Home Uncategorized Huawei को Foldable Display Phone का पेटेंट हुआ प्राप्त; हो सकता है...

Huawei को Foldable Display Phone का पेटेंट हुआ प्राप्त; हो सकता है इस साल लांच

0

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देने के बाद, हुवावे अब अपने नए फोल्ड होने वाले टेबलेट-सह-स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। चीनी स्मार्टफोन मेकर के फोल्ड होने वाली डिस्प्ले फोन के पेटेंट प्राप्त करने की रिपोर्ट सामने आ रही है जो अन-फोल्ड होने पर टेबलेट बन जायेगा। (Read in English)

डच साईट LetGoDigital के अनुसार, कंपनी द्वारा 19 सितम्बर, 2017 को पेटेंट फाइल किया गया था लेकिन यह World Intellectual Property Orgnization (WIPO) वेबसाइट के द्वारा हाल ही में पब्लिश किया गया है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक

हुवावे सीईओ, Richard Yu द्वारा किये गये कमेंट की “कंपनी फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन के ‘वर्किंग सैंपल’ पर काम कर रही है”। इस कमेंट के बाद ही कंपनी के पेटेंट की जानकारी सामने आई है। उन्होंने आगे कहा था की प्रोजेक्ट अभी भी डेवलपमेंट प्रोसेस में है जिसके डिजाईन और फ्लेक्सिबल डिस्प्ले में थोडा-सा सुधार की जरुरत है उसके बाद ही यह मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो पायेगा।

पेटेंट के अनुसार, हुवावे के फोल्ड होने वाले फ़ोन में 2 डिस्प्ले दी जा सकती है जो बीच में से मुड सकेंगी। डिवाइस का मैकेनिज्म ZTE के Axon M की तरह ही होगा लेकिन हुवावे का यह फोन डबल डिस्प्ले को सपोर्ट नहीं करेगा। इसमें सिंगल डिस्प्ले दिया जायेगा जो पूरा खुलने पर एक टेबलेट जितना बड़ा हो जायेगा। डिवाइस के बारे में अभी कोई और जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़िए: 7 बेस्ट अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन

कंपनी द्वारा जितनी तेज़ी से इस दिशा में काम कर रही है, उसके बाद प्राप्त रिपोर्ट यही सम्भावना प्रकट करती है की यह डिवाइस 2018 के अंत तक बाज़ार में उपलब्ध हो सकता है।

मुड़ने वाले फोन पर और कौन-सी कम्पनियाँ काम कर रही है?

हुवावे अकेली नहीं है जो इस तरह के फोन पर काम कर रही है। बड़े ब्रांड जैसे एप्पल, सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट भी अपने-अपने फोल्ड होने वाले फ़ोनों पर काम कर रही है और उम्मीद है की हमको यह डिवाइसें जल्द ही देखने को मिल सकती है।

सैमसंग का फोल्ड होने वाला फोन गैलेक्सी Y शायद 2019 में पेश हो सकता है। दूसरी तरफ एप्पल भी इसी तरह के फोन पर काम किया जा रहा है जो खोले जाने पर टेबलेट जितना साइज़ प्राप्त कर सकता है, इस डिवाइस का लांच साल 2020 में आपेक्षित है। इनके अलावा माइक्रोमैक्स के द्वारा भी इस साल के अंत तक फोल्ड-सरफेस वाला फोन लांच कर सकता है।

Best 8 Qualcomm Snapdragon 660 phones you can buy

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version