512GB – CNY 3099 (लगभग 36,177 रुपए)
- 16+1TB – CNY 3599 (लगभग 42,014 रुपए)
Neo 10 Pro
- 12+256GB – CNY 3199 (लगभग 37,344 रुपए)
- 12+512GB – CNY 3499 (लगभग 40,846 रुपए)
- 16+256GB – CNY 3399 (लगभग 39,679 रुपए)
- 16+512GB – CNY 3799 (लगभग 44,349 रुपए)
- 16+1TB – CNY 4299 (लगभग 50,185 रुपए)
ये पढ़ें: Snapdragon 8s Elite लॉन्च टाइम लाइन लीक हुई, अगले साल इस फ़ोन में हो सकता है शामिल
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।