इस भीड़भाड़ वाली दुनिया में आजकल हर दूसरा इंसान कामों को आसान बनाने के लिए डिजिटल तरीकें अपना रहा है, ऐसे में जब आप आसानी से अपने फ़ोन से ही ट्रैन की डिजिटल टिकट बुक कर सकते हैं तो ट्रैन की टिकट्स बुक करने के लिए घंटों लाइन में क्यों खड़ा होना। इसके लिए UTS app का उपयोग किया जाता है। यदि आप भी इस ऐप की सहायता से टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इस लेख में मैंने बताया है, कि UTS app से ट्रैन की टिकट कैसे बुक करें? आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
UTS app क्या है?
ये एक बहुत ही शानदार ऐप है, जिसकी साहयता से लोग लोकल ट्रैन और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। इस ऐप को लोगों की परेशानी को कम करने के लिए पेश किया गया है, ताकि लोग देर तक लाइन में न खड़े रहें और ट्रैन छूटने की वजह से जो घटनाएं होती हैं, उन्हें कम किया जा सके। इस ऐप की सहायता से आप सिर्फ 200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए ही टिकट बुक कर सकते है। ये ऐप खास उन लोगों के लिए है, जिन्हें रोज काम की वजह से ट्रैन का सफर करना पड़ता है।
ये पढ़े: हम Instagram पर ब्लॉक है कैसे पता करें(7 आसान तरीकें)
Paperless और Paper Tickets में क्या अंतर है?
इस ऐप का उपयोग करते समय आपको “Book & Travel (Paperless)” और “Book & Print (Paper)” ये दो ऑप्शंस दिखेंगे। इनमें से पहला ऑप्शन तब चुना जाता है जब आप उस रेलवे स्टेशन पर मौजूद हो, जहां से आपको सफर तय करना है, और दुसरे ऑप्शन को तब चुना जाता है, जब आप अपने घर या किसी भी अन्य जगह से टिकट बुक कर रहे हो। इस ऐप से टिकट का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है, पहला ऑप्शन पेपरलेस टिकट के लिए है, जिसे आप अपने ऐप में खोल के दिखा सकते हैं, और दुसरे ऑप्शन में आपको टिकट का प्रिंटआउट निकलवाना होगा। ऐप लोकेशन एक्सेस की सहायता से आपकी लोकेशन की जाँच करता है, कि आप रेलवे स्टेशन पर हैं या नहीं।
UTS app से ट्रैन की टिकट कैसे बुक करें?
- सबसे पहले फ़ोन में Play Store ओपन करें, और “UTS app” को डाउनलोड करें।
- अब ऐप ओपन करें, और दायीं और ऊपर की तरफ बनें तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- एक मेनू खुलेगा, यहाँ “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और सभी जानकारी भरने के बाद ऐप में लॉगिन करें।
- अब होम पेज पर आएं, यहाँ दो ऑप्शन दिखेंगे, यदि आप रेलवे स्टेशन पर हैं, तो “Book & Travel (Paperless)” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और यदि आप कही ओर या घर से बुकिंग कर रहे है, तो “Book & Print (Paper)” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Get Fare” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कितने लोग ट्रेवल करेंगे, उनमें कितने बच्चे होंगे, ट्रैन टाइप, पेमेंट मोड ये सब सिलेक्ट करने के बाद “Book Ticket” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब जितना भी पेमेंट हुआ है, उसका भुगतान करें, इतना करने पर आपकी ट्रैन की टिकट बुक हो जाएगी। जिसे आप अपने ऐप में देख सकते हैं।
UTS app से प्लेटफॉर्म टिकट कैसे बुक करें?
- इसके लिए भी सबसे पहले अपने फ़ोन में इस ऐप को ओपन करें।
- अब ऊपर मेनू में “Platform Ticket” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना स्टेशन सिलेक्ट करें, और कितने लोगों के लिए प्लेटफार्म टिकट चाहिए चुनने के बाद पेमेंट मोड चुनें।
- इसके बाद भुगतान करने पर आपकी प्लेटफार्म टिकट बुक हो जायेगी।
यदि आप टिकट बुक करने के बाद अपनी बुक की हुई सभी टिकट्स देखना चाहते हैं, तो ऐप को ओपन करने के बाद “Show Ticket” के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको बुक की गयी सभी टिकट्स मिल जाएगी। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा, कि आसानी से UTS app से ट्रैन की टिकट कैसे बुक करें?, अब आपको टिकट के लिए लाइन में धक्के खाने की आवश्यकता नहीं होगी।
ये पढ़े: एक iPhone से दूसरे iPhone में eSIM ट्रांसफर कैसे करें?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।