Home Uncategorized 6GB रैम, स्नैपड्रगन 835 के साथ HTC U11+ हुआ लांच: जाने कीमत...

6GB रैम, स्नैपड्रगन 835 के साथ HTC U11+ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

एचटीसी ने भारत में अपना काफी पावरफुल स्मार्टफोन U11 प्लस लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की पिछले साल नवंबर में कंपनी ने यह स्मार्टफोन अंतराष्ट्रीय बाजार में लांच कर दिया था। इस 6GB रैम और 6-इंच की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन की कीमत 56,990 रुपए रखी गयी है जो बुधवार से बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।(Read in English)

कंपनी का दावा है कि फोन आसानी से उपयोगकर्ता के हाथ में आ जाएगा और बड़ी स्क्रीन के दम पर वीडियो देखने और गेम खेलने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़े: Infinix Hot S3,18:9 Display, 20MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ भारत में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

HTC U11+ की विशेषताएँ

फ़ोन में आपको 6-इंच की QHD+ (2880×1440) सुपर एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जो गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन से युक्त है। इसके अतिरिक्त, यह एज लॉन्चर के साथ आता है, जो आपको एक ही हाथ से सूचनाओं और सभी ऐप्स का उपयोग करने में सहायता करता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो फ़ोन में आपको 64-बिट ओक्टा-कोर स्नैपड्रगन 835 के साथ-साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ दिया गया है, जिसको माइक्रोSD कार्ड द्वारा बढा सकते है।

यह भी पढ़े: Vivo V7+का विशेष वेलेंटाइन-डे संस्करण हुआ लांच: जाने कीमत और सुविधाएँ

फोटोग्राफी के लिए फोन में, 12MP अल्ट्रापिक्सेल वाला रियर कैमरा दिया गया है तो वही आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा शक्तिशाली एचडीआर बूस्ट और नॉइस-रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। फ़ोन की अन्य सुविधाओं में ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस, एचटीसी बूम साउंड स्पीकर्स और 3930mAh की क्विक-चार्ज सपोर्ट बैटरी शामिल है।

HTC U11+ की कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस आपको विशेष रूप से सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 7 फरवरी से मिलेगी जहाँ इसकी कीमत 56,990 रुपए तय की गयी है तथा ये फ़ोन सिल्वर कलर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। एचटीसी के अनुसार उपयोगकर्ता जल्द ही सिरेमिक ब्लैक रंग भी फ़ोन को खरीद सकते हैं।

HTC U11 + का विवरण

मॉडल HTC U11 Plus
डिस्प्ले 6-इंच (2880×1440) QHD+ Super LCD Display, Gorilla Glass 5
प्रोसेसर ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 835 प्रोसेसर
रैम 6GB
आंतरिक स्टोरेज 128GB (मेमोरी कार्ड द्वारा बढ़ाई जा सकती है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 (HTC Sence)
प्राथमिक कैमरा 12MP कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 8MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 3,930mAh, qucik charge 3.0
अन्य ड्यूल सिम (नैनो +नैनो ), 4G VoLTE,IP68 water and dust resistant, Wi-Fi, GPS, Bluetooth, Finger print sensor, OTG
प्राइस 56,990 रुपए

 

8 Best Phones Under Rs 40,000 That You Can Buy Today

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version