Infinix GT 10 Pro 5G रिव्यु: एक किफ़ायती गेमिंग फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Infinix GT 10 Pro 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण

सम्पादक द्वारा रेटिंग: 3.4/5

डिज़ाइन

डिस्प्ले

परफॉरमेंस

बैटरी

कैमरा

Rating: 4 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3.5 out of 5.

Rating: 3 out of 5.

खूबियां

  • नया डिज़ाइन
  • अच्छी परफॉरमेंस
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • ऑडियो जैक
  • ड्यूल स्टीरियो स्पीकर

खामियां

  • सेकेंडरी कैमरा अच्छे नहीं हैं
  • HDR सपोर्ट नहीं
  • केवल 1 एंड्राइड अपडेट मिलेगा

Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro 5G बाज़ार में उतार दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। 20,000 के बजट में गेमिंग फ़ोन चाहने वालों के लिए इसे Dimensity 8050 चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लम्बी बैटरी लाइफ जैसे फीचरों के साथ पेश किया गया है। इतनी कम कीमत पर कंपनी ने इसके साथ गेमिंग एक्सेसरी और ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन जैसी चीज़ों की पेशकश की है। हालांकि पेपर पर स्पेसिफिकेशन काफी आकर्षक हैं, लेकिन फ़ोन को वास्तव में इस्तेमाल करने पर कैसा लगता है, ये आप हमारे इस रिव्यु में जान सकते हैं।

हमने Infinix GT 10 Pro 5G को कई दिन अपने मुख्य फ़ोन के तौर पर इस्तेमाल किया है। कुछ दिन के इस्तेमाल के बाद इसकी परफॉरमेंस, कैमरा और गेमिंग को लेकर आप हमारे अनुभव इस Infinix GT 10 Pro 5G रिव्यु में जान सकते हैं।

सीधा जाएँ..

Infinix GT 10 Pro 5G कीमतें और उपलब्धता

Infinix GT 10 Pro 5G भारत में केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आया है। जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। ICICI और कोटक बैंक के कार्डों द्वारा खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत 17,999 रुपए होगी। फ़ोन को भारत में Cyber Black (काले) और Mirage Silver (सफ़ेद) रंगों में पेश किया गया है।

इस स्मार्टफोन की सेल आज यानि 3 अगस्त से ही शुरू होगी।

Infinix GT 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

मॉडल Infinix GT 10 Pro 5G
सॉफ्टवेयर Android 13 + XOS 13.1
डिस्प्ले 6.67-इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले; 120Hz रिफ्रेश रेट; 900 निट्स पीक ब्राइटनेस;
चिपसेट MediaTek Dimensity 8050 6nm चिपसेट
रैम 8GB
स्टोरेज 256GB
रियर कैमरे 50MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 45W
साइज़ 162.66×75.89×8.1 mm
वज़न 187 ग्राम
कनेक्टिविटी 5G SA/NSA, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल बैंड WiFi 6, GPS, USB टाइप-सी ऑडियो, टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि।

Infinix GT 10 Pro 5G रिव्यु: अनबॉक्सिंग

Infinix GT 10 Pro 5G के पहले 5,000 ग्राहकों को ये फ़ोन एक स्पेशल एडिशन बॉक्स के साथ मिलेगा। इसमें फ़ोन के बॉक्स के साथ आपको एक बॉक्स और मिलेगा जिसमें गेमिंग एक्सेसरी हैं। ये पूरा सेट एक काले रंग के बॉक्स में आता है। इसमें अंदर काले रंग के दो अलग अलग बॉक्स हैं, जिनमें एक गेमिंग एक्सेसरी का है और दूसरा फ़ोन का। 

गेमिंग अक्सेसरी बॉक्स की बात करें तो, इसमें दो शोल्डर ट्रिगर और अंगूठों के लिए दस्ताने हैं, जो गेमिंग के दौरान काम आएंगे। इसके अलावा एक काले रंग का केस या छोटा बॉक्स है, जिसमें आप इस गेमिंग एक्सेसरी को कहीं भी अपने साथ लेकर चल सकते हैं। साथ ही यहां एक गाइड भी दी गयी है, जिससे आप इन ट्रिग्गरों को गेम के दौरान कैसे इस्तेमाल करते हैं, वो दिया गया है। 

वहीँ दूसरे बॉक्स में फ़ोन के अलावा 45W का चार्जर, फ़ोन का कवर, स्क्रीन के लिए प्रोटेक्टेड फिल्म, नारंगी रंग की USB टाइप-सी केबल, सिम इजेक्टर और क्विक गाइड इत्यादि हैं। 

  • Infinix GT 10 Pro 5G फ़ोन
  • 45W अडैप्टर
  • टाइप-सी केबल
  • स्क्रीन के लिए प्रोटेक्टेड फिल्म
  • क्विक गाइड
  • सेफ्टी गाइड
  • TPU कवर
  • गेमिंग ट्रिगर
  • अंगूठों के लिए दस्ताने

एक और अनोखी चीज़ ये है कि इस फ़ोन के बॉक्स को आप बूम बॉक्स या स्पीकर हब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फ़ोन के साथ कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी गाइड भी फ़ोन के केस के बॉक्स पर दी गयी है। आप तस्वीर में ऊपर झलक देख सकते हैं।

Infinix GT 10 Pro 5G रिव्यु: डिज़ाइन

Infinix GT 10 Pro को जब आप बॉक्स से बाहर निकालते हैं, तो ये थोड़ा थोड़ा Nothing Phone वाले ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन जैसा दिखता है, लेकिन ऐसा है नहीं। फ़ोन में पीछे ग्लास फिनिश है, लेकिन ये पॉलीकार्बोनेट से बना है। आगे की तरफ एक स्क्रीन है और बीच में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। 

रियर पैनल काफी दिलचस्प है। ये पारदर्शी है, लेकिन अंदर की तरफ इसमें कहीं कहीं नारंगी रंग की स्ट्रिप दी गयी हैं और बाकी ये नीले रंग के अलग अलग शेड में नज़र आता है। फ़ोन का रियर कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा है, जिसमें तीन कैमरा कटआउट हैं, जिनमें से दो बड़े और एक छोटा है। इसके अलावा LED लाइट है, जो रिंग की तरह दी गयी है। इस कैमरा मॉड्यूल पर दिखने वाली ऑरेंज रंग की लाइनें, बाकी पैनल के मुकाबले काफी चौड़ी हैं। 

रियर पैनल की बात करते हैं, देखने में ये अच्छा लगता है। इस पर उँगलियों के निशान लगते तो हैं, लेकिन गौर से देखने पर ही ये आपको नज़र आएंगे। हालांकि ये समस्या भी फ़ोन के साथ आये कवर से मिट सकती है। अक्सर हमने देखा है कि फोनों में कैमरा बम्प काफी नज़र आता है, लेकिन Infinix ने इस फ़ोन में ये ना के बराबर है और इसीलिए फ़ोन को कहीं रखने पर ये आराम से बैठ जाता है। 

बैकलाइट (रियर पैनल पर LED स्ट्रिप)

ये स्मार्टफोन कुछ कुछ Nothing के नक़्शे कदम पर ही है और इसमें पारदर्शी डिज़ाइन के साथ रियर पर एलईडी लाइट भी हैं। लेकिन इसमें ये लाइट रियर कैमरा मॉड्यूल पर ही दी गयी है, जिसमें पांच काफी छोटी स्ट्राइप हैं। ये स्ट्राइप चार्जिंग, नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल के लिए, म्युज़िक चलाने के दौरान ब्लिंक करती नज़र आती हैं। लेकिन यहां Nothing के ग्लिफ इंटरफ़ेस जैसा कुछ नहीं है। Infinix के इस फ़ोन में ये लाइट केवल नोटिफिकेशन आते ही या चार्जिंग पर लगाते समय ही ब्लिंक करती है और बंद हो जाती है।  आप नीचे तस्वीर में इसे देख सकते हैं।

हालांकि जब आपको म्युज़िक या गाना चलाते हैं, तो ये गाने के धुन के अनुसार जलती है, जो काफी अच्छा लगता है।

अब इस रियर पैनल से फ़ोन को पलटने पर आपको एक स्क्रीन नज़र आएगी, जो कि 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले है। इसमें बेज़ेल काफी पतले हैं और यहां नीचे वाला बेज़ेल भी बाकियों के बराबर ही है, जबकि अन्य स्मार्टफोनों में अक्सर निचला बेज़ेल थोड़ा मोटा होता है। इसके अलावा स्क्रीन के ऊपर आपको पंच-होल सेल्फी सेंसर मिलता है।  

इसके अलावा दायीं एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। बायीं साइड पर सिम ट्रे स्लॉट है। वहीँ निचले एज पर स्पीकर, टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और ऑडियो जैक दिए गए हैं और ऊपर सेकेंडरी माइक्रोफोन और स्पीकर हैं। 

फ़ोन का डिज़ाइन कुल-मिलाकर आज के चलन के अनुसार है या आप कह सकते हैं कि युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ख़ासतौर से ये फ़ोन गेमर्स के लिए है। फ़ोन का वज़न तो ज्यादा नहीं है (187 ग्राम), लेकिन ये थोड़ा मोटा (8.1mm) है, हालांकि इस कारण ये इसे हाथ में पकड़ने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। 

हमें ये काले रंग में मिला है, आप इसके अलावा इसका सफ़ेद कलर का वैरिएंट भी चुन सकते हैं। 

Infinix GT 10 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

इसमें 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन के लिए LTPS पैनल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यहां 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 900 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस जैसे डिस्प्ले फीचर भी हैं। इसमें आपको 120Hz तक की रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलती है, जिसके साथ स्क्रॉलिंग हो या गेमिंग स्मूथ चलती है। हालांकि कुछ ऐप्स हैं, जो 60Hz पर ही चलेंगी। इसके अलावा रिफ्रेश रेट को आप 120Hz/90Hz/60Hz या ऑटो मोड के बीच में एडजस्ट कर सकते हैं। 

डिस्प्ले के चारों तरफ बेज़ेल काफी पतले हैं, जिनके साथ कोई भी कंटेंट देखने और गेमिंग में और भी मज़ा आता है और ऊपर मौजूद सेल्फी कैमरा भी कोई रुकावट नहीं देता। 

डिस्प्ले के रंगो की बात करूँ तो, मुझे ये काफी बूस्ट किये हुए लगे। हरे, लाल नीले रंगों को देखने पर ये थोड़े चटकीले लगते हैं। डायनामिक रेंज भी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी। किसी दृश्य को देखने में धूप छाया थोड़ी नज़र आती है, लेकिन घनी छाया वाला कुछ एरिया तो कई बार काले रंग में नज़र आते है। 

साथ ही HDR की कमी भी मुख्य यहां काफी खली, हालांकि इस कीमत को देखते हुए, हम इसे एक कमी तो नहीं कहेंगे। लेकिन इसमें Widevine L1 सपोर्ट के साथ आप Netflix, Prime Video जैसी ऐप्स पर एचडी कंटेंट ज़रूर देख सकते हैं।   

डिस्प्ले गेमिंग के लिए तो सही लगती है, लेकिन जिन्हें कंटेंट स्ट्रीमिंग का ज़्यादा शौक है, शायद ये उनकी आँखों के लिए नहीं है। डिस्प्ले की सेटिंग्स में कलर स्टाइल सेटिंग है, जिसमें आप Bright या Original Color में चुन सकते हैं। मैंने इसे Original Color में थोड़ी वार्म साइड पर एडजस्ट करके ही चलाया है, लेकिन तब भी मेरी आँखों को ये एक लम्बे समय के लिए बहुत आरामदायक नहीं लगी। हालांकि गेमिंग के दौरान रंगों के मुझे इतना परेशान नहीं किया। 

Infinix GT 10 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस

Infinix GT 10 Pro को MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। ये फ़ोन इस चिपसेट के साथ के साथ आने वाला भारत का पहला फ़ोन है। इस चिपसेट का प्राइमरी Cortex ARM A78 कोर 3.00 GHz की स्पीड पर क्लॉक है, तीन परफॉरमेंस Cortex A78 कोरों की स्पीड 2.6 GHz पर क्लॉक की गयी है और बाकी चार एफिशिएंसी Cortex A55 कोरों की स्पीड 2.0 GHz है। हमें जो वैरिएंट मिला है, इसमें 8GB की रैम और रैम एक्सपैंशन फ़ीचर के साथ आप स्टोरेज के 8GB स्पेस को भी रैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें 256GB की स्टोरेज है। 

मैंने फ़ोन को काफी समय इस्तेमाल किया है, लम्बे समय तक मल्टीटास्किंग में कई ऐप्स का एक साथ हो या घंटों की कंटेंट स्ट्रीमिंग, फ़ोन स्मूथ चलता है। गेमिंग के दौरान भी मुझे कोई रुकावट नज़र नहीं आयी। मैंने लगभग इस पर 40 मिनट तक CoD मोबाइल गेम खेला, जिसके दौरान कोई लैग नज़र नहीं आया। हालांकि ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट इस दौरान हाई पर सेट थे। 

लेकिन एक कमी यहां पर ये है कि इसे गेमिंग फ़ोन के तौर पर लॉन्च किया गया है, लेकिन इसमें कूलिंग सिस्टम नहीं है। हालांकि मेरी गेमिंग के दौरान ये फ़ोन ज़्यादा गर्म नहीं हुआ, लेकिन फिर भी वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम गेमिंग फ़ोन में आज के समय में अहम फ़ीचर है। 

अब गेमिंग की ही बात कर रहे हैं, तो मैं इसके साथ आये गेमिंग ट्रिग्गरों की परफॉरमेंस के बारे में भी जान लेते हैं। मैंने इन्हें इस्तेमाल करके देखा है। इन्हें फ़ोन के दायीं साइड पर लगाकर आप गेम की सेटिंग्स में जाकर बटनों की सेटिंग इनके साथ कर दीजिये और फिर निशाना लगाने या गोली चलाने जैसी चीज़ों के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। मैंने इनके साथ CoD मोबाइल कुछ देर खेला है और वाकई ट्रिगर काफी अच्छे से अपना काम करते हैं और गेमिंग भी आसान हो जाती है। साथ ही इनकी बटनों की आवाज़ भी काफी अच्छी है। इनके साथ दो छोटे दस्ताने भी हैं, लेकिन उनसे अनुभव में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला। हालांकि अगर गर्मी के समय में आपके हाथों में पसीना आता है, तो शायद से गेमिंग में आपके काम आ सकते हैं।   

हमने इस पर बेंचमार्किंग टेस्टिंग भी की है, जिसके नतीजे आप नीचे देख सकते हैं –

Infinix GT 10 Pro 5G में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर XOS 13 स्किन मिलती है। मैंने काफी समय बाद इसे इस्तेमाल किया है और ये इस्तेमाल करने में काफी आसान लगी। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कोई ब्लोटवेयर नहीं है, जबकि इस कीमत पर उपलब्ध अन्य सभी फोनों में ये मिलता ही है। 

इसके अलावा कुछ चीज़ें यहां पर अलग है, जैसे बाएं से दाएं तरफ स्वाइप करने में अन्य फोनों में गूगल डिस्कवर नज़र आता है, इसमें ये रीसेंट ऐप्स, स्टेप काउंट, स्क्रीन टाइम, इत्यादि दिखाता है। इसके अलावा इससे स्क्रीनशॉट लेना भी काफी आसान है। इसमें ऊपर से नीचे की तरफ तीन उँगलियों से स्वाइप करते ही, स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जाता है। फ़ोन का इंटरफ़ेस काफी आसान और अच्छा है। 

लेकिन कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ केवल एक एंड्राइड अपडेट और 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा ही कर रही है, जबकि अब कई कंपनियां 3 साल तक एंड्राइड अपडेट दे रही हैं। 

Infinix GT 10 Pro रिव्यु: कैमरा

Infinix GT 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फ़ोन में प्राइमरी कैमरा 108MP का है, जो PDAF, 6p लेंस, 1.75 अपर्चर के साथ आता है। इसके 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। 

प्राइमरी 108MP का कैमरा अच्छी रौशनी में अच्छी डिटेल कैद करता है। ये AI कैमरा है, और डिफ़ॉल्ट में AI के साथ ही तस्वीरें लेता है। इन तस्वीरों में रंग थोड़े बूस्ट हुए नज़र आते हैं, हालांकि जब AI ऑफ करके फोटो लेते हैं, तो रंग प्राकृतिक दिखते हैं। इन सभी फोटो में डायनामिक रेंज भी संतोषजनक है और रंग भी अच्छे नज़र आ रहे हैं। आप नीचे दोनों तस्वीरों में देख सकते हैं कि AI के साथ ये कैमरा रंगों को कितना बूस्ट कर देता है। इसमें AI वाली तस्वीर में आसमान और पेड़ दोनों का रंग थोड़ा गहरा (डार्क) हो गया है।

रात के समय में भी तस्वीरें अच्छी हैं, हालांकि दिन के मुकाबले में यहां डिटेल थोड़ी कम हुई है, लेकिन कीमत के अनुसार, ये फिर भी अच्छी हैं और यहां Super Night मोड भी है, जिसके साथ ये थोड़ी और बेहतर हो जाती हैं। 

वहीँ इसके बाकी 2MP के डेप्थ और 2MP के मैक्रो सेंसर से बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं। 

सेल्फी के लिए यहां Infinix ने 32MP का कैमरा दिया है। मुझे इससे बहुत ज़्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन इसकी तस्वीरें वाकई में अच्छी आयीं हैं। इसमें रंग बिलकुल नेचुरल रहा और इसने सेल्फी में चेहरे को ब्यूटीफाई भी नहीं किया। पोर्ट्रेट मोड में भी डिटेल काफी अच्छे से आयीं हैं, सब्जेक्ट पर फोकस करके, बाकी बैकग्राउंड में ब्लर इफ़ेक्ट भी अच्छा है। 

Infinix GT 10 Pro रिव्यु: बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो आपको 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। फ़ोन के साथ ही आपको इसे चार्ज करने के लिए 45W का चार्जर और एक USB टाइप-सी केबल दी गयी है। बैटरी बैकअप अच्छा है, एक दिन तो आराम से चलता है। मैंने फ़ोन पर सारे काम किये, मेल भेजना, फोटो लेना, कंटेंट स्ट्रीमिंग, बेंचमार्क टेस्टिंग, जिसके बाद ये एक दिन आराम से चला, लेकिन शाम को इसे चार्जिंग में लगाना पड़ा। 

मैंने गेमिंग भी की और 20 मिनट की गेमिंग के बाद इसमें केवल 6% बैटरी कम हुई। 

चार्जिंग की बात करें तो, फ़ोन के 45W चार्जर से भी इसे 0 से 100% चार्ज होने में लगभग 1 घंटे का समय लग जाता है। 

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Infinix GT 10 Pro खरीदना चाहिए ?

Infinix GT 10 Pro को कंपनी ने उन लोगों के लिए बनाया है, जो किफ़ायती दाम में एक गेमिंग फ़ोन चाहते हैं। यहां फ़ोन को Nothing जैसा डिज़ाइन देने की कोशिश की गयी है, हालांकि ये बिलकुल वैसा नहीं है। लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए, कि नया Nothing Phone एक फ्लैगशिप फ़ोन है, और ये आपको 20,000 रुपए से भी कम में मिल रहा है, वो भी गेमिंग अक्सेसरीज़ के साथ। फ़ोन देखने में अच्छा है और युवा पीढ़ी के गेमर्स को पसंद भी आएगा। इसमें AMOLED स्क्रीन है, और Dimensity 8050 चिपसेट है, जिसके साथ परफॉरमेंस भी अच्छी मिलती है। फ़ोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है, जो आपको लम्बे गेमिंग सेशन के दौरान बैटरी की चिंता नहीं होने देता। हालांकि कैमरा यहां बहुत ख़ास नहीं है और साथ ही कंपनी केवल 1 एंड्राइड अपडेट ऑफर कर रही है, हालांकि इसके साथ भी आपका फ़ोन दो साल तक तो अपडेटेड रहेगा ही। 

अगर कैमरा और एक आरामदायक डिस्प्ले आपकी प्राथमिकता नहीं है, और कम बजट में एक गेमिंग फ़ोन चाहते हैं, तो Infinix GT 10 Pro को चुन सकते हैं।

क्यों खरीदें ?

  • नया डिज़ाइन
  • अच्छी परफॉरमेंस
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • ऑडियो जैक
  • ड्यूल स्टीरियो स्पीकर

क्यों ना खरीदें ?

  • सेकेंडरी कैमरा अच्छे नहीं हैं
  • HDR सपोर्ट नहीं
  • केवल 1 एंड्राइड अपडेट मिलेगा
Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

ImageInfinix Hot S3X Review in Hindi | Infinix Hot S3X का हिंदी में रिव्यु

Infinix Hot S3X अभी हाल ही में ऑफलाइन मार्किट में लांच किया गया एक किफायती कीमत वला स्मार्टफोन है। Hot S3X में आपको नौच डिस्प्ले, आकर्षक डिजाईन, नया AI आधारित सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गयी है। (Infinix Hot S3X review Read in English) लेकिन डिवाइस का दैनिक उपयोग में एक्सपीरियंस कैसा है? …

ImageInfinix S5 Pro रिव्यु

पॉप-अप कैमरा के साथ पिछले साल काफी स्मार्टफोन देखने को मिले थे जिसके बाद यह लगने लगा की अब नौच की जगह पर आपको आराम से फुल व्यू डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। पर पंच-होल डिस्प्ले और अलग-अलग नौच साइज़ कटआउट की वजह से पॉप-अप कैमरा सेटअप ज्यादा लोकप्रिय साबित नहीं हो पाया। (Infinix …

ImageTecno Pova 5 Pro 5G रिव्यु: एक किफ़ायती गेमिंग फ़ोन

Tecno Pova 5 Pro 5G रिव्यु का संक्षिप्त विवरण संपादक द्वारा रेटिंग: 3.8/5 डिज़ाइन डिस्प्ले सॉफ्टवेयर परफॉरमेंस बैटरी कैमरा Pros Cons Tecno की Pova सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन Pova 5 Pro 5G and Pova 5 5G आये हैं। इनमें से Pro मॉडल पर हमें हाथ आज़माने का मौका मिला, जिसमें कंपनी ने मात्र 15,000 …

Imageजल्द लॉन्च हो सकता है Realme C65 5G, 10,000 रूपए में मिल सकते है ये फीचर्स

Realme अपनी C सीरीज में एक और नया फ़ोन लॉन्च कर सकता है। Realme C65 4G की सफलता के बाद कंपनी भारतीय बाजार में उसका 5G वर्जन Realme C65 5G लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फ़ोन को 10,000 से कम कीमत पर पेश करेगी और कंपनी के अनुसार ये सबसे अच्छा एंट्री लेवल 5G …

Discuss

Be the first to leave a comment.