पहले के समय में हम किसी को भी Whatsapp या Instagram पर मैसेज करते थे, तो मैसेज करने के बाद उस मैसेज को डिलीट नहीं किया जा सकता था, लेकिन बाद में Instagram पर मैसेज को अनसेंड करने और Whatsapp पर मैसेज डिलीट फॉर ऑल का ऑप्शन आ गया। इन फीचर्स के आने की वजह से अब कोई भी हमें मैसेज सेंड करके अनसेंड या डिलीट फॉर आल करें, तो पता नहीं चलता है, कि सामने वाले ने क्या मैसेज किया है। इस लेख में हम आपको बताएँगे, कि डिलीट किए गए WhatsApp और Instagram मैसेज को कैसे रिकवर करें? जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से।
डिलीट किए गए WhatsApp और Instagram मैसेज को कैसे रिकवर करें?
इस लेख में आगे हम आपको WhatsApp और Instagram मैसेज रिकवर करने के दो तरीके बताएँगे, जिसमें Notification History ऑन करने और WAMR App का तरीका शामिल है। जानते हैं इन दोनों तरीकों के बारे में स्टेप वाइज।
ये पढ़े: Mobile से डिलीट हुए कॉन्टैक्ट नंबर कैसे रिकवर करें? (सबसे आसान तरीका)
एंड्राइड फ़ोन में Notification History कैसे ऑन करें
सभी फ़ोन में ये तरीका एक समान होता है, लेकिन फंक्शन्स के नाम ऊपर नीचे हो सकते हैं, नीचे हमनें Realme फ़ोन के माध्यम से Notification History चालू करने का तरीका बताया है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाएं।
- थोड़ा स्क्रोल करने पर यहाँ “Notification & status bar” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, यहाँ “More settings” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Notification history” का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें, और “Notification history” के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें।
इतना करने पर आपके फ़ोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन हो जाएगी, और जब भी कोई आपको Instagram या Whatsapp पर मैसेज करेगा, तो मैसेज डिलीट करने पर भी आप “Notification history” के सेक्शन में आकर उस मैसेज को पढ़ सकते हैं।
ये पढ़े: Instagram पर close friends के साथ post कैसे शेयर करें
WAMR App का उपयोग कैसे करें
यदि आपके फ़ोन में “Notification history” का फीचर न हो, तो आप इस ऐप का उपयोग करके भी डिलीट किये गए मैसेज को देख सकते हैं। इसके लिए नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले फ़ोन में “Play store” ओपन करें, और WAMR App डाउनलोड करें।
- अब app को ओपन करें, और “Accept” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर “Enable” के ऑप्शन पर क्लिक करें, सेटिंग्स ओपन होगी, यहाँ “Allow notification access” के सामने बने टॉगल बटन को ऑन करें। एक पॉपअप खुलेगा, यहाँ फिर “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वापस app में आये और “GRANT PERMISSION” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर नीचे दाहिनी ओर बने एरो के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब जिस app की नोटिफिकेशन हिस्ट्री को सेव करना चाहते हैं, उसके सामने बने बॉक्स को टिक करें और नीचे बने “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप फाइल मैनेजर में आजायेंगे, यहाँ नीचे बने “USE THIS FOLDER” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर एक पॉपअप खुलेगा, इसमें “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब वापस नीचे दाहिनी ओर बने एरो के आइकॉन पर दो बार क्लिक करें, और फिर राइट के आइकॉन पर क्लिक करें।
ये पढ़े: Whatsapp web पर स्क्रीन लॉक कैसे लगाएं; सबसे सही तरीका
इतना करने पर इस ऐप में नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन हो जाएगी और जब भी आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री देखना हो किसी भी ऐप की तो इस ऐप को ओपन करके देख सकते हैं। आपको बता दें, कि ये दोनों तरीकें तभी काम करेंगे जब आपके फ़ोन का इंटरनेट ऑन रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।