Find My device सेटअप कैसे करें: अक्सर हम हमारे फोन को इधर उधर रख के भूल जाते हैं और कई बार तो ऐसा भी होता है कि या तो हमारा फोन कहीं गिर जाता है, या चोरी हो जाता है, लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा, कि Google ने सभी एंड्रॉयड फोन्स में ऐसा फीचर दिया है, जिससे हम आसानी से हमारे फोन को ढूंढ सकते हैं। में बात कर रहा हूं Find My device के बारे में। आगे विस्तार से जानते हैं कि ये क्या है, और Find My device का उपयोग कैसे किया जाता है।
Find My device google का एक ऐसा फीचर है, जो फोन में लॉगिन ईमेल के माध्यम से हमारे फोन की लाइव लोकेशन बताने में सहायता करता है, इसके अतिरिक्त इसमें कई और ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिनके बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
ये पढ़े: जानें आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिव हैं, कैसे चेक करें; नहीं तो हो सकती है जेल
Find My device सेटअप कैसे करें
- इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में एक gmail account से लॉगिन करें।
- इसके बाद फोन की क्विक मेनू शटर को डाउन करें, और फोन की लोकेशन को ऑन करें।
- अब फोन की सेटिंग्स में जाएं, और यहां “Google” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Find My Device” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Use Find My Device” के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें।
Find My device का उपयोग कैसे करें
यदि आपका फोन गुम हो जाता है, तो आप इस फीचर का उपयोग करके अपने फोन का पता लगा सकते हैं। इसके अतिरिक्त और भी ऑप्शन हैं, जिनसे डिवाइस का पता लगाया जा सकता है।
- इसके लिए सबसे पहले किसी भी अन्य डिवाइस ( फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर) में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।
- अब Find My Device की वेबसाइट पर जाएं, और अपने उस ईमेल से लॉगिन करें, जो आपके गुम हुए फोन में लॉगिन था।
- लॉगिन करने पर उस ईमेल से लॉगिन सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी, इसमें से अपने लॉस्ट डिवाइस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर उस फोन की लोकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
इसके अलावा आप और भी ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं, जैसे –
Play Sound – यदि आपने आपका फोन घर में ही कही रख दिया है, और फोन साइलेंट है, तो आप “Play Sound” का उपयोग कर सकते हैं। इससे फोन साइलेंट होने पर भी रिंग करने लगेगा।
Secure Device – यदि आपका फोन कहीं गिर गया है, और आप चाहते हैं, कि कोई आपके फोन में सेव डेटा का उपयोग न करें, तो आप अपने दूसरे डिवाइस से गुम हुए फोन को लॉक कर सकते हैं। इससे आपके फोन में लोक लग जाएगा, और आपका गूगल अकाउंट भी लॉगआउट हो जायेगा, स्क्रीन पर बस कॉन्टेक्ट इनफॉर्मेशन दिखेगी।
Factory Reset Device – यदि आप चाहते हैं, कि आपके फोन का डेटा कोई एक्सेस नहीं करें, तो इसके लिए आप इस ऑप्शन का भी उपयोग कर सकते हैं, इसके माध्यम से आप किसी भी लोकेशन से अपने गुम हुए फोन का पूरा डेटा डिलीट कर सकते हैं।
ये पढ़े: Google Photos से फोटोज को iCloud में कैसे मूव करें?(2 आसान स्टेप्स में)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।