हमें अपने फोन के IMEI Number की जानकारी होना चहिए क्योंकि फोन बेचते समय या चोरी होने पर हमें इसकी आवश्यकता पड़ती है। यदि आपको भी अपने फोन के IMEI Number की जानकारी नहीं है, तो इस लेख में हमनें बताया है, कि फ़ोन का IMEI Number कैसे चेक करें? इन सभी तरीकों का उपयोग करके आप अपने फ़ोन का IMEI Number पता कर सकते हैं।
फ़ोन का IMEI Number कैसे चेक करें?
फोन के IMEI Number को चेक करने के कई तरीके हैं, उन सभी तरीकों के बारे में हमनें नीचे बताया है।
USSD से IMEI Number चेक करने का तरीका
IMEI पता करने का ये सबसे आसान तरीका है इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में डायलर ओपन करें।
- अब डायलर में *#06# डायल करें।
- डायल करने पर आपके फोन में एक पॉपअप ओपन होगा, इसमें आपके फोन का IMEI Number लिखा होगा।
सेटिंग्स के माध्यम से IMEI Number चेक करने का तरीका
- आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर भी IMEI Number पता कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फोन में “Settings” ओपन करें।
- अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर “About Device” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- यहां “Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर आपको अपने दोनों sim के IMEI Number यहां दिख जाएंगे।
ये पढ़ें: Phone और Laptop/PC पर Facebook video Download कैसे करें?
Find my device से IMEI Number चेक करने का तरीका
यदि आपके पास अपना फोन नही है, तो भी आप अपने फोन के IMEI Number का पता कर सकते हैं, इसके लिए आपके फोन का इंटरनेट ऑन होना चाहिए। बाकी नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना IMEI Number पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले किसी भी अन्य फोन या लैपटॉप में उस ईमेल से लॉगिन करें, जिस से आपने अपने फोन में लॉगिन किया है।
- अब “Find my device” वेबसाइट पर जाएं, और उस ईमेल को सिलेक्ट करें।
- यहां पर वो सभी फोन दिखेंगे, जो उस ईमेल से कनेक्ट हैं।
- अब उस फोन को सिलेक्ट करें, जिसका IMEI Number पता करना चाहते हैं।
- यहां बायीं ओर ऊपर की तरफ सेटिंग्स का आइकॉन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर आपको उस फोन का IMEI Number पता चल जाएगा।
बिना फोन के IMEI number चेक करने का तरीका
यदि आपके पास अपना फोन नही है, और न ही उस फोन का इन्टरनेट कनेक्शन ऑन है, ऐसे में आप फोन के बॉक्स से भी IMEI number का पता कर सकते हैं, सभी बॉक्स के पीछे उनके IMEI Number की जानकारी लिखी होती हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमनें बताया है, कि फ़ोन का IMEI Number कैसे चेक करें? इसके लिए सभी आसान तरीके बताए गए हैं, जिनका उपयोग करके आप अपने फोन का IMEI Number पता कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।