Apple इस साल अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने वाला है, जिसका बेसब्री से सभी लोग इंतज़ार कर रहे हैं, हाल ही में कंपनी ने इसके लॉन्च इवेंट की जानकारी साझा की है। यदि आप भी iPhone लवर हैं, और इस इवेंट को देखना चाहते हैं, तो इस लेख में हमनें बताया है, कि iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट कब है, और कैसे देखें? आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट कब है, और कैसे देखें?
हाल ही में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है, कि iPhone 16 लॉन्च इवेंट 9 सितम्बर 2024 को आयोजित किया गया है, जिसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। इस इवेंट का लाइव प्रसारण हम Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV, और कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
ये पढ़े: OnePlus 13 कैमरा, बैटरी, और चार्जिंग डिटेल्स लीक हुए; जल्द होगा लॉन्च
iPhone 16 सीरीज लॉन्च इवेंट से क्या उम्मीद कर सकते हैं?
इसकी जानकारी कंपनी द्वारा साझा नहीं की गयी है, लेकिन कुछ खबरों के अनुसार इस इवेंट में कंपनी iPhone 16 सीरीज के साथ iOS 18 की घोषणा कर सकती है। इस सीरीज में हमें iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max, और 16 Plus मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं, जिनके हाल ही में डमी रेंडर्स लीक हुए थे। इस सीरीज में हमें एक “Action Button” के साथ “Capture Button” भी देखने को मिल सकता है, जो फ़ोन के दायीं ओर दिया जा सकता है। इस Capture Button का उपयोग करके फोटोज क्लिक कोई जा सकते हैं, और वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते है। लीक्स के अनुसार कंपनी इस सीरीज में लगभग 5 फिजिकल बटन तक दे सकती है।
इसके अतिरिक्त कंपनी Apple Watch सीरीज 10, Ultra 3, और SE 3 को भी इस इवेंट में पेश कर सकती है। ये सीरीज 45mm और 49mm इन दो साइज वैरिएंट में पेश की जा सकती है। इसके साथ कंपनी इस लॉन्च इवेंट में AirPods 4 और AirPods Max 2 को भी पेश करने वाली है, जो IPX4 रेटिंग की सुरक्षा के साथ आ सकते हैं। इस इवेंट में हमें Mac Mini M4 की घोषणा सुनने को भी मिल सकती है, जो M4 चिप द्वारा संचालित हो सकता है।
ये पढ़े: OnePlus 10 Pro मदरबोर्ड इशू सामने आया; रिप्लेसमेंट का खर्च 42,000 रूपए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।