अब आपको ट्रैन टिकट बुक करने के लिए हर समय रेलवे स्टेशन भागने की ज़रुरत नहीं पड़ती। ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के अब कई विकल्प हैं, लेकिन अगर आपका ये जानना हो कि ट्रेन में खाली सीट कौन कौन सी हैं तो ? अब इस काम के लिए भी आपको ट्रेन में जाकर टीटी से पूछने की ज़रुरत नहीं है, बल्कि IRCTC की वेबसाइट पर आपको ये आसानी से पता चल चल सकता है। आइये आपको बताते हैं कि घर बैठे किसी भी ट्रेन की खाली सीटों की जानकारी पाने का सबसे आसान तरीका क्या है ?
ये पढ़ें: IRCTC या Paytm ऐप से तत्काल की टिकट कैसे बुक करें
IRCTC वेबसाइट पर कैसे पता करें ट्रैन की खाली सीटों का नंबर
- IRCTC वेबसाइट पर जाएँ और होम पेज पर ही आपको दायीं तरफ ऊपर Book Ticket का बॉक्स दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको इसमें Charts/Vacancy का ऑप्शन नज़र आएगा, इस पर क्लिक करें।
- अब यहां Reservation Chart के ऑप्शन को ढूंढकर उस पर जाएँ।
- अब सामने आये पेज पर ट्रेन नंबर व ट्रेन का नाम डालें और जिस स्टेशन से आप टयात्रा शुरू करेंगे, उसे भरें।
- अब Get Train Chart का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने रिजर्वेशन चार्ट के साथ उन सीटों की जानकारी भी आएगी, जो अब भी ट्रेन में खाली हैं।
ये पढ़ें: इन ऐप्स के साथ बेहद आसानी से प्लान करें अपना अगला ट्रिप
IRCTC ऐप पर ट्रेन की खाली सीटों के बारे में कैसे पता करें

- अपने Android या iOS फ़ोन में सबसे पहले Play Store या Apple Store से IRCTC की ऐप डाउनलोड करें। डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें
- अब ऐप खोलें और उसमें ट्रेन के आइकॉन पर क्लिक करें
- यहां Chart Vacancy ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रेज़र्वेशन चार्ट खुलेगा, इसमें ट्रेन का नाम और जहां से ट्रेन पकड़नी है, वो स्टेशन भरें।
- इसके बाद आपके सामने खाली बर्थ और उनमें खाली सीटें कौन सी हैं, इसकी पूरी जानकारी आ जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।