Vivo की सब-ब्रैंड iQOO ने आज अपने कहे अनुसार भारत में iQOO 11 सीरीज़ के बेस मॉडल iQOO 11 5G को लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने यहां Pro वैरिएंट को भारतीय बाज़ार में नहीं उतारा है। ये फ़ोन भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में बाकी फ़ीचर जैसे LTPO 4.0 डिस्प्ले, 144HZ रिफ्रेश रेट और 120W फ़ास्ट चार्जिंग भी इसे और बेहतर फ्लैगशिप फ़ोन बनाते हैं, जो Xiaomi 13 सीरीज़ और OnePlus 11 ऐसे स्मार्टफोनों को टक्कर देगा। आइये इसके अन्य फीचरों और कीमतों के बारे में जानते हैं।
ये पढ़ें: iQOO 11 सीरीज़ और iQOO Neo 7 SE पावरफुल प्रोसेसरों के साथ हुए लॉन्च
iQOO 11 5G कीमतें और उपलब्धता
iQOO 11 5G भारत में 2 स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा और फ़ोन की सेल 13 जनवरी 2023 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीँ Amazon Prime मेम्बरों के लिए 1 दिन का अर्ली एक्सेस है और वो फ़ोन को 12 जनवरी को ही खरीद पाएंगे।
- 8GB+256GB – 59,999 रूपए।
- 16+256GB – 64,999 रूपए।
इस स्मार्टफोन को HDFC और ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्डों द्वारा खरीदने पर 5000 रूपए की छूट मिलेगी। साथ ही पर 4000 रूपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी है, जिनके साथ ये फ़ोन आपको 51,000 रूपए की शुरूआती कीमत पर मिलेगा।
ये पढ़ें: 2023 जनवरी में आने वाले स्मार्टफोन्स
Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाले पहले फ़ोन iQOO 11 5G के स्पेसिफिकेशन
iQOO 11 5G भारत में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला फ़ोन है। ये चिपसेट 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें 16GB तक की LPDDR5x RAM और 256GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगी। इस हैंडसेट में 6.78-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स ब्राइटनेस और XDR इंजन के साथ आएगी।
iQOO 11 5G के कैमरा की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर सेंसर हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS, Samsung GN5 सेंसर के साथ, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ और 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस f/2.46 अपर्चर के साथ शामिल हैं। सामने की तरफ स्क्रीन में ऊपर बीचों-बीच 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर भी दिया गया है। यहां भी Vivo ने बेहतरीन कैमरे का अनुभव देने के लिए Vivo V2 इमेजिंग चिप का इस्तेमाल किया है।
इसके अलावा इस फ्लैगशिप डिवाइस में आप लेटेस्ट Android 13 का आनंद ले सकेंगे, जिस पर FunTouch OS 13 स्किन भी मौजूद है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी, यानि कुछ ही मिनटों में ये बैटरी चार्ज हो जाएगी और पूरा दिन चलेगी। अन्य कनेक्टिविटी फीचरों में 5G LTE, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-सी पोर्ट, टाइप-सी ऑडियो, ड्यूल सिम स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि शामिल हैं।